दुर्गा पूजा पंडाल में देवताओं की मूर्तियों को तोड़ते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. नीली शर्ट पहना ये व्यक्ति बार-बार हिंदू देवताओं की मूर्तियों पर रॉड से हमला करता है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया है कि ये घटना बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हुई थी.

लगातार ग़लत सूचनाएं शेयर करने वाला X (पूर्व में ट्विटर) यूज़र बाबा बनारस (@RealBababanaras) ने 7 अक्टूबर, 2024 को ये वीडियो ट्वीट किया. ट्वीट में कहा गया, “मोहम्मद ज़ुबैर सिद्दीकी नामक एक कट्टरपंथी इस्लामवादी ने ढाका के दोहर उपज़िला में जयापारा दुर्गा मंदिर पर हमला किया. मंदिर पर हमले के बाद मदरसा चरमपंथी ने सभी हिंदुओं को जान से मारने की धमकी भी दी. #SaveBangladeshiHindus.” (आर्काइव लिंक)

एक अन्य X यूज़र, जितेंद्र प्रताप सिंह (@jpsin1) ने 9 अक्टूबर, 2024 को यही वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, हिंदुओं का नरसंहार और हिंदू मंदिरों का विनाश जारी है. MD सिद्दीकी नाम के एक जिहादी ने ढाका के एक मंदिर में दुर्गा की मूर्ति तोड़ने के बाद हिंदुओं को धमकी दी. आप सब अभी तक चुप क्यों हैं?” (आर्काइव)

पाठकों को ध्यान देना चाहिए कि जितेंद्र प्रताप सिंह को पहले भी कई बार सांप्रदायिक ग़लत सूचना शेयर करते हुए पाया गया है. X पर   उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फ़ॉलो करते हैं.

X हैंडल @Akhand_Bharat_S ने भी वीडियो शेयर किया. 6 अक्टूबर को एक ट्वीट में इस यूज़र ने लिखा, “MD सिद्दीकी नामक आतंकवादी ने ढाका के दोहर उपज़िला में जयपारा दुर्गा मंदिर पर हमला किया. मंदिर पर हमले के बाद मदरसा चरमपंथी ने सभी हिंदुओं को मारने की धमकी दी. दुर्गा पूजा पर हमला #BanNonhinduInNavratri जय मां दुर्गा.” (आर्काइव)

ये ध्यान दिलाना दिलचस्प है कि इसी वीडियो को अगस्त 2024 में बाबा बनारस सहित कुछ X यूज़र्स ने शेयर किया था. यानी, ये वीडियो कोई हालिया घटना का नहीं है.

फ़ैक्ट-चेक

वीडियो से की-फ़्रेम लेकर हमने इनका रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें सुमन साहा की 22 जून, 2023 की एक फ़ेसबुक पोस्ट मिली. यहां हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

फ़ेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि ये घटना ढाका के दोहर उपज़िला में दक्षिण जॉयपारा दासपारा एकता जुबो संघ सर्बजनिन दुर्गा मंदिर की थी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, मूर्ति का अपमान करने वाला शख्स मोहम्मद सिद्दीकी था. घटना गुरुवार (22 जून 2023) शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट की है. सिद्दीकी ने भड़काऊ नारे लगाते हुए लोहे की रॉड से छह मूर्तियां तोड़ दीं. स्थानीय लोगों ने सिद्दीकी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

हमें 22 जून, 2023 को राजीब कर राजू की एक और फ़ेसबुक पोस्ट मिली, जिसमें तोड़ी गई दुर्गा मूर्ति का एक वीडियो देखा जा सकता है. वीडियो में दक्षिण जॉयपारा दासपारा एकता जुबो संघ सर्बजनिन दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष, निताई कर्माकर का बयान भी है. उन्होंने आरोपी की पहचान अब्दुर रहमान के बेटे सिद्दीकी के रूप में की.

सबंधित की-वर्डस सर्च से हमें 24 जून, 2023 की एकुशेर कांथा की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में कहा गया है, “स्थानीय और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिद्दीकी नाम का एक नशेड़ी गुरुवार (22 जून, 2023) को शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर जॉयपारा सरकारी स्कूल के छात्रावास से सटे दक्षिण जॉयपारा दासपारा एकता जुबो संघ के दुर्गा मंदिर में घुस गया. उसने छड़ी से देवी दुर्गा सहित मंदिर की दूसरी मूर्तियों के हाथ, पैर और सिर तोड़ दिए. स्थानीय भीड़ ने सिद्दीकी (18 साल) का पीछा किया और उसकी पिटाई कर दी. ख़बर मिलने के बाद दोहा पुलिस ने सिद्दीकी को गिरफ़्तार कर लिया.

आर्टिकल में ये ज़िक्र किया गया है कि सिद्दीकी एक ज्ञात ड्रग एडिक्ट है जिसे घटना से कुछ दिन पहले ही रिहैब से रिहा किया गया था.

हमें द डेली अमर सोमॉय का 23 जून, 2023 का एक और रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना के बारे में बताया गया था.

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो जून 2023 का है जिसमें एक व्यक्ति हिन्दू देवी दुर्गा सहित हिंदू देवताओं की मूर्तियों का अपमान कर रहा है. ये घटना बांग्लादेश के ढाका ज़िले के दोहर उपज़िला के एक मंदिर में हुई थी. उसी समय अपराधी, 18 साल की MD सिद्दीकी नामक एक ड्रग-एडिक्ट को गिरफ़्तार कर लिया गया था. ये वीडियो हाल में संपन्न हुई दुर्गा पूजा का नहीं है.

अंकिता महालनबीश ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: