खाना खाने बैठे लोगों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर न्यूज़ीलैंड की बताते हुए शेयर हो रही है. बैठे हुए लोगों के सामने केले के पत्ते रखे हुए हैं. लोग दावा कर रहे हैं कि न्यूज़ीलैंड में भारतीय संस्कृति की महिमा छाई हुई है. फ़ेसबुक यूज़र रवि मुखिया ने ये तस्वीर फ़ेसबुक ग्रुप ‘Bharat Land of Gods’ और ‘Rig Veda Quotes…’ में 19 अगस्त को शेयर की. यूज़र ने दोनों ही ग्रुप में इस तस्वीर को न्यूज़ीलैंड की बताते हुए पोस्ट किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक दोनों ग्रुप की पोस्ट को क्रमशः 2,700 और 2,400 बार लाइक किया गया है.
एक ट्विटर यूज़र ने भी ये तस्वीर न्यूज़ीलैंड की बताते हुए ट्वीट की.
Importance of Bharatiya Culture in New Zealand.#SanatanaDharma😍🙏 pic.twitter.com/2x1DEvl3fV
— Sri Hari Devotee (@SriHariDevotee) August 19, 2020
फ़ैक्ट-चेक
यांडेक्स (Yandex) पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हूबहू यही तस्वीर तो नहीं मिली मगर इसके जैसी दिखने वाली एक दूसरी तस्वीर मिली. एक ट्रैवेल वेबसाइट ने ये तस्वीर केरला के शिवानंद आश्रम की बताते हुए शेयर की है.
वायरल हो रही तस्वीर और शिवानंद आश्रम की तस्वीर के बीच कई समानताएं नज़र आती हैं. जैसे फ़र्श का नीला रंग, पीले रंग के खंबे, खिड़कियों का आकार, दीवार पर टंगे स्पीकर, छत की बनावट, पंखे आदि जैसी
केरला के शिवानंद आश्रम पर लिखे गए एक आर्टिकल में इस हॉल की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों को देखते हुए ये बात साफ़ हो जाती है कि वायरल तस्वीर केरला के शिवानंद आश्रम की ही है.
इसके अलावा, कुछ फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी केरला के आश्रम की तस्वीरें पोस्ट की हैं जो कि शेयर की जा रही तस्वीर से काफ़ी मिलती-जुलती है.
इस तरह, केरला के शिवानंद आश्रम की तस्वीर सोशल मीडिया पर न्यूज़ीलैंड की बताकर शेयर की गई.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.