सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि केरल में मुस्लिम व्यक्ति और एक बच्चे पर हाथी ने हमला कर दिया क्यूंकि उन लोगों ने हाथी को मांस खिलाने की कोशिश की थी. 9 जून 2023 को एक ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया. साथ ही इस यूज़र ने लिखा कि ये लोग जानवरों को भी इस्लाम में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
This Kerala muslim fellow tried to give meat to the elephant. See what happened. Are these fellows born with sense or are they trying to convert even animals to islam? 👉🏿🚩(Their Arrogance 😇) pic.twitter.com/SuSf7xd51p
— M. S. Srinivasa Rao (@macharajarao) June 9, 2023
2022 से शेयर
अप्रैल 2022 में कई यूज़र्स ने इसी तरह के दावों के साथ ये वीडियो पोस्ट किया था. इस लिस्ट में फ़ेसबुक अकाउंट योगी भक्त, कीर्ति मिश्रा, जागो भारत जागो, रितेश कुमार मिश्रा शामिल हैं.
ट्विटर पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया गया.
This Kerala muslim fellow tried to give meat to the elephant….see what happened.
Are these fellows born idiots or are they trying to convert even animals to islam? pic.twitter.com/UI6KbMyO2Y
— #DextrousNinja🇮🇳 (@DextrousNinja) April 9, 2022
केरल के इस मुस्लिम ने हाथी को मांस देने की कोशिश….देखो क्या हुआ क्या ये लोग पैदाइशी राक्षस हैं ये जानवरों को भी इस्लाम में बदलने की कोशिश कर रहे हैं pic.twitter.com/1uOCpRNE1E
— Uttam Chaurasiya – ( भारतीय )🇮🇳🙏 (@INDUttam) April 13, 2022
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो के एक फ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें मालूम चला कि दक्षिणी राज्यों के न्यूज़ आउटलेट्स ने इस घटना को कवर किया है.
ETV भारत ने रिपोर्ट किया कि एक आदमी ने हिम्मत के साथ अपने चार साल के बेटे को हाथी के हमले से बचाया. मातृभूमि ने रिपोर्ट किया कि ये घटना मलप्पुरम ज़िले में हुई थी.
ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वीडियो पज़म्परम्पा गांव में शूट किया गया था जो मलप्पुरम ज़िले के कीज़ुपरम्पा पोस्ट के अंतर्गत आता है. कीज़ुपरम्पा ग्राम पंचायत के अध्यक्ष साकिया निसार वाईपी ने हमें इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “वीडियो में बच्चे पर हमला करते हुए दिख रही मादा हाथी अब्दुल नासर की है. हाथी का नाम मिनी है.”
उन्होंने कहा कि केरल में स्कर्वी बेबी बंप्स को ठीक करने के लिए हाथियों को नारियल खिलाने का रिवाज़ है. घटना उस वक्त हुई जब एक बच्चे ने अपने पिता के साथ मिलकर मिनी को नारियल खिलाने की कोशिश की.
ऑल्ट न्यूज़ ने अब्दुल नासर से संपर्क किया. उन्होंने बताया, ‘घटना करीब चार से छह महीने पुरानी है, उस वक्त मेरा पड़ोसी नबील कुन्हप्पू छुट्टी के दौरान घर आया था. वो सऊदी अरब में काम करता है.”
अब्दुल नासर ने कहा कि नबील परिवार के सदस्यों के साथ हाथी को खाना खिलाना चाहता था. उसने हाथी को एक नारियल दिया. नारियल बहुत सख्त था और हाथी को ये पसंद नहीं आया. नीचे एक वीडियो दिया गया है जिसमें नबील मिनी को नारियल खिला रहा है.
अब्दुल नासर ने आगे बताया, “बाद में नबील का बेटा कहने लगा कि वो भी हाथी को खाना खिलाना चाहता है. लेकिन जब लड़के ने हाथी को नारियल देने के लिए हाथ उठाया, तो हाथी ने उस पर हमला किया. नबील ने लड़के को खींच लिया.”
हालांकि, ये घटना कुछ महीने पहले हुई थी. लेकिन हाल ही में सऊदी अरब लौटे कुन्हप्पू ने इसे अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर शेयर किया जिसके बाद ये वायरल हो गया.
इस तरह, ये वीडियो झूठे दावे के साथ शेयर किया गया. वीडियो में व्यक्ति और उसका बेटा हाथी को मांस नहीं बल्कि नारियल खिला रहे थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.