“जैश-अल-अदल के बलूच स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा पाकिस्तानी सेना के 7 सैनिकों को मारे जाने की खबरें आ रही हैं। मेरे बलूच दोस्तों का कहना है कि वे पाकिस्तान से आजादी हासिल करने तक पाक सेना पर हमला करते रहेंगे। @OfficialDGISPR कृपया कार्रवाई में पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर की पुष्टि करें” – (अनुवाद) यह संदेश, भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त सेनाधिकारी, और रिपब्लिक टीवी के शो “पेट्रियट” के होस्ट गौरव आर्या के ट्वीट का था। इस संदेश के साथ, आर्या ने तीन तस्वीरें पोस्ट कीं। आर्या ने अब उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट नीचे देखा जा सकता है।
इसी तरह के संदेश के साथ यही तस्वीरें एक सत्यापित ट्विटर यूजर गौरव गोयल द्वारा ट्वीट की गईं, जो खुद को भाजयुमो, चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बताते हैं।
बलूचिस्तान मांगे आज़ादी।
7 Pakistani #ARMY soldiers being killed by #Baloch freedom fighters of #Jaish-al-Adl is trickling in.@iamraj_offical #Balochistan @SuPriyoBabul pic.twitter.com/1oqLEWoUAP— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) March 28, 2019
2006 और 2010 की पुरानी तस्वीरें
1. जमीन पर बिछे शवों की तस्वीर 2006 की है। आउटलुक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 8 नवंबर, 2006 की सुबह, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत (खैबर पख्तूनवा) में पेशावर से 100 किमी उत्तर, दरगाई स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ट्रेनिंग स्कूल में, प्रशिक्षण ले रहे पाकिस्तानी सेना के पैंतालीस रंगरूट मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, जब एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर उनकी ओर दौड़ा और खुद को उड़ा दिया।
2. ताबूतों की तस्वीर, जिसके आसपास सेना के जवान हैं, वह 2010 की है। TIME की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों के सैनिकों की है, जो 2 जनवरी 2010 को बन्नू, पाकिस्तान स्थित अपने बेस कैंप में, अंतिम संस्कार के दौरान, आत्मघाती कार बम विस्फोट में मारे गए सैनिकों के ताबूतों को सलामी दे रहे हैं।
3. एक कार के आगे बैठे हथियारबंद आतंकवादियों की तस्वीर क्रॉप की हुई है। पूरी तस्वीर नीचे देखी जा सकती है।
हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ को इस तस्वीर की सही उत्पत्ति का पता नहीं लग सका, फिर भी, यह कम से कम अक्टूबर 2018 से प्रसारित हो रही है, जैसा कि नीचे दिए गए, गूगल रिवर्स इमेज सर्च के स्नैपशॉट से देखा जा सकता है।
इसके अलावा, इस तस्वीर में, शीर्ष दाएं कोने पर छपा लोगो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश उल-अदल का प्रतीक-चिह्न है।
इस महीने की शुरुआत में, ऑल्ट न्यूज़ ने आर्या द्वारा शेयर की गई भ्रामक तस्वीरों और वीडियो के कई उदाहरणों का संकलन किया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.