एक संदेश इस चेतावनी के साथ साझा किया गया है कि कृपया मध्य दिल्ली की तरफ ना जाएं, क्योंकि तालकटोरा स्टेडियम में “मुस्लिम एकता शक्ति प्रदर्शन” का कार्यक्रम है। इसके साथ बताया गया है कि इस कार्यक्रम में 2 से 4 लाख मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे।
THIS IS THE LEVEL OF HATRED THIS GOVT IS CREATING THAT PEOPLE ARE SENDING OUT SUCH XENOPHOBIC MESSAGES
Pls, to all……..
Posted by Jitamber Singh Bedi on Tuesday, 6 August 2019
अंग्रेजी संदेश का हिंदी अनुवाद है, कृपया सभी को…कोलंबस स्कूल, शंकर रोड सड़क के दोनों किनारों पर, यूपी, हरियाणा के विभिन्न गाँवों से आई बसों की 2 लाइनें पार्क की गई हैं…और फिर 2/4 लाख मुसलमान तालकटोरा स्टेडियम के आसपास इकट्ठे हो रहे हैं। यह मुस्लिम एकता का शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम है। जैसा कि जम्मू कश्मीर में स्थति है… 2/3 लाख मुसलमान इक्क्ठा हो रहे है और वैसे तो कभी पता नहीं…तो, कृपया सावधान रहिये और दिल्ली के केंद्र में ना जाए…क्योंकि सुरक्षा ज़रूरी है।
व्हाट्सप्प पर इस संदेश के साथ एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को रास्तों पर चलते हुए देखा जा सकता है।
साझा किए गए वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
इस संदेश को फेसबुक पर भी साझा किया गया है।
शक्ति प्रदर्शन नहीं, मॉब लिंचिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
सोशल मीडिया में किया गया दावा गलत है। ऑल्ट न्यूज़ ने पुलिस से यह जानने के लिए संपर्क किया कि तालकटोरा स्टेडियम के आस-पास मुस्लिमों द्वारा कोई शक्ति प्रदर्शन हुआ था या नहीं। हमें बताया गया कि 5 अगस्त को तालकटोरा स्टेडियम में मॉब लिंचिंग के खिलाफ अमन एकता सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
आगे इस घटना से सबंधित की-वर्ड्स से गूगल सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को इस कार्यक्रम के जुड़े कई मीडिया संगठनों के लेख मिले। 5 अगस्त, 2019 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लेख के मुताबिक, ‘जमीयत उलेमा ए हिन्द’ द्वारा “अमन-एकता सम्मलेन” का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन का आयोजन देश भर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में किया गया और ये दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के बारे में कई अन्य मीडिया संगठन जैसे कि बिज़नेस स्टैंडर्ड, कारवां डेली, द वीक ने भी लेख प्रकाशित किए हैं।
इसके अलावा, जमीयत उलेमा ए हिन्द ने अपनी वेबसाइट पर इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत विवरण दिया है।
वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ को अमन एकता सम्मेलन के कई वीडियो मिले, जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं। फेसबुक पर हिन्द की आवाज Jamiat Youth Club नामक पेज ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो पोस्ट किया है। वायरल वीडियो को यूट्यूब और फेसबुक पर उपलब्ध वीडियो की बारीकी से जांच करने पर हमें कई समानताएं देखने को मिली, जैसे कि तीनों वीडियो में दिख रहे झंडे समान हैं।
साझा किये गए वीडियो को स्लो मोशन में देखने पर हमें एक हरे रंग का साइन बोर्ड मिला, जिसके ऊपर ‘मंदिर मार्ग’ लिखा हुआ था। मंदिर मार्ग तालकटोरा स्टेडियम के पास का इलाका है।
आखिर में यह दोहराया जा सकता है कि सोशल मीडिया में किया गया दावा कि लाखों मुसलमान “मुस्लिम एकता शक्ति प्रदर्शन” के लिए दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इक्क्ठा हुए थे, गलत है। यह मॉब लिंचिंग के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिन्द द्वारा आयोजित “अमन-एकता सम्मलेन” था। हालांकि, इस सम्मेलन के कारण इक्क्ठा हुई भारी भीड़ की वजह से मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित हुई थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.