जलमग्न हवाई अड्डे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. इसमें हवाई जहाज के पहियों के चारों ओर ग्राउंड क्रू की भीड़ है और बैकग्राउंड में कई विमान फंसे हुए हैं. दावा किया गया कि ये बाढ़ वाले मुंबई हवाई अड्डे के विजुअल्स हैं.

डेक्कन हेरल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में भारी मूसलाधार बारिश हुई है. इससे मरने वालों की कुल संख्या 27 हो गई है. मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे दैनिक गतिविधियां ठप हो गई हैं.

न्यूज़ आउटलेट रिपब्लिक ने 19 अगस्त को X पर वीडियो शेयर कर ये दावा कि मुंबई हवाई अड्डे पर परिचालन बाधित हो गया है. कैप्शन में लिखा है: “#MumbaiRains | मुंबई हवाई अड्डे पर 250 से ज़्यादा उड़ानों में देरी हुई क्योंकि भारी बारिश के कारण रनवे पर पानी भर गया.” पोस्ट को बाद में हटा दिया गया, लेकिन इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

न्यूज़ चैनल भारत 24 से जुड़ी एंकर X यूज़र प्रिया सिन्हा (@iPriaSinha) ने भी 19 अगस्त को यही वीडियो शेयर किया था, लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया. (आर्काइव)

X पर कई अन्य लोगों, जैसे  @limitlessfinan@NewsTheTruthh@Vignesh58Viki और @diplomattimes ने वीडियो शेयर किया और ये सुझाव दिया कि ये मुंबई हवाई अड्डे का है. (आर्काइव लिंक 1234)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के कुछ कीफ़्रेम्स का रिवर्स-इमेज सर्च किया. हमें 4 दिसंबर, 2023 को टाइम्स नाउ की एक X पोस्ट मिली, जिसमें वही क्लिप थी. कैप्शन के मुताबिक, वीडियो में चक्रवात मिचौंग से चेन्नई हवाई अड्डे को तबाह होते हुए दिखाया गया है. इस चक्रवात ने दिसंबर 2023 में भारत के दक्षिणी राज्यों को प्रभावित किया था.

इससे ये साफ हो गया कि वीडियो हाल का नहीं है और कम से कम दो साल से ऑनलाइन मौजूद है.

जांच करते वक्त हमने वीडियो की शुरुआत में एक पीला साइनबोर्ड भी देखा. इसमें जगह के GPS निर्देशांक (डिग्री, मिनट और सेकंड में लिखे गए) – 12° 59 ‘5.9″ N 80° 9’ 47.686″ E लिखा हुआ था.

गूगल मैप्स पर इन निर्देशांकों को फ़ीड करने पर ये जगह चेन्नई, तमिलनाडु के रूप में दिखाई दिया. इस जगह को गूगल मैप्स पर ‘MAA’ के आसपास मार्क किया गया था, जो चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए हवाई अड्डा कोड है.

कुल मिलाकर, ये दावा ग़लत और भ्रामक है कि ये वीडियो हाल की भारी बारिश के बाद मुंबई हवाई अड्डे की जलजमाव की स्थिति को दिखाता है. वीडियो असल में दिसंबर 2023 में चक्रवात मिचौंग के बाद बाढ़ग्रस्त चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.