8 मई को तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि चुनावों की घोषणा के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बारे में ज़िक्र करना बंद कर दिया है जिन पर वो पहले लगातार हमले करते थे.

अपने भाषण में 25 मिनट 50 सेकेंड पर मोदी ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते हैं. जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया. पांच साल से ये एक ही माला जपते थे. पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति… फिर धीरे-धीरे कहने लगे अम्बानी-अडानी, अम्बानी-अडानी, अम्बानी-अडानी. पांच साल से..लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया. मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं.. जरा ये शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में ये अंबानी-अडानी से कितना माल (पैसा) उठाया है. काले धन के कितने बोरे भर कर के रूपए मारे हैं? क्या टेम्पो भर कर के नोटें कांग्रेस के लिए पहुंची हैं क्या? क्या सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अंबानी-अडानी इनको गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है. पांच साल तक अंबानी-अडानी को गाली दीं और रातों-रात गालियां बंद हो गईं. मतलब वो इनको ये चोरी का माल टेम्पो भर-भर के आपने पाया है. ये जवाब देना पड़ेगा देश को.”

बयान का एक हिस्सा प्रधानमंत्री मोदी की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर भी हाइलाइट किया गया था.

फ़ैक्ट-चेक

डेट फ़िल्टर के साथ एक सिंपल की-वर्डस सर्च से पता चलता है कि राहुल गांधी ने हाल के दिनों में अपने भाषणों में कई बार भाजपा और नरेंद्र मोदी के दो उद्योगपति, रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी और अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदानी के साथ संबंधों पर कटाक्ष किया है. यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

7 मई, कोनबीर, झारखंड

राहुल गांधी ने झारखंड के लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के कोनबीर में कांग्रेस उम्मीदवारों कालीचरण मुंडा (खूंटी) और सुखदेव भगत (लोहरदगा) के समर्थन में NHPC ग्राउंड में भाषण दिया, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों की वन भूमि अम्बानी और अडानी को सौंपना चाहती है.

इस वीडियो में 10 मिनट पर, राहुल गांधी कहते हैं, “BJP कहते हैं आप वनवासी हो और फिर पूरा का पूरा जंगल वो अडानी को देते हैं. 24 घंटे अडानी के हवाले वो जंगल करते रहते हैं… जो भी वो करते हैं, अरबपतियों के लिए करते हैं. उनके 22-25 मित्र हैं अडानी, अंबानी जैसे. उन्हीं के लिए पूरा का पूरा काम होता है. जमीन उनकी, जंगल उनका, मीडिया उनका, इंफ्रास्ट्रक्चर उनका, सड़के उनकी, पुल उनके, पेट्रोल उनका, सारा का सारा उनका. पहले पब्लिक सेक्टर हुआ करता था, उसमें आदिवासियों को, दलितों को, पिछड़ों को जगह मिलती थी. रेजेर्वेशन था उसमें. उसको सारे के सारे को प्राइवेटाइज कर रहे हैं….ये पब्लिक सेक्टर आपकी पूंजी है..रेलवे आपकी पूंजी है, ये सड़कें, ये पुल आपके हैं, ये अडानी के नहीं हैं. और पूरा का पूरा वो उनको देते रहते हैं 24 घंटा.. आप ही मुझे बताइए, ये जो मीडिया के लोग यहां खड़े हैं.. ये कभी आदिवासियों के बारे में बात करते हैं? कभी करते हैं? कभी नहीं करेंगे. ये आपके हैं ही नहीं. ये अरबपतियों के हैं. ये उनका काम करते हैं. ये अंबानी जी की शादी दिखा देंगे आपको 24 घंटा. अगर आदिवासी मर जाए, दब जाए कुचल जाए, हाथ जोड़े कभी नहीं दिखेगा मीडिया में आपको.”

6 मई, खरगोन, मध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता ने पार्टी उम्मीदवार पोरलाल खरते के समर्थन में मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले के सेगांव में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया.

