सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में बुर्का पहने एक शख्स को पुलिस गिरफ़्तार करती दिख रही है. इसे कई लोगों ने अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है. कर्नाटका विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से जुड़े मनीष कुमार कश्यप ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक धर्म को बदनाम करने के लिए कितना गिरोगे,,पैसे के लिए कुछ भी करने वाले लोगों का एक समूह #कर्नाटक में बुर्का पहनकर पुलिस पर पथराव करते पकड़ा गया।” (आर्काइव लिंक)
एक धर्म को बदनाम करने के लिए कितना गिरोगे,,पैसे के लिए कुछ भी करने वाले लोगों का एक समूह #कर्नाटक में बुर्का पहनकर पुलिस पर पथराव करते पकड़ा गया,,#KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/RzA5CbPwNy
— Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ 🇮🇳🇮🇳 (@manishkumarttp) May 10, 2023
और भी कुछ यूज़र्स ये वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि BJP के लोग हिजाब पहनकर पुलिस पर पथराव कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ा. (आर्काइव लिंक)
Many people in Hijab threw stones on the policemen in Karnataka. The Karnataka police caught them & found then to be BJP men in Hijab. Exposed them to the media.. pic.twitter.com/sXdyGezFFy
— East Bangalore Congress Sevadal (@Sevadaleblr) May 12, 2023
2022 में कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच ये वीडियो हुआ था वायरल
भाजपा दिल्ली के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ऐसे कुछ प्रमुख नाम हैं जिन्होंने ये वीडियो शेयर किया था.
बुर्के का एक सच ये भी है… pic.twitter.com/OQcr2QorzQ
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) February 20, 2022
हिजाब वह जादुई यंत्र है जो लड़की को लड़का बना देता है! pic.twitter.com/A15BMVowOa
— Prashant Umrao (@ippatel) February 20, 2022
भाजपा महिला मोर्चा यूपी की स्टेट सोशल मीडिया प्रमुख सुचित्रा पाठक कक्कड़ ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि कर्नाटक में पकड़े गए हिजाब बैन विवाद के प्रदर्शनकारियों में से एक ये व्यक्ति था.
ये तो अब्बा जब्बा डब्बा हो गया…
इधर बुर्का उतारोगे उधर लड़का निकलेगा…😆🤭
कर्नाटक में हिजाब के लिए प्रदर्शन करने वालों की गिरफ्तारी शुरू…#हिजाब_जिहाद pic.twitter.com/oGgSBgQXGp— Suchitra Pathak Kakkar (@suchitrakakkar_) February 20, 2022
हिजाब बैन विवाद कर्नाटक के एक पीयू कॉलेज से शुरू हुआ और अलग-अलग हिंदू संगठनों द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में हिजाब पर बैन लगाने की मांग के साथ पूरे देश में फैल गया.
ये वीडियो व्हाट्सऐप पर इस मेसेज के साथ शेयर किया जा रहा था कि कर्नाटक में हिजाब बैन का विरोध करने वालों में ज़्यादातर पुरुष हैं. ऑल्ट न्यूज़ की व्हाट्सऐप नंबर (+91 76000 11160) पर और ऑफ़िशियल ऐप (एंड्रॉइड,iOS) पर इस वीडियो की सचचाई जानने के लिए कई रिक्वेस्ट मिलीं.
पत्रकार राकेश कृष्णन सिम्हा ने ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ ट्वीट किया.
When Karnataka Police started arresting burqa agitators, 40% turned out to be men. This festering problem needs to be ended by banning the hijab, niqab, burqa and other clothes that are used to hide one’s identity. And these cheats must be punished so such acts are not repeated. pic.twitter.com/bGgw5AB3oj
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) February 20, 2022
ये वीडियो व्हाट्सऐप पर एक और दावे के साथ भी शेयर किया जा रहा था जिसमें लिखा है कि बुर्का पहने आदमियों के “आतंकवादी ग्रुप” को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पुलिस पर पथराव करने के आरोप में ग़िरफ्तार किया गया. ये वीडियो फ़ेसबुक पर भी उसी कैप्शन के साथ वायरल था.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को मालूम हुआ कि ये वीडियो 2020 का है जब आंध्र प्रदेश पुलिस ने शराब की तस्करी के आरोप में बुर्का पहने इस व्यक्ति सहित कुछ और लोगों को गिरफ़्तार किया था.
ETV आंध्र प्रदेश ने इस घटना के बारे में एक वीडियो रिपोर्ट पब्लिश की थी. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि कुरनूल ज़िले में कई लोगों को बुर्का पहनकर अवैध शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.
इसके अलावा, ये दावा भी ग़लत है कि ग़िरफ्तार किए गए बुर्का-पहने प्रदर्शनकारियों में से 40% पुरुष थे. हमने अलग-अलग न्यूज़ रिपोर्ट्स चेक किये. लेकिन ऐसी किसी ग़िरफ्तारी की कोई खबर नहीं मिली.
अगस्त 2020 में ये वीडियो इस झूठे दावे के साथ शेयर किया गया था कि एक आरएसएस कार्यकर्ता को बुर्का में पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए पकड़ा गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.