18 फ़रवरी को PTI ने जानकारी दी कि राजस्थान में एक व्यक्ति को कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. मोहम्मद यूनुस नामक इस व्यक्ति पर भारतीय सेना की नसीराबाद छावनी की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ व्हाट्सऐप पर शेयर करने का आरोप लगाया गया था.

इस घटना के 2 दिन बाद ट्विटर यूज़र @AkshatK93411224 ने एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में वर्दी पहने हुए अधिकारी दो मुस्लिम व्यक्तियों पर लाठीचार्ज करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सेना के जवान इन दोनों को जबरन एक वैन में बिठा रहे हैं. शेयर किये गए इस वीडियो को 30 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि वीडियो में सेना के जवान मोहम्मद यूनुस, अहमद मौलाना और सद्दाम पर लाठीचार्ज कर रहे हैं. और इन्हें ही अजमेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्रतार किया गया था. कई ट्विटर यूज़र्स ने ये वीडियो ट्वीट किया है.

ट्विटर यूज़र @iyogitasingh ने भी ये वीडियो ट्वीट किया जिसे 500 से ज़्यादा रिट्वीट मिला. पहले भी इस अकाउंट से कई ग़लत जानकारियां शेयर की गई हैं जिस पर लिखी ऑल्ट न्यूज़ की फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. कई और ट्विटर यूज़र्स ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है.

कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी ये वीडियो पोस्ट किया.

फ़ैक्ट-चेक

जांच करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को मालूम हुआ कि ये वीडियो 2 साल पुराना है. इसे पत्रकार अनुराग द्वारी ने अप्रैल 2010 में पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था ये मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले में लॉकडाउन के दौरान हुई घटना से जुड़ा वीडियो है.

वनइंडिया हिंदी ने बताया कि पुलिस ने COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने की वजह से रतलाम के ओमकाला सड़क पर एक मस्जिद से कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया था. कुछ लोगों को आईपीसी की धारा 188 [लोक सेवक के आदेश का पालन नहीं करना], 269 [लापरवाही जिससे खतरनाक बीमारी के संक्रमण के फैलने की संभावना हो] और 270 [खतरनाक काम जिससे खतरनाक बीमारी के संक्रमण फैलने की संभावना हो] के तहत गिरफ़्तार किया गया था.

कुल मिलाकर, 2020 में COVID-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की वजह से रतलाम के कुछ मुस्लिम व्यक्तियों को ग़िरफ्तार किए जाने का वीडियो ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.