जैसे-जैसे ईरान और इज़राइल के बीच तनाव बढ़ता गया वैसे वैसे एक वीडियो कंपाइलेशन काफी शेयर किया गया जिसमें रात में शहरी इलाकों में मिसाइलों को निशाना बनाते हुए दिखाया गया. 14 जून को तेल अवीव पर ईरान के जवाबी हमलों के एक दिन बाद इज़राइल ने तेहरान के परमाणु प्रयासों को रोकने के लिए कथित तौर पर अपने सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक को शुरू किया था. इसी घटना का बताकर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें कई अलग-अलग दृश्य है.
कंपाइलेशन में तीन अलग-अलग वीडियोज़ शामिल हैं. पहले वाले में दूर से आने वाली मिसाइलों से होने वाले विस्फ़ोटों की एक सीरिज है जो एक हाइवे के पास से लिया गया है. कुछ गाड़ियां सड़क पर चलती हैं और बाकी सड़क के किनारे खड़ी हैं. दूसरी क्लिप में दूर से बरसती हुई मिसाइलें दिख रही हैं जिसे किसी घर के बालकनी से फ़िल्माया गया है. आखिरी क्लिप, एक चलती गाड़ी के अंदर से रिकॉर्ड की गई है और कार से कुछ मीटर की दूरी पर एक मिसाइल ज़\मीन पर गिरते हुए दिख रही है.
ये भी पढ़ें: क्रीमिया के सेवस्तोपोल पर मिसाइल हमले का 2024 का वीडियो, इज़राइल पर ईरान के हालिया हमले के रूप में वायरल
X यूज़र @WLbir ने इस कंपाइलेशन को 14 जून, 2025 को पोस्ट किया और ये दावा किया कि ये तेल अवीव का लाइव है. (आर्काइव)
इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इस पोस्ट को 3,50,000 से ज़्यादा बार देखा गया.
X यूज़र @Yemenimilitary ने ये वीडियो शेयर किया और लिखा, “तेल अवीव को सबक सिखाया जा रहा है.” (आर्काइव)
इसी तरह, एक X यूज़र, @F5xLyB7vFWa4ies ने वीडियो शेयर किया और दावा किया कि ये इज़राइल के तेल अवीव में सैन्य कार्रवाई का है. (आर्काइव)
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इसी तरह के दावों के साथ वीडियो शेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने कंपाइलेशन में सभी क्लिप्स की अलग-अलग रूप से जांच की.
क्लिप 1: वीडियो के कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें क्रिएटिव कम्युनिटी फ़ॉर पीस (@ccfpeace) की 1 अक्टूबर, 2024 की एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिली. कैप्शन के मुताबिक, फ़ुटेज में उस दौरान ईरान और हिजबुल्लाह द्वारा इज़राइल पर किए गए मिसाइल हमले को दिखाया गया है.
View this post on Instagram
क्लिप 2: इसी तरह रिवर्स इमेज सर्च से हमें 1 अक्टूबर, 2024 का एक रेडिट पोस्ट मिला. वीडियो के साथ कैप्शन में साफ तौर पर कहा गया है कि ये इज़रायली कब्ज़े वाले बलों (IOF) को निशाना बनाते हुए एक ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले का है.
क्लिप 3: हमने फिर से ये प्रक्रिया दोहराई जिससे हमें यूट्यूब पर यही क्लिप मिली जिसे 2 अक्टूबर 2024 को तुर्की की सार्वजनिक प्रसारण सेवा TRT वर्ल्ड द्वारा अपलोड किया गया था. वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “तेहरान द्वारा इज़राइल पर लगभग 200 मिसाइलें दागे जाने के बाद, एक कार में बैठे एक यात्री ने उस पल को कैद कर लिया जब एक ईरानी मिसाइल ने हमला किया.”
इन निष्कर्षों के आधार पर, हम ये कह सकते हैं कि कंपाइलेशन में इस्तेमाल की गई कोई भी क्लिप हालिया संघर्ष से नहीं थी. वे कम से कम 1 अक्टूबर, 2024 से ऑनलाइन मौजूद हैं, जब ईरान ने ग़ाज़ा और लेबनान पर हमलों का जवाब देने के लिए, साथ ही इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स, हमास और हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडरों की हत्याओं का बदला लेने के लिए इज़राइल के खिलाफ बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला किया था.
कुल मिलाकर, व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में शामिल सभी 3 क्लिप जून में ईरान और इज़राइल के बीच तनाव की नहीं है. ये विजुअल्स कम से कम आठ महीने पुराने हैं.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन मौजूद वीडियो को वर्तमान इज़राइल-ईरान संघर्ष से ग़लत तरीके से जोड़ा गया और जनवरी 2025 में बर्लिन में आतिशबाज़ी के रूप में शेयर किया गया वीडियो अब इज़राइल-ईरान हवाई हमले के विजुअल्स के रूप में वायरल
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.