20 अगस्त 2025 को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ. शालीमार बाग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर शिकायतकर्ता बनकर आए 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी नामक शख़्स ने CM पर हमला किया. रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी राजकोट, गुजरात का निवासी है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के इरादे से हमला के तहत FIR दर्ज कर पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस घटना के बाद से दिल्ली मुख्यमंत्री रेख गुप्ता को Z श्रेणी की CRPF सुरक्षा दी जा रही है.

इस घटना को लेकर दिल्ली मोती नगर के भाजपा विधायक हरीश खुराना ने दो तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में आरोपी घायल खड़ा है तो दूसरी तस्वीर में गुजरात विसावदर विधानसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी नेता गोपाल इटालिया के साथ खड़ा आरोपी दिख रहा है. हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने की साजिश का आरोप लगाते हुए लिखा, “जिसका शक था वही हुआ अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया की आरोपी के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है, यानी रेखा गुप्ता जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ता है ऐसा साफ़ नज़र आ रहा है.”

साथ ही लिखा कि इस फ़ोटो की सच्चाई केजरीवाल जी को बताना चाहिए.

भाजपा मुंबई अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष वसीम खान और दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुमित्रा दहिया समेत दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यकारिणी सदस्य जयकिशन गोयल ने भी तस्वीर शेयर की. इन्होंने आरोपी को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता बताते हुए आम आदमी पार्टी और गुजरात के विधायक गोपाल इटालिया पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला की साज़िश का आरोप लगाया.

This slideshow requires JavaScript.

राइट विंग इन्फ्लुएंसर रवि भदौरिया, नंदिनी इदनानी, नेहरा जी, मनीष गुप्ता और वनइंडिया हिंदी न्यूज़ के चीफ सब एडिटर सिद्धार्थ पुरोहित ने वायरल तस्वीर के साथ ऐसा ही दावा किया.

This slideshow requires JavaScript.

रिपब्लिक भारत, आज तक न्यूज़ ने इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस व चर्चा के साथ हरीश खुराना का ट्वीट चलाया. आज तक के शो में 32 मिनट के बाद बताया जाता है कि तस्वीर AI जनरेटेड और फर्जी हैं. इसके बाद भी भाजपा प्रवक्ता राधिका खेड़ा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अनमोल पंवार को कहती है कि अगर तस्वीर AI जनरेटेड है तो टीवी पर डिबेट करने के बदले शिकायत क्यों नहीं कर रहे?

पंजाब केसरी और VOCALTV.in ने भी हरीश खुराना के ट्वीट को खबर बना कर प्रकाशित किया.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि हरीश खुराना के ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही गुजरात विसावदर विधानसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी नेता गोपाल इटालिया ने जवाब देते हुए तस्वीर को एडिटेड और दावों को भ्रामक बताया. उन्होंने लिखा कि हरीश खुराना ने उनके पुराने वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर उसे एडिट कर फ़र्ज़ी फ़ोटो पोस्ट किया है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से अपील की हरीश जी के ट्वीट को सत्यापित किए बिना न्यूज़ ना चलाए वरना उन्हें मजबूरीवश कानूनी कदम उठाना पड़ेगा.

हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें गोपाल इटालिया के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर 2 अगस्त 2025 को अपलोड वही वीडियो मिला जिसे उन्होंने अपने ट्वीट में शेयर किया है. इसमें वायरल तस्वीर की तरह ही पीछे दीवार और खिड़की दिख रही है और गोपाल इटालिया भी सफेद रंग का वही शर्ट पहने हुए हैं. लेकिन इस वीडियो में कहीं भी वायरल तस्वीर में दिख रहा आरोपी राजेश भाई खिमजी नहीं है. वीडियो में 4 सेकेंड पर वायरल तस्वीर वाला फ्रेम आता है जहां आरोपी की जगह कोई और खड़ा शख्स दिखता है.

कैप्शन में बताया गया कि विसावदर तालुका की समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित होकर जनता के प्रश्नों को प्रस्तुत किया और सभी विभागों के सरकारी अधिकारियों ने भी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जन मुद्दों पर कार्य करने की अपनी तत्परता दिखाई.

 

આજરોજ વિસાવદર તાલુકાની સંકલન સમિતિની મીટિંગમાં હાજરી આપીને જનતાના પ્રશ્નો બાબતે ઉંડાણપૂર્વક રજૂઆત કરી.

તમામ વિભાગના સરકારી અધિકારીઓએ પણ હકારાત્મક અભિગમ સાથે જનતાના પ્રશ્નો ઉપર કામ કરવાની તૈયારી દર્શાવી.

Posted by Gopal Italia on Saturday 2 August 2025

हमने जब वायरल तस्वीर की तुलना मूल वीडियो के स्क्रीनग्रैब से की तो ये अंतर और स्पष्ट हो गया जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं.

आगे हमने HIVE AI डिटेक्शन टूल के मदद से भी वायरल तस्वीर की जांच की. इस टूल ने तस्वीर को AI जनरेटेड होनी की संभावना बताई.

यानी, आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया के साथ आरोपी राजेश की एडिटेड तस्वीर शेयर कर भाजपा नेता हरीश खुराना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की साजिश करने का आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: