[वीडियो परेशान करने वाला है, इसलिए हम इसे आर्टिकल में एम्बेड नहीं कर रहे हैं.]
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी है और कुछ लड़के उसके साथ छेड़खानी कर रहे हैं. ये लड़के उसके कपड़े खींच रहे हैं और गालियां देते हुए उसके प्राइवेट पार्ट्स को छू रहे हैं. इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर करते हुए भाजपा नेता और राइट विंग यूज़र्स बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं और इसे बिहार में जंगलराज बता रहे हैं.
दिल्ली के उत्तम नगर से भाजपा के विधायक प्रत्याशी रह चुके कृष्ण गहलोत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज है. (आर्काइव लिंक)
सर्वेश कुमार नाम के यूज़र ने भी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव का बिहार है. यहां कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है. बिहार में जंगलराज है. राइट विंग अकाउंट @MrSinha_ ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि गुंडों द्वारा एक असहाय महिला के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. बाद में दोनों ने ट्वीट डिलीट कर दिया.
पूजा हिन्दुस्तानी नाम की यूज़र ने सर्वेश कुमार के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, “अब इससे ज्यादा शर्मिन्दगी की क्या बात हो सकती है जहां चलती बाइक पर बैठी महिला के साथ इस तरीके से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. उसके अंगों को छुआ जा रहा है, ये जंगल राज नहीं तो क्या है? तेजस्वी यादव और चाचा कुमार को सिर्फ मणिपुर दिख रहा है, बिहार के घटना पर ये लोग चुप्प क्यों हैं?” (आर्काइव लिंक)
भाजपा नेता सुभाष वाजपेयी समेत कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के एक फ्रेम को की-वर्डस के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 6 अक्टूबर 2021 को पब्लिश्ड दैनिक भास्कर का का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल के मुताबिक, ये घटना बिहार के सारण की है जहां 6 मनचलों में एक महिला के साथ सड़क पर छेड़खानी की. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सारण पुलिस ने 6 आरोपियों की पहचान की जिसमें से 4 आरोपियों को 6 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार कर लिया था. हिंदुस्तान और नवभारत टाइम्स पर भी इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट मौजूद है. यानी, ये वीडियो दो साल पुराना है.
मालूम हो कि अगस्त 2022 में बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ था जिसमें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और तेजस्वी यादव की पार्टी राजद और अन्य पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी. इससे पहले बिहार में एनडीए की सरकार थी जिसमें बीजेपी की प्रमुख भागीदारी थी.
सारण ज़िला प्रसाशन ने 6 अक्टूबर 2021 को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि वायरल वीडियो की सूचना प्राप्त होने के 8 घंटे के भीतर पुलिस ने घटनास्थल को वेरिफ़ाय किया और 6 आरोपियों की पहचान कर ली. 4 आरोपियों (राकेश, अरविन्द, नीतीश, आमोद) को गिरफ़्तार कर लिया गया और 2 (गुड्डू, धर्मेन्द्र) की तलाश जारी थी. बिहार पुलिस के आधिकारिक हैंडल से भी पुलिस मुख्यालय की ओर से एक एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ये जानकारी दी गई थी.
सारण पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की सूचना प्राप्त होने के 8 घंटे के अंदर घटनास्थल का सत्यापन कर सभी 6 अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है।वायरल वीडियो में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है,शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र ही संभावित है।@nildeoreIAS pic.twitter.com/OEJ3nWPgrL
— DISTRICT ADMlNISTRATION SARAN (@Saran_dm) October 6, 2021
हिंदुस्तान टाइम्स पर 11 अक्टूबर 2021 को पब्लिश्ड आर्टिकल में सारण के पुलिस अधीक्षक के हवाले से बताया गया है कि 10 अक्टूबर की देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डू राय को उसके ठिकाने से गिरफ़्तार कर लिया और अपराध में इस्तेमाल किये गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया.
कुल मिलाकर, भाजपा नेता और राइट विंग सोशल मीडिया यूज़र्स ने बिहार का दो साल पुराना वीडियो शेयर करते हुए नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर निशाना साधा जबकि ये वीडियो ये वीडियो उस साले का है जब बिहार में NDA की सरकार थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.