ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ़ सुधीर चौधरी ने किसान नेता राकेश टिकैत का 12 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया और कहा, “राकेश टिकैत का अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं। ज़ी न्यूज़ ने सच दिखाया तो ये धमकी ? नहीं तो ?” (आर्काइव लिंक)

इस वीडियो में राकेश टिकैत को कहते हुए सुना जा सकता है, “अगला टारगेट मीडिया हाउस है. आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए.”

हाल ही में ज़ी न्यूज़ ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें नरेश टिकैत को MSP से भी सस्ते दाम पर गन्ने की फसल दिलाने की बात करते देखा गया था. ज़ी न्यूज़ ने राकेश टिकैत का ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ज़ी न्यूज़ ने सच दिखाया इससे बौखला कर राकेश टिकैत ने ऐसा कहा कि उनका अगला टारगेट मीडिया हाउस है. इस छोटे से हिस्से को बार-बार चलाकर चैनल ने इसपर ‘राकेश टिकैत की धमकी’ का ठप्पा लगाया. (आर्काइव लिंक)

रिपब्लिक भारत, न्यूज़ 18 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, न्यूज़18 राजस्थान, वनइंडिया न्यूज़, रिपब्लिक, इकोनॉमिक्स टाइम्स कुछ ऐसे प्रमुख नाम हैं. इनमें से कुछ चैनल ने पूरा वीडियो दिखाया लेकिन दावा किया कि मीडिया को धमकी दी गयी.

This slideshow requires JavaScript.

पत्रकार आदित्य राज कौल ने भी यही दावा किया कि राकेश टिकैत ने सार्वजनिक तौर पर मीडिया को धमकी दी. (आर्काइव लिंक)

फ़ेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने ये वीडियो शेयर करते हुए यही कहा कि राकेश टिकैत ने मीडिया को सरेआम धमकी दी.

This slideshow requires JavaScript.

 

फ़ैक्ट-चेक

हमने देखा कि राकेश टिकैत ने 28 सितम्बर को मीडिया से बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, “मेन तो दिल्ली की सरकार है जिसने कानून बनाकर आधा देश बेच दिया. उस पर भी ध्यान दो. मंडिया बेच दी मध्य प्रदेश की… 182 मं​डी बेच दी. छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रहेगा. अब तो ये है कि सब लोग साथ दो. अगला टारगेट मीडिया हाउस है. आपको बचना है तो साथ दे दो नहीं तो आप भी गए.”

यानी, राकेश टिकैत के वीडियो से एक छोटा सा हिस्सा उठाकर ये ग़लत दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मीडिया को धमकी दी. जबकि उन्होंने ये कहा था कि सरकार का अगला निशाना मीडिया है और ये बात पूरा वीडियो देखने से साफ़ हो जाता है.

भारतीय किसान यूनियन ने पूरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आईटी सेल ये वीडियो एडिट कर टिकैत की मीडिया को धमकी बता रहा है.

हमने राकेश टिकैत से संपर्क करने की कोशिश की. हमारी बात उनके मीडिया पर्सन से हुई. उन्होंने कहा राकेश टिकैत का मतलब था, “जिस प्रकार खेती और किसानी पर सरकार का कब्ज़ा हो चुका है उसी प्रकार सरकार का अगला टारगेट मीडिया है. कलम और कैमरे पर बंदूक का पहरा है. सरकार के निशाने पर मीडिया है. आप जो ख़बर लिखेंगे वो सरकार के लोग आपको देंगे कि आपको ये लिखना है. उससे ज़्यादा आप एक शब्द नहीं लिख सकते हैं.” उन्होंने ये कहा कि ये वीडियो एक दिन पहले का है जिसे काटकर शेयर किया जा रहा है.

हालांकि ANI हिंदी ने पहले राकेश टिकैत के बयान का आधा हिस्सा ही ट्वीट किया था, लेकिन बाद में चैनल ने वीडियो पोस्ट करते हुए पूरा बयान शेयर किया.


नरेन्द्र मोदी की अमरीकी यात्रा के दौरान उन्हें अपशब्द कहने वाला वीडियो भ्रामक है, देखिये

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Priyanka Jha specialises in monitoring and researching mis/disinformation at Alt News. She also manages the Alt News Hindi portal.