वक़्फ़ संशोधन विधेयक 02 अप्रैल 2025 को लोकसभा में 288 सांसद के समर्थन और राज्यसभा में 03 अप्रैल 2025 को 128 सांसद के समर्थन के साथ पास हो गया है. हालांकि, दोनों सदनों से विधेयक पारित होने के बाद अभी भी इसको औपचारिक रूप से लागू व कानून बनने के लिए राष्ट्रपति की मंज़ूरी का इंतज़ार है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष, नेता व लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यूज़र्स वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहें हैं कि 02 अप्रैल को लोक सभा में विधेयक के पारित होने के दौरान संसद असदुद्दीन ओवैसी को रोते हुए देखा गया.

वेरिफ़ाइड X-यूज़र @Dervinova ने 03 अप्रैल 2025 को वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि आज संसद में वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर चर्चा में असदुद्दीन ओवैसी को रोते हुए देखा गया. (आर्काइव लिंक)

अक्सर ग़लत जानकारी फैलाने वाले X-यूज़र्स @KreatelyMedia, @Chandnii__@INDStoryS ने भी ऐसे ही दावे के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2, लिंक-3)

This slideshow requires JavaScript.

AIMIM के सदस्य व नानल नगर डिवीजन के पार्षद और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की स्थायी समिति के सदस्य मोहम्मद नसीरुद्दीन@mahisayss__  के अलावा कई X-यूजर्स ने भी इसी तरह के दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

यूट्यूब चैनल संसद टीवी के 02 अप्रैल 2025 को लोकसभा सदन में वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर हो रही चर्चा का वीडियो अपलोड किया था. हमनें गौर किया कि इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी सफ़ेद रंग का पोशाक पहनें हैं जबकि वायरल वीडियो में नीले रंग के पोशाक में नज़र आ रहे हैं. यानी, वायरल वीडियो वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर चर्चा का नहीं हो सकता.

ऑल्ट न्यूज़ ने नोटिस किया कि वायरल वीडियो में वाटरमार्क “AIMIM RR DISTRICT” दिखता है.

इस वॉटरमार्क को ढूंढने पर हमें @aimim_rr_district नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. इसे खंगालने पर हमें असदुद्दीन ओवैसी का अभी वायरल हो रहा वीडियो मिल गया जिसे 7 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था. यानी, ये वीडियो महीनों पुराना है.

आगे जांच जारी रखते हुए हमें AIMIM के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 7 अगस्त 2024 को पोस्ट एक वीडियो मिला. इसमें असदुद्दीन ओवैसी वायरल वीडियो के समान नीले रंग की पोशाक में दिख रहें हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि असदुद्दीन ओवैसी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान गरीब और मध्यम वर्ग पर टैक्स का सवाल उठाया.

AIMIM अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में सवाल उठाया कि Income Tax Act में महंगाई को तस्लीम करने के बावजूद गरीब और मध्यम वर्ग पर पहले जैसा टैक्स क्यों?

#aimim #asaduddinowaisi #tax #incometax #TaxAct #parliament #parliamentsession2024 #owaisi #delhi #india

Posted by Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen on Wednesday 7 August 2024

उक्त जानकारी के आधार पर हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर इसका लंबा वीडियो मिल गया. 07 अगस्त, 2024 को अपलोड इस वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पीछे बैठे देखा जा सकता है. वीडियो में 4 मिनट 32 सेकेंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है, जहां असदुद्दीन ओवैसी अपना चश्मा उतारकर हाथों से आँखे रगड़ते हुए दिखते हैं.

इसके अलावा, ओडिशा लाइव के यूट्यूब चैनल पर इस सत्र की लाइव स्ट्रीमिंग मौजूद है. इसमें 4:46:52 पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा है लेकिन कहीं भी असदुद्दीन ओवैसी भावुक या रोते हुए नहीं दिख रहे.

कुल मिलाकर, असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने वीडियो को शेयर कर झूठ दावा किया जा रहा है कि संसद में वक़्फ़ बिल पास होने से वो रो दिए.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: