सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पुलिसकर्मी अर्धनग्न युवकों को सरेआम किसी चौराहे पर पीटते नज़र आ रही है.  यूज़र्स वीडियो को जातिय ऐंगल के साथ शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अंबेडकर के समर्थकों को पुलिस ने सरेआम पिटाई कर सबक सिखाया क्यूंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर मनुवादियों को कथित तौर पर धमकी दी थी.

X-यूज़र नीला ज़हर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इंस्टाग्राम पर मनुवादियों को धमकी देने बाली भीमटा गैंग की आज सेवा की गई,टोचन जिंदाबाद”

X-यूज़र विकाश कुमार सिन्हा और हैंडल @Modified_Hindu9 समेत फेसबुक, इंस्टाग्राम यूज़र्स इसी तरह के दावे के साथ ये वीडियो शेयर कर रहे हैं.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो को गौर से देखा. हमने पाया कि इसमें एक लोगो दिख रहा है. लोगो को गूगल लेंस के मदद से सर्च करने पर हमें पता चला कि ये कन्नड़ सिनेमा से संबंधित कंटेंट पोस्ट करने वाला सोशल मीडिया हैंडल “Kannada Pichhar” का लोगो है.

आगे हमने वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस बार हमें “Kannada Pichhar” के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो 15 अप्रैल 2025 को अपलोडेड मिला. इसके कैप्शन में वीडियो को ‘डेडली सोमा 2’ फ़िल्म एक्सक्लूसिव मेकिंग बताया गया था.

इसके अलावा वीडियो “Kannada Pichhar” के इंस्टग्राम पेज पर भी अपलोड किया गया है.

साथ ही “Kannada Pichhar” के यूट्यूब चैनल और इंस्टग्राम पेज पर “डेडली सोमा 2” फ़िल्म की शूटिंग के ऐसी और भी कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें कैमरामैन मार-पीट को रिकॉर्ड करते नज़र आ रहे हैं.

News 26 Kannada ने एक खबर में शूटिंग का वीडियो चलाते हुए बताया कि “डेडली सोमा 2” फ़िल्म की शूटिंग बेंगलुरु में हुई है. बता दें “डेडली सोमा 2” 2005 में आई कन्नड़ फ़िल्म “डेडली सोमा” का सीक्वल है जिसके निर्देशक रवि श्रीवत्सा हैं.

यानी, पुलिस द्वारा युवकों के पिटाई का वीडियो किसी वास्तविक घटना का नहीं, बल्कि एक कन्नड़ फ़िल्म “डेडली सोमा 2” की शूटिंग के दौरान का दृश्य है. और यूज़र्स कन्नड़ फ़िल्म की शूटिंग के वीडियो को जातिय ऐंगल देकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: