कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कांग्रेस नेता को एक मंदिर से बाहर निकलते और भीड़ को ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते हुए दिखाया गया है. यूज़र्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि ये घटना उस वक्त हुई जब राहुल गांधी ने हाल ही में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद अयोध्या में एक मंदिर का दौरा किया. कांग्रेस नेता ने 3 मई को उत्तर प्रदेश के रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया था.

एक X (ट्विटर) यूज़र, महावीर जैन ने वीडियो को शेयर किया और लिखा, “पप्पू आज नामांकन दाखिल करने के बाद फिर से ब्राह्मण बन अयोध्या चला गया! लोगों ने जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारों के साथ उनका स्वागत किया…’ इस ट्वीट को 21,100 से ज़्यादा बार देखा गया है.

गौरव धीमान नाम का एक यूज़र, फ़ेसबुक पर खुद को “वर्तमान बीजेपी आईटी सेल ज़िला संयोजक 2023” बताता है. इस यूज़र ने भी इसी कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर किया.

This slideshow requires JavaScript.

इस दावे को X और फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने शेयर किया है.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

हमने Invid सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करके वायरल वीडियो से की-फ़्रेम निकाला. इन फ़्रेम का गूगल रिवर्स सर्च किया. सर्च रिज़ल्ट में हमें 3 फ़रवरी, 2024 को भाजपा नेता निशिकांत दुबे का एक पोस्ट मिला जिसमें ये वीडियो भी शामिल था. निशिकांत दुबे ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, “मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ़ मेरा गोड्डा लोकसभा केवल प्रधानमंत्री मय यानि मोदी मय है। यहाँ भक्त मोदी जी का सम्मान है,आपकी तरह राहुल गांधी जी वोट भक्त का बहिष्कार है अपमान नहीं.”

गोड्डा झारखंड राज्य के ज़िले का एक शहर है. लोकसभा में इसका प्रतिनिधित्व भाजपा नेता निशिकांत दुबे करते हैं. वो इस बार भी इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.

इससे पता चलता है कि ये वीडियो हाल का नहीं है. ये करीब फ़रवरी 2024 जितना पुराना है.

ज़्यादा जानकारी के लिए हमने यूट्यूब पर की-वर्डस सर्च किया. इससे हमें रिपब्लिक वर्ल्ड की एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसके टाइटल का हिंदी अनुवाद है, ‘देखें: राहुल गांधी फिर से शर्मिंदा, बाबा बैद्यनाथ धाम में मोदी-मोदी के नारों के साथ स्वागत.’ इसे 3 फ़रवरी, 2024 को अपलोड किया गया था. 

देवघर गोड्डा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कहा गया है, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए शर्मनाक पल, उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में उनका स्वागत मोदी-मोदी के नारों के साथ किया गया.”

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के टाइटल का हिंदी अनुवाद है, “झारखंड में राहुल गांधी के बाबा बैद्यनाथ धाम जाने पर भीड़ ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए.” इस रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 फ़रवरी को झारखंड पहुंची. रिपोर्ट में लिखा है, “गुलाबी धोती पहने और माथे पर चंदन लगाए राहुल गांधी ने 3 फ़रवरी को बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. जैसे ही राहुल गांधी ने झारखंड के देवघर में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग में प्रवेश किया, जोरदार नारेबाज़ी शुरू हो गई. बड़ी संख्या में जनता ने ‘राहुल गांधी ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए, लेकिन अचानक ये नारे ‘मोदी-मोदी’ के बदल गए.”

कुल मिलाकर, सोशल मीडिया यूज़र्स का ये दावा झूठा है कि हाल में जब राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद एक मंदिर से बाहर आ रहे थे तो भीड़ ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रही थी. हमारी फ़ैक्ट-चेक से पता चला कि वीडियो 3 फ़रवरी, 2024 का था, जब गांधी ने अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखंड में बैद्यनाथ धाम का दौरा किया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.