देशभर में अलग-अलग जगहों पर लोगों को क्रिसमस मनाने से रोका गया. हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने चर्च में धावा बोला, क्रिसमस की सजावटों को तोड़ दिया गया और खुलेआम दंबगई दिखाई. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर की सुबह 8 बजे ही X पर पोस्ट कर सभी को क्रिसमस की बधाई दी. वहीं क्रिसमस की प्रार्थना के लिए पीएम मोदी द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में भी पहुंचे. क्रिसमस के दिन और उसके पहले के कुछ दिनों में ईसाई धर्म से जुड़े प्रार्थना स्थलों और ईसाई समुदाय के लोगों को जो टारगेटेड नफरत और हिंसा का शिकार होना पड़ा, उसपर ये रिपोर्ट लिखे जाने तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
May Christmas bring renewed hope, warmth and a shared commitment to kindness.
Here are highlights from the Christmas morning service at The Cathedral Church of the Redemption. pic.twitter.com/BzvKYQ8N0H
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
क्रिसमस के कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश के जबलपुर में चर्च द्वारा आयोजित एक भोजन समारोह में भाजपा नेत्री और कुछ हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग पहुंच गए. उन्होंने चर्च में आतंक का माहौल बनाया और वहां अंधमुक छात्रावास से समारोह में शमिल हुए लोगों को भलाबुरा सुनाया गया. इस दौरान, भाजपा नेत्री अंजू भार्गव ने तो सारी सीमाएं लांघकर एक नेत्रहीन महिला और उसकी बच्ची को लेकर अभद्र कमेंट्स किये और जब ये महिला भाजपा नेत्री को जवाब देने लगी दिखी तो गुस्से में आग बबूला होकर अंजू भार्गव ने इस नेत्रहीन महिला पर हाथ उठाया और उसके साथ मारपीट की कोशिश की. मामले का तूल पकड़ने के बाद BJP भी हरकत में आई और अंजू भार्गव को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
पढ़िए: क्रिसमस से पहले ईसाइयों को टारगेट करने के कई मामले: BJP नेता ने नेत्रहीन महिला पर हाथ उठाया
छत्तीसगढ़
केस 1: रायपुर के मैग्नेटो मॉल में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते घुसी भीड़
रायपुर में क्रिसमस के दिन बंद का समर्थन नहीं करने पर शहर के मैग्नेटो मॉल में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते भीड़ घुस आई. मॉल में तोड़फोड़ की गई. स्टाफ़ के साथ दुर्व्यवहार किया गया और सार्वजनिक रूप से आतंक फैलाया गया. मॉल में तोड़फोड़ की इस वारदात के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किये जाने लगे जिसके बाद पुलिस ने 40 से ज़्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की.
Hindutva goons associated with Far-Right organizations vandalized Christmas decorations at Magneto Mall in Raipur, Chhattisgarh, India.
Reports @AltNews @zoo_bear #MerryChristmas2025 #MerryChristmas pic.twitter.com/pw2tABC8mw
— Sami (@ZulkarnainSaer) December 25, 2025
मॉल में तोड़फोड़ के एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हाथों में हथियारों के साथ और चेहरा ढंककर भीड़ दाखिल होती है और मॉल में सजावट के साथ चीज़ों को तोड़ने लगती है.
During’Chhattisgarh Bandh’, mob vandalises decorations, preparations set up for Christmas at a mall in Raipur. pic.twitter.com/Vl1x3FKWEc
— News Arena India (@NewsArenaIndia) December 25, 2025
मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “50-100 लोग ज़बरदस्ती घुसे थे, हमने प्रोटेस्ट का समर्थन किया, मॉल पूरी तरह से बंद था”. आभा ने बताया कि ये लोग लाठी-हॉकी लेकर आए थे. मॉल के सारे कर्मचारी स्टोर बंद करके अंदर काम कर रहे थे. लेकिन वो लोग काफी गुस्से में थे और इस कारण मॉल के कर्मचारी काफी डर गए थे कि कही ये लोग उन्हें मार न दें. आभा ने ये भी बताया कि भीड़ में शामील लोग स्टाफ़ के लोगों के आइडी कार्ड देख पूछ रहे थे कि “क्रिश्चियन हो, हिन्दू हो क्या कास्ट है तुम्हारी?”
रायपुर के मैग्नेटो मॉल में धर्म पूछकर तोड़फोड़: मार्केटिंग हेड बोलीं- ID कार्ड देखकर कास्ट पूछा; बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर घुसे थे https://t.co/7epif5GT0U #Raipur #ChristmasCelebration #Chhattisgarh #Christmas2025 pic.twitter.com/axTsq891CS
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) December 25, 2025
केस 2: बड़ेतेवड़ा में ईसाई धर्म मानने वालों पर हमला और तोड़फोड़
पिछले कुछ वक़्त से कांकेर में ईसाई और हिन्दू समुदाय के लोगों के बीच में कथित रूप से धर्म परिवर्तन के मुद्दे को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ था. ऐसे में 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद के बीच कांकेर के बड़ेतेवड़ा गांव में 30 से ज़्यादा लोगों ने उन परिवारों पर हमला किया जो पिछले कई वर्षों से हिन्दू धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपना चुके थे. ईसाई धर्म को मानने वाले इन लोगों के घरों पर भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला किया और तोड़फोड़ मचाई.
Badetevda Village, Kanker District, Chhattisgarh | Christmas Week
During Christmas week, churches in Badetevda village were reportedly attacked and set on fire in Kanker, Chhattisgarh. Shockingly, even police personnel were allegedly assaulted during the violence.
Local sources… pic.twitter.com/iCQuEyxup6
— Team Rising Falcon (@TheRFTeam) December 26, 2025
आज तक की एक ग्राउन्ड रिपोर्ट में उन आदिवासी समाज के लोगों से बातचीत की गई है जिनपर कथित रूप से हिन्दू संगठनों के लोगों ने 24 दिसंबर को हमला किया था. इन लोगों का कहना है कि ये पिछले 2 दशकों से ईसाई धर्म अपना चुके हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म बदला था.
उत्तर-प्रदेश के 3 मामले
केस 1: बरेली में चर्च के बाहर इकठ्ठा होकर हनुमान चालीसा का पढ़ा गया
बरेली के सिवल लाइंस पर में मौजूद सेंट अल्फोंस कैथेड्रल चर्च के बाहर कथित रूप से बजगरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने चर्च के बाहर ही डेरा डालकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इन्हें सारे शहर के मंदिरों को छोड़कर चर्च के गेट के बाहर ही पूजन-कीर्तन करने के लिए जगह मिली. वीडियो में वहां पर पुलिस भी दिखाई पड़ती है.
This Is How Christmas Is Being ‘Celebrated’ in India
Bareilly, Uttar Pradesh: Bajrang Dal activists gathered outside St. Alphonsus Cathedral Church, recited the Hanuman Chalisa, and staged a protest targeting Christian missionaries, turning a day meant for peace and celebration… pic.twitter.com/twrHYScQHw— Team Rising Falcon (@TheRFTeam) December 25, 2025
चर्च के गेट पर हनुमान चालीसा के पाठ का वीडियो वायरल होने के बाद खबरें सामने आई कि बजरंग दल ने क्रिसमस के दौरान हिन्दू धर्म को बदनाम करने की कुछ ऐक्टिविटी कराए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बरेली पुलिस को इस बारे में ज्ञापन भी सौंपा था.
बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने 25 तारीख को बरेली के कोतवाली पुलिस थाने के बाहर भी प्रदर्शन किया था. उनकी ओर से आरोप था कि क्रिसमस से पहले चर्च के किसी एक कार्यक्रम में कथित रूप से हिन्दू धर्म विरोधी चीज़े दिखाई गई थीं. इसी को लेकर बजरंगदल ने चर्च के बाहर भी प्रदर्शन किया था और अब उनकी मांग पुलिस से है कि वो इस मामले में चर्च के खिलाफ शिकायत दर्ज करें.
केस 2: लखनऊ में ‘हरी बोल हरी बोल’ कहते हुए डांस किया
लखनऊ के हज़रतगंज में कथित रूप से इस्कॉन मंदिर से जुड़े लोग पहुंच गए और क्रिसमस आयोजनों को देखते हुए उन्होंने वहां भजन करना शुरू कर दिया. लोगों ने ‘हरी बोल हरी बोल’ कहते हुए डांस भी किया. मौके के वीडियो में एक शख्स के हाथ में हिन्दू पुस्तक ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ भी दिखती है.
