हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से संसद के अंदर तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के ई-सिगरेट पीने की शिकायत करते दिख रहे हैं. इसके तुरंत बाद कई राईटविंग सोशल मीडिया यूज़र्स और इन्फ्लुएंसर्स ने दावा किया कि TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बात हो रही है, जो पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.
पाठकों को ध्यान देना चाहिए कि अनुराग ठाकुर ने उस सांसद का नाम नहीं बताया था जिसके खिलाफ वो शिकायत कर रहे थे.
बीजेपी समर्थक इन्फ्लुएंसर शशांक सिंह (जो X अकाउंट Facts (@BefittingFacts) चलाते हैं) ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा किया कि TMC सांसद महुआ मोइत्रा संसद के अंदर ई-सिगरेट पी रही थीं. (आर्काइव)
TMC MP Mahua Moitra smoking e-cigarette inside Parliament.
pic.twitter.com/sy0JGp2l1D— Facts (@BefittingFacts) December 11, 2025
एक और X अकाउंट, सुभम (@subhsays) ने भी ये वीडियो क्लिप शेयर करते हुए आरोप लगाया कि TMC सांसद महुआ मोइत्रा “ई-सिगरेट पीते हुए रंगे हाथों पकड़ी गईं.” (आर्काइव)
इस पोस्ट को लगभग 100,000 व्यूज़ मिले हैं.
राईटविंग अकाउंट वॉइस ऑफ़ हिंदूज़ (@Warlock_Shubh) ने भी दावा किया कि महुआ मोइत्रा संसद में ई-सिगरेट पीते हुए रंगे हाथों पकड़ी गईं. (आर्काइव)

इस पोस्ट को लगभग 500,000 व्यूज़ मिले।
डिजिटल मीडिया आउटलेट द तत्व (@thetatvaindia) ने भी यही दावा किया. (आर्काइव)
WATCH | TMC MP Mahua Moitra seen vaping inside Parliament despite government ban on e-cigarettes. pic.twitter.com/A32j30v89a
— The Tatva (@thetatvaindia) December 11, 2025
राइट-विंग प्रॉपगेंडा वेबसाइट ‘द जयपुर डायलॉग्स’ ने इन X पोस्ट वाला एक आर्टिकल पब्लिश किया. हेडलाइन में लिखा है, “क्या महुआ मोइत्रा संसद में ई-सिगरेट पी रही थीं?” हालांकि, आर्टिकल में इस सवाल का जवाब नहीं दिया गया है. इसमें मोइत्रा को “रोलेक्स कुमारी” बताया गया है.
कई दूसरे सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी या तो संसद से अनुराग ठाकुर का वीडियो क्लिप शेयर करके या फिर महुआ मोइत्रा की सिगरेट पीते हुए पुरानी तस्वीर शेयर करके इसी तरह के दावे किए.
सोशल मीडिया यूज़र्स के एक दूसरे ग्रुप ने दावा किया कि अनुराग ठाकुर ने कहा था कि महुआ मोइत्रा ही थीं जिन्हें सदन में सिगरेट पीते हुए पाया गया था. इनमें से कुछ मीडिया आउटलेट भी हैं.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने उस शिकायत पत्र का पता लगाया जो अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर के पास दर्ज कराई थी. लेटर में अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि 11 दिसंबर को, “लोकसभा चैंबर के अंदर ई-सिगरेट के इस्तेमाल के कारण” “संसदीय नियमों और वैधानिक कानूनों” का उल्लंघन हुआ था. उन्होंने कहा कि “सत्र के दौरान सदन में बैठे हुए अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के एक संसद सदस्य को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीते हुए देखा गया.”
लेटर में किसी का भी नाम नहीं बताया गया है – न तो मोइत्रा का और न ही किसी और सांसद का.

महुआ मोइत्रा 11 दिसंबर को दिल्ली में नहीं थीं
ऑल्ट न्यूज़ को पता चला कि TMC सांसद महुआ मोइत्रा 11 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले के कृष्णानगर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ “पथश्री-रास्ताश्री 4” प्रोजेक्ट के औपचारिक लॉन्च में थीं.
‘বাংলার মাটি – বাংলার পথ, স্বনির্ভরতাই বাংলার শপথ’
পশ্চিমবঙ্গের গ্রামীণ ও শহরাঞ্চলের রাস্তার সার্বিক উন্নয়নের লক্ষ্যে…
Posted by Mamata Banerjee on Thursday 11 December 2025
एक लोकल न्यूज़ पोर्टल, बांग्ला हंट ने 11 दिसंबर को कृष्णानगर से इस कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम किया. वीडियो में उद्घाटन के दौरान महुआ मोइत्रा CM ममता बनर्जी के साथ साफ़-साफ़ दिख रही हैं.
इस प्रोग्राम को लोकल मीडिया आउटलेट्स ने भी कवर किया था. द वॉल ने 11 दिसंबर को एक रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसमें महुआ मोइत्रा की फ़ोटो ममता बनर्जी और राज्य सरकार के दूसरे अधिकारियों के साथ थी.

महुआ मोइत्रा ने उसी दिन बंगाल में SIR प्रोसेस के खिलाफ़ ममता बनर्जी के साथ एक पब्लिक मीटिंग में भी हिस्सा लिया. उन्होंने इस इवेंट की तस्वीरें अपने फ़ेसबुक पेज पर शेयर कीं.
SIR চক্রান্তের প্রতিবাদে আজ নদিয়া জেলায় তৃণমূল কংগ্রেসের সভানেত্রী মমতা ব্যানার্জির জনসভায় জনজোয়ার…..
Posted by Mahua Moitra – মহুয়া মৈত্র on Thursday 11 December 2025
तृणमूल सूत्रों ने ऑल्ट न्यूज़ को कन्फर्म किया कि महुआ मोइत्रा 10 से 12 दिसंबर तक अपने गृह राज्य में थीं. वो 10 दिसंबर को शाम की फ्लाइट से दिल्ली से कोलकाता गईं. वो 12 दिसंबर को दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली वापस आईं.
कुल मिलाकर, 11 दिसंबर को महुआ मोइत्रा संसद में मौजूद नहीं थीं, बल्कि वो पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ राज्य सरकार के एक प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह में थीं. ये दावा झूठा और बेबुनियाद है कि महुआ मोइत्रा 11 दिसंबर को सदन में ई-सिगरेट पी रही थीं. साथ ही, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने मौखिक आरोप या लिखित शिकायत में महुआ मोइत्रा का ज़िक्र नहीं किया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