इस वीडियो में 13 मिनट 47 सेकेंड पर राहुल गांधी कहते हैं, “अगर संविधान खत्म हो गया, तो जो भी अधिकार आपको मिले हैं सारा का सारा गायब हो जाएगा, खत्म हो जाएगा. आपकी ज़मीन, आपका जल, आपका जंगल, रेजेर्वेशन, पब्लिक सेक्टर, सारा का सारा गायब हो जाएगा. और हिंदुस्तान में 22-25 लोगों का राज होगा. ये कौन लोग हैं? ये हिंदुस्तान के अरबपति हैं. अडानी जैसे लोग हैं, जिनकी आंख  आपकी ज़मीन पर, आपके जंगल पर, और आपके जल पर है. ये चाहते हैं कि आपका जल ज़मीन और जंगल आपसे छीन लिया जाय और इनके हवाले कर दिया जाय. और ये नरेंद्र मोदी के खास मित्र हैं. अडानी का नाम सुना है आपने? सुना है. अडानी को प्रधानमंत्री आपकी ज़मीन, आपका जल, आपका जंगल देना चाहते हैं. हिंदुस्तान में सारा का सारा एअरपोर्ट पावरस्टेशन, पोर्टस, इंफ्रास्ट्रक्चर, सारा का सारा नरेंद्र मोदी जी ने इन्हीं 22-25 लोगों को दिया है… हिंदुस्तान के 22 सबसे अमीर लोगों का उन्होंने 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज़ा माफ किया है.

इसके बाद, 22 मिनट 3 सेकेंड पर, उन्होंने कहा, “GST और नोटबंदी भाइयों और बहनों अरबपतियों के लिए किया गया था. नरेंद्र मोदी अडानी जैसे लोगों की मदद करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने नोटबंदी और ग़लत GST लागू की…”

5 मई, रतलाम, मध्य प्रदेश

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के रतलाम लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में एक सार्वजनिक बैठक में बात की, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेनस्ट्रीम मीडिया पर यही आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ”भाइयों और बहनों, आप देखिए, आपने देखा होगा कि ये जो प्रेस वाले हैं ये आदिवासियों की बात कभी नहीं करते. सही बात है न? ये अंबानी जी की शादी दिखा देंगे, बॉलीवुड दिखा देंगे, नाच-गाना दिखा देंगे, मगर आदिवासियों पर अत्याचार होगा, आपकी बच्चियों पर बलात्कार होता है, आपकी जमीन छीनी जाती है, तो मीडिया में कभी आपके बारे में नहीं कहा जाता.”

अरबपतियों के प्रति कथित पक्षपात के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ये भी कहा, “नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों के लाखों करोड़ रुपये का कर्ज़ा माफ कर दिया. हमने मन बना लिया है कि अगर वो अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं, तो हम दलितों को, आदिवासियों को, पिछड़ों को. गरीब जरनल कास्ट के लोगों को पैसा दे सकते हैं.”

इस भाषण का टेक्स्ट फ़ार्मेट डॉक्यूमेंट यहां देखा जा सकता है.

उन्होंने उसी दिन एक अन्य भाषण में तेलंगाना के नागाकुर्नूल में एक चुनावी रैली में और 4 मई को दिल्ली में युवाओं को संबोधित करते हुए इन्हीं आरोपों को दोहराया. दोनों ही जगहों पर राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन के नाम का ज़िक्र किया.

3 मई, पुणे, महाराष्ट्र

राहुल गांधी ने कांग्रेस के पुणे लोकसभा उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर के लिए प्रचार करते हुए एक सार्वजनिक रैली में ये बात फिर से कही. कॉरपोरेट मीडिया घरानों में आदिवासियों और पिछड़े वर्गों की अनुपस्थिति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “एक दलित नहीं दिखाई देगा, एक आदिवासी नहीं दिखाई देगा,एक गरीब कास्ट का जरनल एक जरनल कास्ट का गरीब नहीं दिखाई देगा. इसीलिए ये कभी किसानों की बात नहीं करते, मजदूरों की बात नहीं करते, बेरोज़गारी भागीदारी की बात नहीं करते, ये अंबानी जी की शादी दिखाते हैं आप लोगों को…उसमें आपको दिखाते हैं देखो देखो किसी ने 10 करोड़ की घड़ी पहन रखी है, किसी ने दो करोड़ का ड्रेस पहन रखा है, वो दिखाते हैं. मगर किसान भूखा मर रहा है, खेतों में पानी नहीं है, महंगाई बढ़ती जा रही है, इन बातों के बारे में ये कभी नहीं बताएंगे. ये आपके हैं ही नहीं.ये आपके हैं ही नहीं, ये अडानी के हैं.”

भाषण का एक टेक्स्ट डॉक्यूमेंट यहां देखा जा सकता है

इससे पता चलता है कि 8 मई को प्रधानमंत्री मोदी के ‘अचानक चुप्पी’ वाले बयान से अलग, राहुल गांधी ने मोदी के दावे से पहले लगातार पांच दिन तक यानी 3, 4 5, 6 और 7 मई को अपने भाषणों में अरबपति व्यवसायी अंबानी और अडानी के बारे में बात की थी.

इससे पहले, 30 अप्रैल को राहुल गांधी ने X (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां उन्होंने अरबपति जोड़ी के पीएम मोदी के साथ कथित संबंधों के बारे में यकीनन सबसे तीखा कटाक्ष किया था. क्लिप में कैप्शन दिया गया है, ”मैं आपका हूं, वो उनके हैं. फर्क समझो.” राहुल गांधी कहते हैं, ”आपने नरेंद्र मोदीजी की अंबानी और अडानी के साथ फ़ोटो तो देखी है न? मगर नरेंद्र मोदी जी के मुंह से आपने अंबानी शब्द कभी सुना? अडानी शब्द कभी सुना? नहीं! मेरी फ़ोटो देखी है उनके साथ कभी? मगर मेरे मुंह से निकलता है ‘अडानी’, ‘अंबानी’! है ना?’ फर्क समझो. मैं आपका हूं, वो उनके हैं.”

इसी तरह की एक क्लिप 6 मई को कांग्रेस के ऑफ़िशियल X हैंडल द्वारा इसी कैप्शन के साथ शेयर की गई थी, जिसमें पीएम मोदी के गौतम अडानी के साथ घनिष्ठ संबंध के बारे में बात की गई है. लेकिन फिर भी कुछ दिन बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में अंबानी और अडानी का नाम लिया और आरोप लगाया कि वे टेंपो में काला धन भरकर कांग्रेस को भेज रहे थे.

अगर पीएम मोदी की ‘अचानक चुप्पी’ वाले बयान और अंबानी और अडानी के खिलाफ़ काले धन में शामिल होने के उनके आरोपों को इस वीडियो की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जाय, तो ये कैंपेन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जहां नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में अंबानी और अदानी का नाम लेकर कांग्रेस द्वारा निर्धारित नैरेटिव का जवाब देते हुए देखे गए.

CBI-ED जांच कराएं: राहुल गांधी का पलटवार

राहुल गांधी ने मोदी के आरोप का जवाब उसी दिन X पर अपलोड किए गए एक वीडियो बयान के माध्यम से दिया, जिस दिन मोदी ने करीमनगर में भाषण दिया था. 42 सेकंड की क्लिप में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को व्यवसायी अडानी और अंबानी की CBI या ED जांच कराने की चुनौती दी, ताकि ये पता लगाया जा सके कि वे कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे या किसी और को. उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि क्या मोदी अपने “व्यक्तिगत अनुभव” से ये बोल रहे थे कि उन्होंने अपना पैसा “टेम्पो में लादकर” भेजा था.

कांग्रेस के ऑफ़िशियल X हैंडल ने भी राहुल गांधी के हालिया भाषणों में अरबपति व्यवसायियों के ज़िक्र की छोटी क्लिप संकलित करते हुए एक वीडियो शेयर किया.

ऑल्ट न्यूज़ ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अडानी ग्रुप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के काले धन में शामिल होने के आरोपों का जवाब मांगते हुए मेल किया है. उनसे प्रतिक्रिया मिलने पर इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Indradeep, a journalist with over 10 years' experience in print and digital media, is a Senior Editor at Alt News. Earlier, he has worked with The Times of India and The Wire. Politics and literature are among his areas of interest.