मीडिया आउटलेट द वायर के एक आर्टिकल का कथित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. तस्वीर में भारत के चुनाव आयुक्त का एक कथित कोट है जिनका नाम सुखबीर सिंह सिद्धू बताया गया है. उन्हें ये कहते हुए कोट किया गया है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे और मुख्य चुनाव अधिकारी ज्ञानेश कुमार को अपने कार्यालय में बुलाया और हमसे कहा कि बिहार के अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में दस लाख फ़र्ज़ी मतदाता जोड़ें.”
X यूज़र शेख हमदान अली खल्ली ने 9 अक्टूबर, 2025 को प्रधान मंत्री की निंदा करते हुए ये तस्वीर शेयर की. (आर्काइव)
PM Modi personally ordered me and CEC Gyanesh Kumar to add a million fake voters in Bihar,” claims Election Commissioner Dr. Sukhbir Singh Sidhu
Shame On Modi #ECGate #ModiExposed #FakeVoters #BiharElections #DemocracyInDanger pic.twitter.com/f5GFXFdjyR— Sheikh Hamdan Ali Khalili (@Sindhbabulislm) October 8, 2025
कई यूज़र्स ने द वायर की कथित रिपोर्ट का कथित स्क्रीनशॉट शेयर किया:
फ़ैक्ट-चेक
सबसे पहली बात तो ये कि भारत के चुनाव आयुक्त का नाम सुखबीर सिंह संधू है, सुखबीर सिंह सिद्धू नहीं. इस तरह की साफ ग़लती शुरुआत में ही स्क्रीनशॉट की सच्चाई पर शक पैदा करती है.

दूसरा पॉइंट ये कि स्क्रीनशॉट इसलिए भी नकली लगता है क्योंकि लंबा कोट जो बोल्ड फ़ॉन्ट में और सात डेक पर लिखा गया है, किसी रिपोर्ट का टाइटल नहीं हो सकता है. हालांकि, ये तस्वीर में उसी तरह रखा गया है. जब हमने इसकी तुलना द वायर वेबसाइट के अन्य रिपोर्ट्स से की, तो पाया कि फ़ॉन्ट द वायर द्वारा इस्तेमाल किए गए फ़ॉन्ट से भी अलग था.

स्क्रीनशॉट में ‘राष्ट्रीय’ लेबल भी है. लेकिन द वायर की वेबसाइट पर ऐसा सेक्शन मौजूद है.
हमने कीवर्ड सर्च भी किया. लेकिन द वायर की वेबसाइट पर ऑल्ट न्यूज़ को ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. न ही किसी अन्य मीडिया आउटलेट द्वारा ऐसा कोई बयान रिपोर्ट किया गया था.
द वायर की संपादक सीमा चिश्ती ने ऑल्ट न्यूज़ से पुष्टि की कि तस्वीर फ़र्ज़ी है. उन्होंने कहा, “स्क्रीनशॉट मनगढ़ंत है. द वायर ने ऐसी कोई स्टोरी पब्लिश नहीं की है.”
कुल मिलाकर, वायरल स्क्रीनशॉट पूरी तरह से गलत और मनगढ़ंत है जिसमें द वायर के एक आर्टिकल को भारत के चुनाव आयोग के डॉ. सुखबीर सिंह सिद्धू के हवाले से दिखाकर ये कहा गया है कि पीएम मोदी ने चुनाव आयोग से बिहार में फ़र्ज़ी वोटर्स जोड़ने के लिए कहा था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




