सोशल मीडिया पर टीवी चैनल ‘न्यूज़ नेशन’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति हाथ के इशारे से नारियल को हवा में उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, वीडियो में कई जगह लोग साफ तौर पर देख सकते हैं कि नारियल के दोनों तरफ पतला धागा बंधा दिखता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि न्यूज़ नेशन पाखंडियों को नेशनल टेलीविज़न पर जगह दे रहा है और दर्शकों को हवा में नारियल उड़ाने का पाखंड दिखा रहा है.
जैकी यादव नाम के यूज़र ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए देश की मीडिया के स्तर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बहुत ही निचले स्तर पर गिर गई है, न्यूज नेशन के एक कार्यक्रम में कुलदीप मिश्रा नाम के व्यक्ति ने जादू दिखाया कि एक नारियल हवा में लटक रहा था, जब बाद में देखा गया तो उसमें एक धागा बंधा हुआ था जो बमुश्किल दिखाई दे रहा था.
गोदी मीडिया इस स्तर तक पहुंच चुकी है कि यहाँ से नीचे और कुछ भी नहीं आता है।
News Nation पर एक प्रोग्राम आ रहा था उसमें दिखाया जा रहा था कि
कुलदीप मिश्रा करके एक व्यक्ति जादू दिखा रहा है और वह जादू ऐसा था कि
एक नारियल हवा में लटक रहा है लेकिन जब बाद में देखा गया तो
नारियल… pic.twitter.com/m5049j8aCN
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) March 22, 2025
पॉलिटिकल कीड़ा चलाने वाले अंकुर सिंह ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि न्यूज़ चैनल्स मज़ाक बन गए हैं. ध्रुव राठी के पैरोडी अकाउंट ने भी वीडियो शेयर करते हुए यही दावा किया.
न्यूज़ नेशन के साथ काम कर चुके पत्रकार अनिल यादव ने वीडियो शेयर कर चैनल की आलोचना की और कहा कि इन्हीं कारणों से मैंने यह चैनल छोड़ा है. ये लोग फ़र्ज़ी ढोंगी से हवा में नारियल उड़ा रहे हैं, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि नारियल धागे से बंधा हुआ है.
पूर्व में पत्रकार रहे और वर्तमान में अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए मशहूर कॉमेडियन रवि गुप्ता ने वायरल वीडियो शेयर कर इस पर व्यंग्यात्मक तरीके से न्यूज़ चैनल की आलोचना की. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
View this post on Instagram
फ़ैक्ट-चेक
जब हमने न्यूज़ नेशन चैनल पर वायरल वीडियो का बड़ा हिस्सा खोजा तो पाया कि एक छोटा हिस्सा बिना संदर्भ के शेयर किया जा रहा है. दरअसल, यह वीडियो न्यूज़ नेशन के शो ‘ऑपरेशन पाखंड’ का है, जिसे पत्रकार रोहित रंजन होस्ट करते हैं. यह कार्यक्रम अंधविश्वास के खिलाफ़ मुहिम का हिस्सा है जो पाखंड को चुनौती देता है और चमत्कारी शक्तियों का दिखावा करके लोगों को ठगने वालों से आगाह करता है.
क्या था ‘ऑपरेशन पाखंड’ शो का सेटअप?
शो में एक तरफ 25 वर्षीय तथाकथित चमत्कारी बाबा दयानंद महाराज थे, तो दूसरी तरफ उनकी चमत्कारी शक्तियों पर सवाल उठाने वालों में हिंदू धर्मगुरु कौशल किशोर ठाकुर, हिंदू धर्मगुरु आचार्य संजीव अग्निहोत्री, जादूगर कुलदीप मिश्रा और जादूगर अमर सिंह शामिल थे.
क्या है असल मामला?
