एशिया कप 2025 के तहत 14 सितंबर 2025 को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. इसी संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी स्टेडियम में एक साथ दिखाई दे रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को 14 सितंबर के मैच के दौरान का अनुराग ठाकुर की आलोचना कर रहे हैं.
यानिका नाम के एक यूज़र ने वीडियो शेयर कर तंज कसते हुए लिखा, “अनुराग ठाकुर, जय शाह और शहीद अफरीदी स्टेडियम में भारत पाकिस्तान मैच देख रहे हैं, और सच्चे देशभक्त कह रहे हैं – देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को.” (आर्काइव)
Anurag Thakur, Jay Shah, and Shaheed Afridi in stadium watching the India Pakistan match
And true patriots are saying – Desh ke gaddaron ko , g0li maaro Saalon ko pic.twitter.com/IhcaSDlVh4
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) September 14, 2025
ध्यान दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के कुछ ही महीने बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेले जाने पर कई भारतीयों ने इस मैच की कड़ी आलोचना की. इस कारण मैच का बहिष्कार करने की मांग उठी, क्योंकि कई लोगों का मानना था कि ऐसी हिंसा के तुरंत बाद पाकिस्तान के साथ खेलना पीड़ितों का अनादर है.
निबराज रमजान नाम के यूजर ने भी वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा. यूज़र ने लिखा, अनुराग ठाकुर, जय शाह और शाहिद अफरीदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच हाई स्कूल के दोस्तों की तरह देख रहे हैं. लेकिन कुछ ट्विटर वाले देशभक्त पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहते हैं.” (आर्काइव)
इसी प्रकार तृणमूल कांग्रेस के नेता और कोलकाता नगर निगम के पार्षद अनूप चक्रवर्ती ने भी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि देखो असली गद्दार कौन हैं. (आर्काइव)
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के फ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Lord Immy Kant नाम के यूजर द्वारा 25 फरवरी को पोस्ट किया गया ये वीडियो मिला. इससे इतना तो साफ है कि ये वीडियो 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मैच के दौरान का नहीं है.
Nationalism is a poison given to the poor by the rich pic.twitter.com/1pLguurSki
— Lord Immy Kant (@KantInEastt) February 25, 2025
वायरल वीडियो को गौर से देखने पर मालूम पड़ता है कि पीछे बैनरों पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लिखा हुआ है. ज्ञात हो कि 23 फरवरी 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से हरा दिया था.
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ वीडियो लाइव टीवी पर भी टेलीकास्ट हुआ था. इस मोमेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी.
Afridi compares our PM to coronavirus, gives anti-India statements…
And the same Anurag Thakur — who once chanted “Desh ke gaddaron ko goli maaro” — goes and sits with him.
If hypocrisy had a Champions Trophy, this would be a clean sweep. pic.twitter.com/OEX4kZ8c2c
— Fantasy Cricket Pro 🏏 (Viren Hemrajani) (@FantasycricPro) February 24, 2025
हमें एशियानेट न्यूज़ पर 24 फरवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इसमें लिखा है कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ दिखने पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स अनुराग ठाकुर की आलोचना की थी.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने 23 फरवरी 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का वीडियो शेयर करते हुए भ्रामक दावा किया. इस वीडियो का 14 सितंबर 2025 को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप से कोई लेना-देना नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.