15 नवंबर की रात कर्नाटक राज्य के शिवमोग्गा में हरीश नाम के एक युवक पर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. कई न्यूज़ संस्थाओं ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज चलाया जिसमें कुछ युवक एक शख्स पर हमला करते हुए नज़र आ रहे हैं.

पीड़ित हरीश ने FIR में आरोप लगाया कि शनिवार रात, 15 नवंबर 2025 को, करीब 11:15 बजे, जब वह अपने घर से खाना खाकर टहल रहा था. तभी वहां खड़े कथित 4 मुस्लिम लड़कों ने उससे पूछा कि वह मुस्लिम है या हिंदू. जब उसने कहा कि वह हिंदू हैं, तो चारों लड़कों ने अचानक हरीश को मारना शुरू कर दिया और दाहिनी आंख और नाक पर मारकर घायल कर दिया साथ ही जेब से 50,000 रुपये और हाथों से सोने की अंगूठी भी छीन लिया.

इस घटना पर शिवमोग्गा विधानसभा भाजपा विधायक एसएन चन्नबसप्पा ने उन अज्ञात युवकों को मुस्लिम समुदाय से होने का आरोप लगाया और थाने का घेराव करते हुए कहा कि मुस्लिम युवकों के एक समूह ने रात में घर जा रहे हरीश को रोका और उस पर हमला करने से पहले उर्दू में उससे पूछा कि वह हिंदू है या मुसलमान, फिर हिंदू बताने पर उस पर हमला कर दिया.

भाजपा विधायक एसएन चन्नबसप्पा ने आरएमएल नगर में हुए इस घटना को ना केवल सांप्रदायिक हमला बताया, इसके अलावा उन्होंने पुलिस पर मामला दर्ज करने में देरी करने का भी आरोप लगाया.

एशियानेट न्यूज़ कन्नड़, ऑपइंडिया, एशियानेट सुवर्णा न्यूज़ ने पीड़ित हरीश और विधायक एसएन चन्नबसप्पा के आरोपों के आधार पर खबर पब्लिश की कि शिवमोग्गा निवासी हरीश पर दूसरे समुदाय के युवकों ने उसके धर्म को लेकर जानलेवा हमला किया. 

अक्सर ऐसी घटनाओं को बढ़ा चढ़ाकर बताने वाले X-यूज़र अरुण पुदुर और हिंदू पोस्ट ने अपने वेबसाइट और एक्स पर मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू युवक पर हमला करने का दावा किया.

This slideshow requires JavaScript.

क्या इस घटना में शामिल सभी आरोपी मुस्लिम समुदाय से हैं?

20 नवंबर 2025 को प्रकाशित “द हिंदू” की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने मीडिया को बताया कि कर्नाटक के शिवमोग्गा के आरएमएल नगर में हरीश पर हमला करने के तीन आरोपियों को बुधवार, 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने आरोपियों की पहचान बुद्ध नगर निवासी अद्दू उर्फ ​​अमरान और शहर के सीगेहट्टी निवासी निरंजन और एक नाबालिग लड़के के रूप में की.

आगे रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने बताया कि तीनों ने कथित तौर पर 16 नवंबर की रात को एक मामूली बात पर हरीश पर हमला किया था.

ऑल्ट न्यूज़ ने इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए शिवमोग्गा के पुलिस प्रशासन से संपर्क किया. पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि यह सांप्रदायिक घृणा आधारित हमला नहीं था, जैसा कि कुछ राजनेता आरोप लगा रहा हैं.

पुलिस ने आगे बताया कि इस हमले के सिलसिले में तीन आरोपियों इमरान, निरंजन और एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए 3 आरोपियों में से दो आरोपी पीड़ित युवक के समुदाय (हिंदू) से हैं और केवल एक आरोपी दूसरे समुदाय (मुस्लिम) है.

ऑल्ट न्यूज़, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत नाबालिग युवक का नाम सार्वजनिक नहीं कर रहा है.

कुल मिलाकर, कर्नाटक राज्य के शिवमोग्गा के आरएमएल नगर में हरीश नाम के हिंदू युवक पर हुए हमले की घटना में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है उनमें से 2 हिन्दू हैं और एक मुस्लिम. पुलिस ने किसी भी सांप्रदायिक आरोपों को सिरे से नकारा हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: