एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कुछ लड़के हाथों में तलवार लेकर गाली-गलौज करते हुए वीडियो बनाकर धमका रहे हैं. इसी वीडियो के अगले हिस्से में कुछ लड़के कान पकड़कर माफी भी मांग रहे हैं और पुलिस उन्हें सड़क पर घुमा रही है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मुस्लिम लड़के हाथों में तलवार लेकर पुलिस और शासन को धमका रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उनसे वीडियो बनवाया.
अक्सर गलत जानकारी फैलाते हुए पाए जाने वाले भाजपा समर्थक जितेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लड़कों को औलाद-ए-तुर्क कहकर उन्हें मुसलमान दर्शाने का प्रयास किया. (आर्काइव लिंक)
थोड़ी देर पहले ये औलाद-ए-तुर्क लोग तलवार लेकर उत्तेजित हो रहे थे, अपनी वीरता का खुद वीडियो भी बनाया,
अगले दिन पुलिस ने एक वीडियो बनाया pic.twitter.com/tRAZq7kZKX
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) January 1, 2025
भाजपा समर्थक अमिताभ चौधरी ने वीडियो शेयर करते हुए आरोपियों को मुसलमान बताया. (आर्काइव लिंक)
🚨WATCH
Halala Products in Madhya Pradesh were waving swords and threatening police and administration
Next day police made a video of them🤣 pic.twitter.com/Fij1O2dUcY
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) January 1, 2025
राइट विंग यूज़र @RealBababanaras ने भी वीडियो शेयर करते हुए आरोपियों को मुस्लिम समुदाय का बताया. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किये तो हमें 1 जनवरी 2025 को लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर एक खबर प्रकाशित मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भोपाल के टीटी नगर इलाके में कुछ दिनों पहले बदमाशों ने एक व्यक्ति से झगड़ा कर उनकी कार में तोड़फोड़ कर उनसे 5000 रूपये की रंगदारी मांगी थी. इसी मामले को लेकर बदमाशों ने तलवारें लहराकर दूसरे पक्ष को गाली-गलौज व धमकी देते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया था. टीटी नगर थाना पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर सड़क पर घुमाया. वीडियो के अगले हिस्से में देखा जा सकता है कि आरोपियों के पैर पर पट्टी बंधी है और वे लंगड़ाकर चल रहे हैं. वे कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे. रिपोर्ट में साफ तौर पर आरोपियों के नाम नीतेश जाटव उर्फ गजनी, रितिक वाल्मीकि, जय राउत, लक्की सेन और आकाश बताया गया है. यानी, आरोपी मुस्लिम नहीं नहीं थे.
एनडीटीवी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ने भी इस मामले से जुड़ा वीडियो ट्वीट किया जिसमें पुलिस द्वारा बदमाशों का सड़क पर घुमाकर परेड करवाया जा रहा है.
भोपाल पुलिस ने बदमाशों की हेकड़ी निकाल दी. बदमाशों का तलवार लहराते हुए और गाली गलौज करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सभी बदमाशों का जुलूस निकाला.#BhopalNews pic.twitter.com/a9TUmzN1NO
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 31, 2024
हमने मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर इस मामले से जुड़ा एफआईआर सर्च किया तो हमें प्राथमिकी संख्या (0589/2024) में भी आरोपियों के नाम जय राउत, नितेश जाटव उर्फ गजनी, लक्की सेन, रितिक वाल्मिकी एंव आकाश गजभिये मिला. इन्हीं लोगों ने टीटी नगर निवासी ठेकेदार रतन ठाकुर से 5000 रुपए की रंगदारी मांगी और जब उन्होंने मना किया तो उनके साथ गाली-गलौज की, धमकी दी और उनकी कार का शीशा तोड़ दिया.
कुल मिलाकर, कई राइट-विंग यूज़र्स और सोशल मीडिया यूज़र्स ने मध्य प्रदेश में बदमाशों द्वारा सोशल मीडिया पर तलवार लहराते हुए धमकाने का वीडियो शेयर कर झूठा दावा किया कि आरोपी मुस्लिम समुदाय के हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.