न्यूज नेशन के एक शो में 25 वर्षीय तथाकथित चमत्कारी बाबा दयानंद महाराज दावा करते हैं कि भूत-प्रेत, जिन्न आदि जैसी समस्याओं को दूर करने के अलावा वह अपनी सिद्धियों और तांत्रिक शक्तियों से कैंसर जैसी बीमारियों को भी ठीक कर देते हैं. शो में सवाल-जवाब के दौरान वीडियो के 10 मिनट 15 सेकेंड पर शो के होस्ट पत्रकार रोहित रंजन तथाकथित चमत्कारी बाबा दयानंद महाराज से कहते हैं कि हमने आपका एक वीडियो देखा जिसमें आप एक नारियल हवा में उड़ा रहे हैं, जिस पर दयानंद कहते हैं कि उन्होंने मां भद्रकाली के मंत्र से नारियल हवा में उड़ाया था.
इसके बाद पैनल में मौजूद हिंदू धार्मिक नेता और जादूगरों ने चमत्कारी बाबा के दावों का खंडन किया और इसे धोखाधड़ी बताया. जादूगरों ने दर्शकों को कुछ ट्रिक्स भी दिखाए, जिसमें रस्सी की मदद से नारियल को हवा में उड़ाना भी शामिल था.
वीडियो के 14 मिनट 49 सेकंड पर हिंदू धार्मिक नेता कौशल किशोर ठाकुर नारियल को हवा में उड़ाने के चमत्कार के दावे पर कहते हैं कि ये सब कोई सिद्धि नहीं है, ये जादू है यानी ट्रिक है.
वीडियो के 18 मिनट 42 सेकंड पर हिंदू धर्मगुरु आचार्य संजीव अग्निहोत्री तथाकथित चमत्कारी बाबा दयानंद महाराज के नारियल हवा में उड़ाने के दावे पर कटाक्ष करते हैं और कहते हैं कि आजकल इस देश में बहुत ज़्यादा नकलीपन चल रहा है और बहुत सारे धोखेबाज़ बाबा इसे लेकर घूम रहे हैं, वे हर चीज को हवा में उड़ा रहे हैं.
वीडियो के 27 मिनट 46 सेकंड पर जादूगर कुलदीप मिश्रा तथाकथित चमत्कारी बाबा दयानंद महाराज के मंत्रों की मदद से नारियल हवा में उठाने के दावे का कटाक्ष करते हैं और दयानंद को चुनौती देते हैं कि अगर वह उनके सामने सुई रख दें तो वह उसे हिला नहीं पाएंगे. उन्होंने दर्शकों को दिखाया कि कैसे पाखंडी बाबाओं द्वारा मंत्र से नारियल हवा में उठाया जाता है. दरअसल, वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि नारियल को किसी मंत्र से हवा में नहीं उठाया जा सकता, उसके साथ एक रस्सी बंधी होती है जिसकी मदद से उसे उठाया जाता है और झूठा दावा किया जाता है कि यह चमत्कार है.
वीडियो के 34 मिनट 23 सेकंड पर जादूगर अमर सिंह ने चमत्कारी बाबा के दावे का खंडन करते हुए कहा कि नींबू या किसी भी अन्य चीज को उड़ाने के पीछे सिर्फ एक विज्ञान है, वो ये कि उस चीज को कहीं ना कहीं बांधना पड़ता है. आगे उन्होंने रस्सी से बंधे नींबू को दिखाया और कहा कि नींबू को उड़ाने का सिर्फ एक ही तरीका है, इसमें एक धागे का इस्तेमाल होता है, एक अदृश्य धागा होता है जिसे दोनों सिरों पर बांधा जाता है.
कुल मिलाकर, कई लोगों ने न्यूज़ नेशन के शो ‘ऑपरेशन पाखंड’ के एक छोटे से हिस्से को बिना संदर्भ के शेयर किया और नेशनल टेलीविजन पर पाखंड को बढ़ावा देने के लिए न्यूज़ चैनल की आलोचना की, जबकि वास्तव में न्यूज़ नेशन दावों के विपरीत शो में पाखंड को चुनौती दे रहा था और वायरल वीडियो उसी का एक हिस्सा था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.