इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें लड़की और लड़का दोनों सफेद ड्रेस और फूलों की माला पहने नज़र आ रहे हैं. वीडियो में लड़की ये कहते हुए नज़र आती है, “ये मेरा भाई है और मैं इसकी बहन हूं. हम दोनों आपस में एक दूसरे से प्यार करते हैं और मैं इसके बच्चे की मां बनने वाली हूं. इसलिए मैंने इससे शादी की और इसलिए इस रिश्ते को कोई तोड़ने वाला नहीं हैं”. वीडियो में लड़की अपना नाम हिमांशी बताती हैं. यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठा रहे हैं कि भाई-बहन ने मंदिर जाकर शादी कर ली, ये रिश्ता क्या कहलाता है.
X- यूज़र @war_si_707 ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”(आर्काइव लिंक)
ये रिश्ता क्या कहलाता है…? pic.twitter.com/VA2kAtGXeW
— 𝐖𝐀𝐑-𝐒𝐈-𝟕𝟎𝟕 (@war_si_707) January 4, 2025
ढक्कन बाबा नाम के फेसबुक पेज ने भी ऐसे ही दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
भाई है तो क्या हुआ प्यार करती हूं
यह तो घर का माल घर में ही रह गया 🥰🥰
Posted by ढक्कन साहब on Friday 3 January 2025
जॉनी अंबेडकरवादी सोशल मीडिया पर खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर, कंटेंट क्रिएटर, व एडवोकेट बताया है. इस यूज़र ने भी सोशल मीडिया स्टंट बताते हुए लिखा कि वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं. (आर्काइव लिंक)
ये दोनों भाई बहन थे ??
अब शादी कर ली ओर पति-पत्नी हों गये ।।
वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं ।ऐसे लोगों के बारे में आपकी क्या राय है ?? pic.twitter.com/SloMGRmsdh
— Adv Jony Ambedkarwadi 🇮🇳 (@TheJonyVerma) January 4, 2025
X-हैंडल सेक्युलर बंगाली, सिवांगी चौधरी मोंडल, Rheahaha Commentary और मिस्टर कूल ने भी इन्हीं दावों के साथ वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक- 2, लिंक-3, लिंक-4)
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वायरल वीडियो में 8 सेकंड पर एक डिस्क्लेमर के साथ कन्हैया सिंह नाम लिखा दिखता है. डिस्क्लेमर में साफ तौर पर लिखा है कि इस वीडियो का कंटेंट केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
इसे ध्यान में रखते हुए ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें कन्हैया कश्यप02 नाम का फेसबुक पेज मिला. 1 जनवरी 2025 को वायरल वीडियो का लंबा वर्जन शेयर किया गया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. कन्हैया सिंह ने अपने पेज के बायो में एक्सपोज और प्रैंक वीडियो के साथ खुद को वीडियो क्रिएटर बताया है.
आगे जांच के दौरान हमें कन्हैया सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट कन्हैया सिंह55 के साथ साथ दो यूट्यूब चैनल कन्हैया सिंह, कन्हैया सिंह शॉर्ट्स और अन्य तीन फेसबुक पेज कन्हैया सिंह, कन्हैया सिंह01, कन्हैया सिंह02 भी मिले. इन सभी जगहों पर कई स्क्रिप्टेड वीडियोज़ अपलोड हैं जिनके डिस्क्रिप्शन बॉक्स से साफ पता चलता है कि कन्हैया सिंह वीडियो क्रिएटर, एक्टर के साथ मनोरंजन के लिए स्क्रिप्टेड बनाते हैं.
वायरल वीडियो में दिख रहे लड़का- लड़की को दूसरे और भी स्क्रिप्टेड वीडियोज़ में देखा जा सकता है. साथ ही कन्हैया सिंह को भी कई वीडियो में एक्टिंग करते हुए पाया गया.
कुल मिलाकर, वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं बल्कि एक नाटक है जिसे हिंदू भाई-बहन की शादी की असली घटना बता कर कई यूज़र्स झूठे दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी इस तरह स्क्रिप्टेड वीडियो को वास्तविक वीडियो बताने वाले दावों से पर्दाफाश किया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.