ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ़ सुधीर चौधरी ने किसान नेता राकेश टिकैत का 12 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया और कहा, “राकेश टिकैत का अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं। ज़ी न्यूज़ ने सच दिखाया तो ये धमकी ? नहीं तो ?” (आर्काइव लिंक)
इस वीडियो में राकेश टिकैत को कहते हुए सुना जा सकता है, “अगला टारगेट मीडिया हाउस है. आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए.”
राकेश टिकैत का अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं। @ZeeNews ने सच दिखाया तो ये धमकी ? नहीं तो ? pic.twitter.com/Wb8sEYWkHR
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) September 28, 2021
हाल ही में ज़ी न्यूज़ ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें नरेश टिकैत को MSP से भी सस्ते दाम पर गन्ने की फसल दिलाने की बात करते देखा गया था. ज़ी न्यूज़ ने राकेश टिकैत का ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ज़ी न्यूज़ ने सच दिखाया इससे बौखला कर राकेश टिकैत ने ऐसा कहा कि उनका अगला टारगेट मीडिया हाउस है. इस छोटे से हिस्से को बार-बार चलाकर चैनल ने इसपर ‘राकेश टिकैत की धमकी’ का ठप्पा लगाया. (आर्काइव लिंक)
हमारा अगला टारगेट मीडिया हाउस है -राकेश टिकैत..
+ #ZeeNews के स्टिंग ऑपरेशन के बाद बौखलाए राकेश टिकैत #RakeshTikait #Media #FarmerProtest #TikaitExposed @VishalKalra_अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/T98D5tXd32
— Zee News (@ZeeNews) September 28, 2021
रिपब्लिक भारत, न्यूज़ 18 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, न्यूज़18 राजस्थान, वनइंडिया न्यूज़, रिपब्लिक, इकोनॉमिक्स टाइम्स कुछ ऐसे प्रमुख नाम हैं. इनमें से कुछ चैनल ने पूरा वीडियो दिखाया लेकिन दावा किया कि मीडिया को धमकी दी गयी.
पत्रकार आदित्य राज कौल ने भी यही दावा किया कि राकेश टिकैत ने सार्वजनिक तौर पर मीडिया को धमकी दी. (आर्काइव लिंक)
Rakesh Tikait says their next target is media. Open threat in public to the media. “Either support us or else we will see…” pic.twitter.com/Bnmd2QwXW4
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 28, 2021
फ़ेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने ये वीडियो शेयर करते हुए यही कहा कि राकेश टिकैत ने मीडिया को सरेआम धमकी दी.
फ़ैक्ट-चेक
हमने देखा कि राकेश टिकैत ने 28 सितम्बर को मीडिया से बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, “मेन तो दिल्ली की सरकार है जिसने कानून बनाकर आधा देश बेच दिया. उस पर भी ध्यान दो. मंडिया बेच दी मध्य प्रदेश की… 182 मंडी बेच दी. छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रहेगा. अब तो ये है कि सब लोग साथ दो. अगला टारगेट मीडिया हाउस है. आपको बचना है तो साथ दे दो नहीं तो आप भी गए.”
#WATCH | … Everyone should join us. The next target will be media houses, if you want to be saved then join us, else you’ll also suffer: Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait after arriving in Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/nnCJgS11Z5
— ANI (@ANI) September 28, 2021
यानी, राकेश टिकैत के वीडियो से एक छोटा सा हिस्सा उठाकर ये ग़लत दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मीडिया को धमकी दी. जबकि उन्होंने ये कहा था कि सरकार का अगला निशाना मीडिया है और ये बात पूरा वीडियो देखने से साफ़ हो जाता है.
भारतीय किसान यूनियन ने पूरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आईटी सेल ये वीडियो एडिट कर टिकैत की मीडिया को धमकी बता रहा है.
सरकार सब कुछ बेच रही है। सबलोग साथ दो।सरकार का अगला टारगेट मीडिया हाउस है। आपको बचना है तो साथ दे दो नहीं तो आप भी गए।
आईटी सेल के षड्यंत्रकारियों यह बयान ‘सरकार का अगला टारगेट’ मीडिया संस्थानों को लेकर है।
एक दल का #ITcell वीडियो एडिट कर टिकैत की मीडिया को धमकी बता रहा है pic.twitter.com/wLKtvgmN8h— Bhartiya kisan Union (@OfficialBKU) September 28, 2021
हमने राकेश टिकैत से संपर्क करने की कोशिश की. हमारी बात उनके मीडिया पर्सन से हुई. उन्होंने कहा राकेश टिकैत का मतलब था, “जिस प्रकार खेती और किसानी पर सरकार का कब्ज़ा हो चुका है उसी प्रकार सरकार का अगला टारगेट मीडिया है. कलम और कैमरे पर बंदूक का पहरा है. सरकार के निशाने पर मीडिया है. आप जो ख़बर लिखेंगे वो सरकार के लोग आपको देंगे कि आपको ये लिखना है. उससे ज़्यादा आप एक शब्द नहीं लिख सकते हैं.” उन्होंने ये कहा कि ये वीडियो एक दिन पहले का है जिसे काटकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि ANI हिंदी ने पहले राकेश टिकैत के बयान का आधा हिस्सा ही ट्वीट किया था, लेकिन बाद में चैनल ने वीडियो पोस्ट करते हुए पूरा बयान शेयर किया.
#WATCH दिल्ली की सरकार (केंद्र सरकार) ने कानून बनाकर आधा देश बेच दिया, मध्य प्रदेश की मंडियां बेच दीं। छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रहेगा। सबलोग साथ दो। अगला टारगेट मीडिया हाउस है। आपको बचना है तो साथ दो नहीं तो आप भी गए: रायपुर में किसान नेता राकेश टिकैत pic.twitter.com/7JeCHvSJkU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2021
नरेन्द्र मोदी की अमरीकी यात्रा के दौरान उन्हें अपशब्द कहने वाला वीडियो भ्रामक है, देखिये
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.