फे़सबुक और ट्विटर यूज़र्स एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें बड़े आकार का एक गदा और धनुष नज़र आ रहा है. ये इन्स्टॉलेशन एक रास्ते पर बनी हुई दिख रही है. लोग इसे शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये अयोध्या में बना है. (आर्काइव लिंक)
अयोध्या में निर्मित दिव्य चौराह -अब बोल भी दीजिए आप लोग जय श्री राम🚩 pic.twitter.com/YzZzwYrlQF
— Ravikant Mishra (@P_kalyan_) December 10, 2020
इसी तरह दर्जनों फे़सबुक यूज़र्स भी यही दावा कर रहे हैं.
फै़क्ट चेक
जब हमने इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो 14 जून, 2020 का एक ट्वीट मिला. यूज़र विवेकानंद गुप्ता ने इसी दावे के साथ ये तस्वीर पोस्ट की हुई थी. किसी ने विवेकानंद को कमेंट में बताया कि ये अयोध्या में नहीं बल्कि वडोदरा में है तो इसपर प्रतिक्रिया देते हुए विवेकानंद गुप्ता ने लिखा, “ग़लती के लिए खेद है, ये वडोदरा का गदा चौक है, @Lisha_Indian ने सूचित किया.”
इससे हिंट लेते हुए हमने गूगल पर ‘गदा चौक वडोदरा’ सर्च किया तो रिजल्ट में ‘गदा सर्कल’ का मैप आया. गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू में ये जगह देखी जा सकती है. ये गुजरात के वडोदरा में हरनी रोड पर स्थित है. स्ट्रीट व्यू को और घुमा कर देखने पर एक सफ़ेद पेटी नज़र आती है जिसपर गुजराती में इस चौक की जानकारी लिखी हुई साफ़-साफ़ नज़र आती है. इसपर लिखा है कि ये श्री भीड़भंजन सर्कल है जिसका उद्घाटन 15 अप्रैल, 2016 को किया गया था. इसके अलावा भी कुछ अन्य जानकारियां लिखीं हैं.
मैप में इसके लोकेशन के साथ ही इस ढांचे की 2 अन्य तस्वीरें भी पोस्ट की गयीं हैं.
सोशल मीडिया यूज़र्स एक गदा और धनुष के बड़े से ढांचे की तस्वीर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये अयोध्या में हाल ही में बना है. ये दावा ग़लत है. ये इन्स्टॉलेशन गुजरात के वडोदरा में हरनी रोड पर स्थित है. जिसे गदा सर्कल के नाम से जाना जाता है. ये दावा पहले भी वायरल हो चुका है. फै़क्टली ने जुलाई में इसका फै़क्ट चेक किया था.
फ़ैक्ट चेक: सोनिया गांधी पर भद्दे पोस्ट्स से लेकर किसान आन्दोलन में खालिस्तान-पाकिस्तान के नारों तक के दावे और उनका सच
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.