एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक महिला को रसोईघर के बर्तन में पेशाब करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को सांप्रदायिक ऐंगल के साथ शेयर किया जा रहा है. दावा है कि वीडियो में दिख रही महिला मुस्लिम है जिसका नाम शकीना है, जो बिजनौर के एक हिन्दू व्यापारी के घर कई सालों से काम करती थी, उसी के घर में वह ऐसा कृत्य नियमित रूप से करती थी.
अक्सर सांप्रदायिक एंगल के साथ गलत जानकारी फैलाने वाले दीपक शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये मामला बिजनौर का है जहां एक हिन्दू व्यापारी के घर शकीना पिछले कई वर्षों से खाना बना रही थी. कुछ शक होने पर घरवालों ने एक कैमरा छुपा कर रख दिया तो ये मामला सामने आया. (आर्काइव लिंक)
पेशाब वाली कामवाली शकीना🚨
शकीना को रसोई में घुसाओ
मूत वाला खुशबूदार खाना खाओ…मामला बिजनौर का है जहाँ एक हिन्दू व्यापारी के घर शकीना पिछले कई वर्षों से खाना बना रही थी
कुछ शक होने पर घरवालों ने एक कैमरा छुपा कर रख दिया फिर जो देखा गया वो आपके सामने है..
आक थू.. इस मज़हबी… pic.twitter.com/1cVTny8RhE
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) August 22, 2025
सुदर्शन न्यूज़ से जुड़ी मीनाक्षी श्रीयन ने भी वीडियो सांप्रदायिक एंगल से शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया और इसे सनातन का अपमान बताया. (आर्काइव लिंक)
मिस्टर तिवारी नाम के यूजर ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया कि महिला का नाम शकीना है. इसके साथ ही तिवारी ने लिखा कि जो खाना हिन्दू परिवार प्रसाद समझकर खाते थे, उसमें ये मजहबी गंदगी परोस रही थी. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च करने से हमें 22 अगस्त को प्रकाशित एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक घर में बर्तन साफ करते समय उनमें पेशाब करने के आरोप में एक घरेलू सहायिका को गिरफ़्तार किया गया है. महिला की पहचान सामंत्रा के रूप में हुई है.
हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर भी इस मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली जिसमें आरोपी महिला का नाम सामंत्रा बताया गया है.
बिजनौर पुलिस ने इस मामले को लेकर 22 अगस्त को ट्वीट करते हुए क्षेत्राधिकारी नगीना, जनपद बिजनौर का बाइट शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा, “थाना नगीना क्षेत्र के मोहल्ला शाह जहीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने का मामला संज्ञान में आया है. जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए जब तथ्यों की जांच की गई तो पता चला कि मोहल्ला शाह जहीर के मित्तल परिवार ने एक नौकरानी रखा था जिस नौकरानी के द्वारा बर्तन साफ करने के दौरान उसमें पेशाब कर अन्य बर्तनों में छिड़का जा रहा था. इसी चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा था. इन तथ्यों का संज्ञान लेते हुए जब मालिक से बात की गई तो उन्होंने कोई भी तहरीर देने से मना कर दिया, लेकिन इस कृत्य के लिए सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला के विरुद्ध 170 BNSS की कारवाई सुनिश्चित की गई है, अन्य विधिक कार्रवाई सूचित कराई जाएगी.”
#BijnorPolice
थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत घर में कार्यरत महिला (नौकरानी) द्वारा रसोईघर में किए गए अनुचित कृत्य पर स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगीना, जनपद बिजनौर की बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/miPMLz2DQG— Bijnor Police (@bijnorpolice) August 22, 2025
हमने इस मामले को लेकर बिजनौर के नगीना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर से बात की. उन्होंने हमें बताया, “महिला हिन्दू है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने शांति भंग को लेकर उसका चालान किया है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत कारवाई की है.”
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने बिजनौर में किये गए अनुचित कृत्य की खबर को सांप्रदायिक ऐंगल के साथ शेयर करते हुए झूठा दावा किया कि आरोपी महिला मुस्लिम है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.