लखनऊ के हजरतगंज में क्रिसमस के मौके पर हिंदुत्ववादी गुंडे पहुंचे और “हरि बोल हरि बोल” चिल्लाने लगे pic.twitter.com/ZJFTpnsZhv
— Kavish Aziz (@azizkavish) December 25, 2025
हज़रतगंज के एक और वीडियो में इस्कॉन टेम्पल से जुड़े लोग नाचते-गाते दिखते हैं.
See Muslims or a masjid, they start dancing & chanting slogans.
See Christians celebrating Christmas, they start dancing outside to steal the limelight.
I’ve never seen insecurity this loud anywhere in the world but these Sanghis 😅😅😅 pic.twitter.com/dXNoQZCsbZ
— محمد سلمان فارسی (@AlFarsi1201) December 27, 2025
केस 3: गाज़ियाबाद में चर्च के सामने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए एक वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग चर्च के बाहर मोमबत्ती लगाकर प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं चर्च के सामने ही टोली में मौजूद कुछ लोग ‘जय श्री राम, जय श्री राम’ का नारा लगाते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक चर्च का बताया गया.
Location: Delhi
Date: December 25On Christmas Day, while people were praying in front of a church, members of Hindu nationalist groups chanted “Jai Shri Ram” and sang religious hymns at the same location. pic.twitter.com/3MmD3uM680
— The Muslim (@TheMuslim786) December 26, 2025
लेकिन छानबीन करते हुए ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ये वीडियो गाज़ियाबाद में स्थित सेंट थॉमस ओर्थोडोक्स महा इडावका चर्च का है. गूगल मैप पर मौजूद चर्च की तस्वीरें और वीडियो में दिख रहा चर्च एक ही है.
नलबाड़ी, असम में क्रिसमस की सजावट को तहस नहस किया और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाये
असम के पानीगांव में सेंट मैरी स्कूल में क्रिसमस की सजावट की गई थी. बस इसी सजावट को देख गुस्से से लाल हुए बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद के लोग स्कूल में पहुंच गए. सजावट को तहस-नहस कर दिया और आग के हवाले के कर दिया. इन लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और अपनी बहादुरी का झूठा प्रमाण दिया.
On the eve of Christmas, members of the Vishva Hindu Parishad (VHP) and Bajrang Dal entered St. Mary’s School in Panigaon, Nalbari, chanting slogans like “Jai Shri Ram” and “Jai Hindu Rashtra.” They destroyed and set fire to all Christmas decorations prepared at the school,… pic.twitter.com/cLkMiubOyX
— India Today NE (@IndiaTodayNE) December 24, 2025
इंटरनेट पर वायरल नलबाड़ी के ऐसे ही एक वीडियो में ये लोग कथित रूप से मार्केट में मौजूद क्रिसमस की सजावटों की चीज़ों को जमा करते हैं और बाद में उसे आग के हवाले कर देते हैं. क्लिप में एक समय पर ये लोग ‘जय बजरंगदल, जय श्री राम’ का नारा लगाते हैं और बड़ी ही खुशी के साथ अपने तोड़-फोड़ के कार्यक्रम को अंज़ाम देते हैं. ये लोग ठेलेवालों के सामान को भी फेंक देते हैं.
On Christmas Eve, members of the VHP and Bajrang Dal, chanting “Jai Shri Ram” and “Jai Hindu Rashtra,” entered St. Mary’s School in Panigaon, Nalbari, and vandalized and burned the Christmas decorations,mirroring similar attacks across Nalbari town. pic.twitter.com/u7SrRdCHtF
— The Muslim (@TheMuslim786) December 24, 2025
हिन्दू संगठनों के ये लोग एक स्टोर में रखे क्रिसमस के सामान को भी ले जाते हैं. इनमें से एक आदमी स्टोर के किसी व्यक्ति को बताता है कि “हम लोग बजरंग दल से हैं और ये सब सामान नहीं बेचा जाएगा, हमारे भारत संस्कृति की जो चीज़े हैं, वहीं बेची जाएगी.”
Assam:Hindutva group members raided stores & confiscated food & Christmas items!
