दीपावली खत्म होते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ युवकों की टोली और उनमें से एक हेलमेट पहना युवक अपने हाथों में स्काई शॉट्स लेकर आगे बिल्डिंग में फटाके छोड़ते नज़र आता है. वीडियो में शोर गुल के बीच पाकिस्तान कहने की आवाज़ सुनाई देती है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ओडिशा में मुसलमानो द्वारा दिवाली मना रहे हिंदूओ पर हमला करने पर उड़िया हिन्दू ने इस तरह स्काई शॉट्स से हमले का जवाब दिया.

अक्सर सांप्रदायिक भ्रामक पोस्ट करने वाला राइट विंग X अकाउंट डॉ.अनीता व्लादिवोस्तोक ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “मुसलमानों ने दिवाली मना रहे हिंदुओं पर हमला किया,लेकिन उड़िया हिंदुओं ने इस तरह जवाबी कार्रवाई की,यह देखने में मजा आया! टर्मिनेटर मोड, सक्रिय है”. (आर्काइव लिंक)

राइट विंग X यूज़र द लिबरल डॉक्टर  ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “ओडिशा में भी ऐसा हुआ, दिवाली मना रहे हिंदुओं पर मुसलमानों ने हमला किया, लेकिन उड़िया हिंदुओं ने इस तरह बदला लिया, देखना मजेदार है,टर्मिनेटर मोड सक्रिय,” (आर्काइव लिंक)

इंस्टाग्राम यूज़र सोनू हिन्दू आर.एस.एस. वी.एच.पी. ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए इसी तरह के सांप्रदायिक दावे को आगे बढ़ाया, “जिहादी मुसलमान ने हिंदुओं को पटाखे दिवाली पर चलने से रोका तो हमारे वीर सनातनियों ने किस प्रकार इसका जवाब दिया वीडियो बहुत मजेदार है देखकर मजा आ जाएगा बिल्कुल अर्नाल्ड श्वाजनेगर की टर्मिनेटर पिक्चर के सीन की तरह हमारे युवा सनातनियों ने जिहादियों की बैंड बाजा कर रख दी.” (आर्काइव लिंक)

 

फ़ैक्ट-चेक

हमने देखा किया कुछ यूज़र्स ने कंमेंट में बताया है कि ये वीडियो वी एस एस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के छात्रों का हैं. 

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 4 नवम्बर 2024 को ओड़िसा टी वी डॉट इन की प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के कॉलेज के छात्रों द्वारा दीवाली के दौरान एक-दूसरे के हॉस्टल पर रॉकेट दागने का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसे VIMSAR मेडिकल कॉलेज बुर्ला में फ़िल्माया गया है. (आर्काइव लिंक)

2 नवम्बर 2024 को यूट्यूब पर कनक न्यूज़ ने इसी तरह की एक वीडियो रिपोर्ट पब्लिश की है. न्यूज वेबसाइट ऑनलाइन सम्बलपुर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीर सुरेंद्र साईं मेडिकल कॉलेज के दो हॉस्टल के छात्रों ने ऑनलाइन गेम की तरह एक दूसरे पर रॉकेट और पटाखे दागे थे. इसमें एक हॉस्टल ग्रुप ने ‘भारत’ की भूमिका निभाई और दूसरे ग्रुप ने ‘पाकिस्तान’ की भूमिका निभाई थी.

आगे हमें यही वायरल वीडियो यूट्यूब पर 10 नवम्बर 2018 को फ्यूचर यूट्यूबर के चैनल पर अपलोड मिला, जिसका कैपशन था, “VIMSAR Hostel students firing rocket crackers on hostel – viral video”

कुल मिलाकर, 6 साल पहले हॉस्टल में छात्रों द्वारा चलाये जा रहे स्काई शॉट्स के वीडियो को सांप्रदायिक ऐंगल देकर वायरल किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: