सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें बुर्का पहनी एक महिला, एक आदमी को बार-बार थप्पड़ मार रही है. दावा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति हिंदू है. वीडियो में ये व्यक्ति माफ़ी भी मांग रहा है और ये वादा कर रहा है कि वो ऐसी हरकतें दोबारा नहीं करेगा. इस बीच, वीडियो में एक और व्यक्ति टिप्पणी कर रहा है कि ये आदमी महिलाओं को रोजाना परेशान करता है. वायरल वीडियो में लोकेशन, कानपुर के बेकन गंज की बताई गई है.   

वेरिफ़ाईड X यूज़र रिज़वान हैदर (@ItsRizwanHaider) ने X पर ये वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में कथित व्यक्ति को ‘नफ़रती अंधभक्त’ बताया और इस ओर इशारा किया गया कि ये शख्स हिन्दू है. (आर्काइव लिंक)

एक और X यूज़र जन्नत बानो (@JannatBanoo) ने भी ऐसे ही कैप्शन के साथ ये वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)

X यूज़र करिश्मा अजीज (@Karisma_voice) ने भी ऐसा ही दावा किया. हालांकि, ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस यूज़र ने ये ट्वीट हटा दिया था. गौर करें कि अपने X बायो में करिश्मा अजीज इस्लामोफ़ोबिया और फ़र्जी ख़बरों के खिलाफ लड़ने वाली पत्रकार होने का दावा करती हैं.

फ़ैक्ट-चेक

घटना के बारे में ज़्यादा जानकारी की तलाश करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को X पर कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट का एक ट्वीट मिला. इस मुद्दे के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियों जिसमें एक महिला के द्वारा छेड़खानी की बात कहते हुए एक व्यक्ति को पीटा जाने का प्रकरण दिनांक 25.02.2025 का है, स्थानीय पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अदनान पुत्र  स्व0 अब्दुल माबूद नि0 थाना बजरिया ज्ञात हुआ है, आरोपी के परिजनों से बात की गई जिनके द्वारा बताया गया कि अदनान की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, उपचार चल रहा है। आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है,जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज द्वारा दी गई बाइट.”

ट्वीट में अनवरगंज के सहायक पुलिस आयुक्त का एक वीडियो बयान भी है.

इसे ध्यान में रखते हुए, सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स और फ्री प्रेस जर्नल की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं जिसमें इस घटना के बारे में बताया गया है. 

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बेकन गंज बाजार इलाके की है जहां महिला खरीदारी करने गई थी. बताया जा रहा है कि एक युवक उनका पीछा करते हुए अश्लील कमेंट करने लगा. शुरुआत में उसने उसे नजरअंदाज कर दिया. लेकिन जब उसने परेशान करना जारी रखा, तो उसने मामले से निपटने की ठान ली. उसने परेशान करने वाले का कॉलर पकड़ लिया और भरे बाजार के बीच में उसके चेहरे पर कई थप्पड़ जड़ दिए. वो आदमी माफ़ी की गुहार लगाने लगा और वादा किया कि वो अपनी हरकतें दोबारा नहीं करेगा. पूरी घटना को एक दर्शक ने रिकॉर्ड कर लिया और क्लिप बाद में सोशल मीडिया पर सामने वायरल हो गई.

पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी. आरोपी शख्स की पहचान कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्गीय अब्दुल माबूद के बेटे अदनान के रूप में हुई. उसे गिरफ़्तार कर लिया गया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी के परिवार ने खुलासा किया था कि अदनान को मानसिक बीमारी थी और उसका इलाज चल रहा था.

कुल मिलाकर, इस मामले में आरोपी और पीड़ित दोनों मुस्लिम हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किए गए दावे झूठे हैं कि अपराधी हिंदू था. और इस घटना का कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: