सोशल मीडिया पर कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन ने ये घोषणा की है कि देश के मुसलमान गैर-मुस्लिम से शादी नहीं कर सकते.

A musl!m man cannot marry
non-musl!m woman in Russia. Ordered by President Vladimir Putin

Posted by The Innocent Politician on Wednesday, 18 November 2020

ट्विटर पर ये दावा वायरल है. ऐसे कई ट्वीट्स को हज़ारों लाइक्स मिले हैं. ऐसा दावों करने वालों में @ThePushpendraK, @_Pb_swain_, @dixit_purva प्रमुख नाम हैं.

हमलोग नाम की एक वेबसाइट ने 20 नवम्बर, 2020 के एक आर्टिकल में ऐसा ही दावा किया है. (आर्टिकल का आर्काइव लिंक)

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने ऐसी ख़बर की मीडिया रिपोर्ट ढूंढने की कोशिश की लेकिन हमें रूस की सरकार द्वारा ऐसी किसी घोषणा की रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि मुस्लिम अब गैर मुस्लिम से शादी नहीं कर सकते.

हालांकि ‘द मॉस्को टाइम्स‘ में 12 नवम्बर को छपी एक रिपोर्ट बताती है कि कुछ मुस्लिम स्कॉलरों ने गैर-मुस्लिमों से शादी पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया था जिस वजह से पूरे देश में इसकी काफ़ी आलोचना हुई. रिपोर्ट के अनुसार, “स्पिरिचुअल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ़ मुस्लिम्स ऑफ़ रशिया (DUM) की सलाहकारी कॉउंसिल ने कहा कि अंतर्धार्मिक शादियां जो मुस्लिम लड़के और गैर-मुस्लिम लड़की के बीच होंगी वो ‘चुनिंदा मामलों’ में स्वीकृत होंगी जो स्थानीय मुफ़्ती मंज़ूर करेंगे.”

‘द मॉस्को टाइम्स’ की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है, “DUM स्कॉलर ने बाद में स्पष्ट किया कि गैर-मुस्लिम महिलाएं मुस्लिमों से शादी कर सकती हैं, अगर वो इस्लाम का सम्मान करती हैं और इस्लाम धर्म के अनुसार अपने बच्चों को शिक्षित करने से अपने पति को नहीं रोकती हैं.” ये बातें DUM की वेबसाइट पर भी मौजूद है.

 

इससे पहले इस कदम की भारी आलोचना होने के बाद DUM के फ़र्स्ट डिप्टी चेयरमैन दमिर मुखेतडीनोव ने सफ़ाई देते हुए कहा था कि रूस एक धर्मनिरपेक्ष देश है और काउंसिल का निर्णय किसी भी तरह से रशियन फ़ेडरेशन को प्रदर्शित नहीं करता है. ये जानकारी भी DUM की वेबसाइट पर 10 नवम्बर को जारी की गयी है. एक और रशियन वेबसाइट ने इस बारे में ख़बर छापी है.

यानी, मुस्लिमों को गैर मुस्लिमों से शादी पर रोक जैसी कोई घोषणा रूस की सरकार ने नहीं की है बल्कि मुस्लिमों की एक धार्मिक संस्था ने कुछ वक़्त पहले ऐसा निर्णय लिया था जिस वजह से इस संस्था की काफ़ी आलोचना भी हुई थी.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

She specializes in information verification, examining mis/disinformation, social media monitoring and platform accountability. Her aim is to make the internet a safer place and enable people to become informed social media users. She has been a part of Alt News since 2018.