बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता सीमा कुशवाहा का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. सीमा कुशवाहा सिसकती हुए चुनाव में टिकट ना मिलने पर पार्टी से इस्तीफा देने की बातें कर रही हैं. वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि RJD से टिकट नहीं मिलने पर सीमा कुशवाहा रो पड़ीं और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
ध्यान दें बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान के ज़रिए पूरी होगी और इसके परिणाम 4 नवंबर को आएंगे.
X-यूज़र बिहारी बाबू ने सीमा कुशवाहा के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “भउजी रो रही हैं इनको टिकट नहीं मिला, RJD पैसा लेकर के टिकट बेच रही हैं ऐसा ये कह रही हैं,” आगे यूज़र ने लिखा, “अगर सीमा कुशवाहा निर्दलीय चुनाव लड़ी तो RJD को हरा देगी”
भउजी रो रही हैं इनको टिकट नहीं मिला 😭
RJD पैसा लेकर के टिकट बेच रही हैं ऐसा ये कह रही हैं, 😆😆
अगर सीमा कुशवाहा निर्दलीय चुनाव लड़ी तो RJD को हरा देगी 🔥 pic.twitter.com/U7RxPlZ4Yt
— बिहारी बाबू (@Bihari1431) October 9, 2025
राइट विंग एक्स-यूज़र जितेंद्र प्रताप सिंह व X-हैंडल @Bahari_Bihari समेत कई यूज़र ने भी वीडियो तंज कसते हुए इसी दावे के साथ शेयर किया.
ये वीडियो इंस्टग्राम और फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावों के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 6 अक्टूबर 2020 को news4nation के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट मिली. इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की टिकट न मिलने पर सीमा कुशवाहा ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर कई आरोप लगाए और फ़ेसबुक पर लाइव आकर अपने दर्द को इज़हार किया.
इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 1 मिनट 50 सेकेंड पर आता है.
इसके अलावा, लाइव सिटी न्यूज़ ने भी 6 अक्टूबर, 2020 को सीमा कुशवाहा का ये वीडियो चलाया था. चैनल ने जानकारी दी कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) महागठबंधन से अलग होकर बहुजन समाज पार्टी से जुड़ गई, जिसके कारण कई नेताओं ने रालोसपा छोड़ आरजेडी जॉइन कर लिया. रालोसपा की प्रदेश महासचिव रही सीमा कुशवाहा ने करगहर विधानसभा से सीट ना मिलने पर इस्तीफ़ा दे दिया.
इस घटना को ईटीवी भारत ने भी कवर किया था. 7 अक्टूबर 2020 को सीमा कुशवाहा ने खुद एक पोस्ट में जन अधिकार पार्टी के साथ जुडने की जानकारी शेयर की थी. उन्होंने जन अधिकार पार्टी की सीट पर करगहर विधानसभा से सासाराम में नामांकन भरा था.
जन अधिकार पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी के और आजाद समाज पार्टी समर्थित उम्मीदवार करगहर विधानसभा के जनता के आशीर्वाद से
8/10/2020 को करगहर विधानसभा से सासाराम में नामांकन 11:00 बजे दिन में करेंगे,, सीमा कुशवाहा सदस्य जिला परिषद रोहतास pic.twitter.com/E6CxAvJPRM— Sima Kushwaha (@kushwaha_sima) October 7, 2020
इसके अलावा जांच में हमने पाया कि सीमा कुशवाहा ने अपने X, फेसबुक, इंस्टग्राम और यूट्यूब पर 10 अक्टूबर 2025 को एक वीडियो पोस्ट कर वायरल दावों का खंडन किया. साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “जो वीडियो वायरल हो रहा है पुराना 2020 का वीडियो है इस बार 2025 में माननीय तेजस्वी यादव जी को हर हाल में बिहार के मुख्यमंत्री बनाना है.”
जो वीडियो वायरल हो रहा है पुराना 2020 का वीडियो है इस बार 2025 में माननीय तेजस्वी यादव जी को हर हाल में बिहार के मुख्यमंत्री बनाना है..।
#simakushwaha #TejashwiYadav #bihar #RJD #biharelection2025 #sasaram #महिला_सशक्तिकरण #viral #trending #womenempowerment #india… pic.twitter.com/6J7AB7MjCP
— Sima Kushwaha (@kushwaha_sima) October 10, 2025
इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक आरजेडी ने आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की सूची का ऐलान नहीं किया है.
कुल मिलाकर, 2020 बिहार चुनाव के दौरान रालोसपा की नेता रही सीमा कुशवाहा का 5 साल पुराना वीडियो वायरल हुआ है. ये दावा भ्रामक है कि आरजेडी से टिकट न मिलने पर सीमा कुशवाहा रो रहीं थीं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.