नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद, सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि वो पहले और एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने कभी भारत का दौरा नहीं किया.
भ्रष्टाचार और नेपोटिज्म के आरोपों को लेकर देश में छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच केपी शर्मा ओली ने 9 सितंबर को नेपाल के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद हुई हिंसक प्रदर्शन में 30 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए.
9 सितंबर को WION के पत्रकार सिद्धांत सिब्बल (@sidhant) ने कहा कि वह पहले और एकमात्र नेपाली प्रधानमंत्री थे, “जो अपने कार्यकाल के दौरान कभी भारत नहीं आए.” इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक पोस्ट को 600,000 से ज़्यादा बार देखा गया था. (आर्काइव)
KP Sharma Oli is the first and only Nepal Prime Minister who never visited India during his term.
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 9, 2025
ऐसा दावा करने वाले X यूज़र्स कि लिस्ट में OMKARSINGH1992, @ramnivaskumar और @Hakla_Sarook शामिल हैं. (आर्काइव: 1, 2, 3)
नीचे स्क्रीनशॉट्स देखे जा सकते हैं.
फ़ैक्ट-चेक
दावे की प्रामाणिकता को सत्यापित करने के लिए हमने गूगल पर सबंधित की-वर्डस सर्च किया. हमें 20 फ़रवरी, 2016 को पब्लिश द न्यू इंडियन एक्सप्रेस का एक आर्टिकल मिला. इसका शीर्षक था, “नेपाली पीएम ओली छह दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे.”
रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में ये केपी शर्मा ओली की ये पहली विदेश यात्रा थी. 6 दिनों तक उन्होंने नई दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र कि यात्रा की थी.
19 से 24 फ़रवरी 2016 के बीच सम्पन्न इस यात्रा के बारे में 12 फ़रवरी 2016 को केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस नोटिस भी जारी किया था.
इसके बाद, एक और सबंधित की-वर्ड सर्च से हमें बिजनेस स्टैंडर्ड का 6 अप्रैल, 2018 का एक आर्टिकल मिला. इसमें उनकी तीन दिवसीय भारत यात्रा का ज़िक्र था.
12 मई, 2018 को केंद्रीय विदेश मंत्रालय की एक प्रेस रिलीज ओली की अप्रैल यात्रा की पुष्टि करती है.
7 अप्रैल, 2018 को भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेपाली पीएम की मेजबानी के बारे में X पर पोस्ट किया था.
It is India’s honour to host Prime Minister Mr. K.P. Sharma Oli. Here are glimpses from the ceremonial welcome at Rashtrapati Bhavan this morning. pic.twitter.com/QRZaOmpLUq
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2018
हमने क्रॉस-चेक किया और पाया कि अपनी दोनों यात्राओं के दौरान, वो नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत थे. केपी शर्मा ओली अक्टूबर 2015 और अगस्त 2016 के बीच निर्वाचित नेता के रूप में सत्ता में रहे थे (पीएम के रूप में उनकी पहली यात्रा फ़रवरी 2016 में थी) और फिर फ़रवरी 2018 से जुलाई 2021 तक (उनकी दूसरी यात्रा अप्रैल 2018 में थी).
टाइम्स ऑफ़ इंडिया, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, द इकोनॉमिक टाइम्स और अन्य जैसे न्यूज़ आउटलेट्स की रिपोर्ट्स से पता चला है कि केपी शर्मा ओली सितंबर के मध्य में भारत की यात्रा पर आने वाले थे, जो नेपाली प्रधानमंत्री के रूप में उनकी भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा होती.
हमने ये भी देखा कि WION के पत्रकार सिद्धांत सिब्बल ने अपने शुरुआती X पोस्ट में ओली के कभी भारत न आने वाले एकमात्र नेपाली पीएम होने के बारे में किये पोस्ट में एक थ्रेड जोड़ा, जहां उन्होंने साफ़ किया कि ओली ने अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान दौरा नहीं किया.
कुल मिलाकर, केपी शर्मा ओली ने नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में दो बार भारत का दौरा किया -पहली बार 2016 में और फिर 2018 में. पत्रकार सहित उन लोगों का दावा झूठा है कि वो पहले नेपाली प्रधानमंत्री थे जो कभी भारत नहीं आए.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.