They vandalised temporary stalls set up for #Christmas, warning sellers against selling Christmas items in Nalbari on Dec 24! They had also vandalised #MerryChristmas decorations at St Mary school! pic.twitter.com/g7eLnpNmrT
— Muslim Spaces (@MuslimSpaces) December 25, 2025
नलबाड़ी में क्रिसमस से पहले तोड़फोड़ की इन घटनाओं को ध्यान में रखकर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है. नलबाड़ी के एसएसपी बिबेकानंद दास ने मीडिया को बताया कि ये घटना 24 दिसंबर को हुई थी जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तोड़फोड़ में शामिल 4 मुख्य लोगों को अरेस्ट किया था. पुलिस ने बताया कि ये लोग बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद के लोग हैं.
#WATCH | Nalbari, Assam: On the incident of vandalism at St. Mary’s English School, SSP Nalbari Bibekananda Das says, “… The incident took place on 24 December, when members of the Bajrang Dal and the VHP went to St. Mary’s School in Panigaon and destroyed the Christmas… https://t.co/kY9s9rE0xl pic.twitter.com/oL6gOpPUVe
— ANI (@ANI) December 26, 2025
केरल में बच्चों पर हमला
केरल के पलक्कड़ में भी क्रिसमस केरॉल ग्रुप पर कथित रूप से RSS-BJP कार्यकर्ता अश्विन राज ने हमला किया. इन लोगों ने केरॉल ग्रुप के बच्चों पर हमला भी किया और उनके म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स भी तोड़ दिए. बाद में मामले में केस दर्ज हुआ और पुलिस ने अश्विन राज को अरेस्ट किया.
इंदौर, मध्यप्रदेश
इंदौर में क्रिसमस के एक कार्यक्रम में कथित हिन्दू संगठनों के लोगों द्वारा क्रिसमस ट्री और सजावट को तोड़ने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ लोग कार्यक्रम में मौजूद सजावट की चीज़ों को तोड़ते हैं और स्टेज पर मौजूद महिला इन लोगों को रोकने की कोशिश करते हुए वहां मौजूद भीड़ से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहती है. तब भी ये लोग रुकने का नाम नहीं लेते और तोड़फोड़ करते रहते हैं.
Right-wing activists created a ruckus and forcibly removed a Christmas tree and other Xmas decorations from a food street in Indore, police said on Friday.
A video of the incident that took place on Thursday night has gone viral on social media.
Additional Deputy Commissioner… pic.twitter.com/JLBhP70MkL
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) December 26, 2025
इंदौर पुलिस के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर वो मामले में छानबीन करेंगें.
अहमदाबाद के एक मॉल में क्रिसमस ट्री तोड़ दी
क्रिसमस त्योहार भले ही खत्म हो चुका है लेकिन फिर भी हिन्दू संगठन रुकने का नाम नहीं ले रहे. 27 दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में पेलेडियम मॉल में हिन्दू संगठनों से जुड़े कुछ लोग घुस गए. उन्होंने दादागिरी दिखाते हुए मॉल में मौजूद क्रिसमस ट्रीज़ तोड़ दिए. और कथित रूप से मॉल के कर्मचारी के साथ भी हाथापाई की कोशिश की.
वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले में अतिरिक्त ज़िला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस से सभी प्राइवेट स्कूल्स को आदेश जारी किया गया कि वो छात्रों को क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज़ के कपड़े पहनने के लिए आदेश न दें. अगर ऐसा करते हुए किसी स्कूल को पाया गया तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. ये आदेश भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा ज़िला शिक्षा कार्यालय को भेजे गए एक पत्र के बाद जारी किया गया था. मामले में छपी खबर के अनुसार, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, “इस मुद्दे पर मंत्री या राज्य शिक्षा निदेशालय की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए थे. ये निर्णय स्थानीय स्तर पर लिया गया था.”
उत्तराखंड के हरिद्वार में भी उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित एक होटल में आयोजित क्रिसमस के कार्यक्रम को कैन्सल कर दिया गया था. हिन्दू संगठनों की ओर से इस ईवेंट पर आपत्ति जताई गई थी जिसके बाद इस ईवेंट को ही कैन्सल कर दिया गया था.
क्रिसमस से पहले और 25 दिसंबर को भारत में ईसाई समुदाय के लोगों और उनके कार्यक्रमों और चर्च में जो भी घटनाएं घटी, वो न सिर्फ हमारे देश के प्रशासन पर सीधा सवाल उठाती है बल्कि साथ-साथ हमारे देश की छवि को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब करती है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारत में क्रिसमस त्योहार के चलते अल्पसंख्यक समाज पर हुए नफरती हमलों को रिपोर्ट किया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




