अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत और वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आज़मी कई मौकों पर एक दूसरे को तंज कसते हुए या फिर ऑनलाइन बहस करते हुए दिखते हैं. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3) एक दूसरे की राय पर प्रतिक्रिया देते हुए ये दोनों सोशल मीडिया पर पोस्ट्स भी करते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ग्राफ़िक काफी शेयर किया जा रहा है. ग्राफ़िक में सबसे ऊपर शबाना आज़मी की तस्वीर के साथ उनके हवाले से एक कोट है: “मैं इस नवरात्री पर अल्लाह से दुआ करती हूँ की लक्ष्मी को भिक ना मांगना पड़े, दुर्गा की भ्रूण हत्या ना हो, पार्वती को दहेज़ ना देना पड़े, सरस्वती बिना स्कुल के अनपढ़ ना रहे और काली को फेयर एंड लवली की जरूरत ना पड़े ! इंशा अल्लाह!”.
और इसी ग्राफ़िक में कंगना रनौत के हवाले लिखा है, “मैं ईद पर ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की किसी आइशा का 6 साल की उम्र में निकाह ना हो, शाहबानो को ट्रिपल तलाक ना मिले, मीनाकुमारी का हलाला ना हो, फातिमा को 4 थी बीवी ना बनना पड़े, इशरत आतंकवादी ना बने, शेहला को बुरका ना पहनना पड़े और किसी मुमताज़ को 14 बच्चे पैदा ना करना पड़े!”.
ये ग्राफ़िक शबाना आज़मी की कथित ‘टिप्पणी के जवाब में कंगना रनौत का पलटवार’ कहते हुए खूब शेयर किया जा रहा है. 5 मार्च 2025 के रोज़ फ़ेसबुक यूज़र नवनीश पांडे ने ये ग्राफ़िक पोस्ट किया. ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 800 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
आपके हिसाब से कौन है ❤❤🙏🙏
.
.
1. The first film made in 1888 was “Rounday Garden Scene” directed by French inventor…Posted by Navneesh Pandey on Tuesday 4 March 2025
फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3) और यूट्यूब पर भी ये ग्राफ़िक पोस्ट किया गया है.
वहीं व्हाट्सऐप पर भी इस ग्राफ़िक के वेरीफ़िकेशन के लिए ऑल्ट न्यूज़ हेल्पलाइन पर रीक्वेस्ट मिली हैं.
फ़ैक्ट-चेक
इस वायरल ग्राफ़िक और इसमें शामिल बयान को लेकर ऑल्ट न्यूज़ ने छानबीन शुरू की. X पर सर्च करते हुए हमें शबाना आज़मी का 9 अप्रैल 2019 का एक ट्वीट मिला. उन्होंने वायरल ग्राफ़िक में से अपना कथित कोट वाला ग्राफ़िक शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा है. ट्रोल्स इस तरह माहौल को सांप्रदायिक करने और ध्रुवीकरण करने का काम कर रहे हैं जो कि निंदनीय है. और वो सभी धर्म की महिलाओं के लिए काम करती है.
I have NEVER said this . It is DISGUSTING what trolls will stoop to polarise and communalise an already charged atmosphere. I work for all women irrespective of their religion. pic.twitter.com/ACqn5vx3dU
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 9, 2019
हालांकि, शबाना आज़मी की X प्रोफाइल खंगालने पर हमें उनका एक ट्वीट मिला जिसमें लिखी बातें वायरल ग्राफिक से कुछ हद तक मिलती है. 29 सितंबर 2017 के इस ट्वीट में शबाना आज़मी ने लिखा था, “इस दुर्गा अष्टमी पर आइए प्रार्थना करें कि किसी दुर्गा का गर्भपात न हो, किसी सरस्वती को स्कूल जाने से न रोका जाए, किसी लक्ष्मी को पति से पैसे की भीख न मांगनी पड़े, किसी पार्वती को दहेज के लिए बलि न देनी पड़े और किसी काली को गोरा करने वाली क्रीम की ट्यूब न दी जाए!!!”. गौर करें कि वायरल ग्राफ़िक में शामिल कोट और शबाना आज़मी के इस ट्वीट में शामिल मेसेज में कुछ अंतर हैं. जैसे वायरल ग्राफ़िक में दुर्गा अष्टमी को नवरात्रि शब्द से बदला गया है. और जान बूझ कर सांप्रदायिक बनाने के लिए इसमें अल्लाह और इंशा अल्लाह शब्द अलग से एड किये गए हैं.
वहीं, अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत के कथित बयान के बारे में सर्च करने से ऑल्ट न्यूज़ को ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें कंगना रनौत द्वारा ऐसा कोई बयान दिए जाने की जानकारी हो. चर्चाओं में बनी रहने वाली अभीनेत्री द्वारा ऐसा कोई बयान दिया जाए और इसके बारे में मीडिया में खबर न हो, ये संदेहजनक बात है.
यानी, शबाना आज़मी के पुराने बयान को बढ़ा-चढ़ाकर और उस कथित बयान के पलटवार में कंगना रनौत के हवाले से एक बनावटी कोट शामिल कर, एक ग्राफ़िक शेयर किया गया. इसे लेकर एक नेरेटिव बनाने की कोशिश की गई कि शबाना आज़मी द्वारा हिन्दू त्योहार के मौके पर कॉमेंट देने पर कैसे कंगना रनौत ने शबाना आज़मी को मुहँतोड़ जवाब दिया.
साल 2019 में भी वायरल था ये ग्राफ़िक
X पर साल 2019 और 2020 में कई लोगों ने ये ग्राफ़िक पोस्ट किया था. (लिंक 1, लिंक 2) वहीं 2019 में फ़ेसबुक पर भी ये ग्राफ़िक पोस्ट किया गया था. उस वक़्त बूम लाइव ने इस पर फैक्ट चेक रिपोर्ट भी पब्लिश की थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.