नेपाल में भ्रष्टाचार, महँगाईं और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों के ख़िलाफ़ Gen-Z (सन् 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई पीढ़ी) युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 19 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है तो वहीं प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं पर हमले किए हैं और उनके आवास और सरकारी इमारतों को जला दिया है.
नेपाल में चल रहे तख्तापलट आंदोलन के बीच भारतीय मीडिया चैनलों ने ख़बर दी प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम झालानाथ खनाल के घर में आग लगा दी जिसमें उनकी पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई. दैनिक भास्कर, लाइव मिंट, टाइम्स ऑफ़ इंडिया, नवभारत टाइम्स, लोकमत टाइम्स, न्यूज़ 24, द लल्लनटॉप, न्यूज़18, द फेडरल, AB स्टार ऐसे कुछ नाम हैं जिन्होंने ख़बर दी पूर्व पीएम के घर में आग लगने से उनकी पत्नी गंभीर रूप से जल गईं. उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इंडिया टुडे, टाइम्स नाउ ने बाद में ये ख़बर डिलीट कर दी.
इसके अलावा, ऑपइंडिया, रिपब्लिक वर्ल्ड, न्यूज़ 24, इंडिया टीवी, NDTV MP छत्तीसगढ़ चैनलों ने अपने यूट्यूब चैनल पर मौत की ख़बर के साथ वीडियो पोस्ट किया. ये दावा NDTV, रिपब्लिक भारत, Opinida के एक्स-हैंडल से भी किया गया.
बाद में मीडिया चैनलों ने रिपोर्ट या पोस्ट डिलीट कर दिए या उसे अपडेट कर दिया गया.
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी अपने वीडियो में लाइव मिंट के आर्टिकल के आधार नेपाल पूर्व पीएम की पत्नी की मौत होने की बात दोहराई.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल दावे व ख़बर के संबंध की वर्ड सर्च किया. हमें 10 सितंबर को प्रकाशित नेपाल की डिजिटल मीडिया Setopati की एक रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) नेता झाला नाथ खनल की पत्नी का कीर्तिपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
साथ ही रिपोर्ट में एकीकृत समाजवादी नेता जीवन राम श्रेष्ठ और अस्पताल के एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया कि 9 सितंबर से रवि लक्ष्मी की सेहत में सुधार हुआ है.
आगे रिपोर्ट में लिखा है कि 09 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने जब आग लगाई, तब रविलक्ष्मी चित्रकार अपने बेटे निर्भीक खनाल के साथ घर पर थीं. आग की चपेट में आने के बाद, उन्हें छाउनी स्थित नेपाली सेना अस्पताल ले जाया गया. जहां गहन चिकित्सा इकाई में इलाज किया गया. बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए कीर्तिपुर अस्पताल भेज दिया गया.
इसके अलावा PTI (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) ने भी बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार, जो गंभीर रूप से जल गई थीं, उनकी हालत नाजुक है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
11 सितंबर को BBC न्यूज़ नेपाली के एक इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के वरिष्ठ नेता झालानाथ खनल ने अपनी पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार पर हुए हमले के विषय में बताते हुए बताया कि उनकी हालत गंभीर है और इलाज चल रहा है.
यानी, इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार जीवित हैं. हालांकि, उनकी स्तिथि नाजुक है और उनका इलाज चल रहा है. लेकिन कई भारतीय मीडिया संस्थाओं ने बिना जांच पड़ताल के रविलक्ष्मी चित्रकार की मौत की भ्रामक खबर चला दी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.