सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें 1 शख्स महिलाओं को मारते हुए दिखता है. कुछ महिलाएं आपस में लड़ते हुए भी देखी जा सकती हैं. वीडियो में पीली रंग की टी-शर्ट पहना एक शख्स रॉड से हमला कर रहा है. आखिर में ये व्यक्ति वीडियो रिकार्ड कर रहे शख्स पर भी हमला कर देता है. ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मिर्ज़ापुर में मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने हिन्दू परिवार पर हमला किया. हमले की वजह वायरल मेसेज में ये बताई गई है कि महिला ने इन्हें घर के आगे कूड़ा फेंकने से मना किया था जिस वजह से लड़को ने उनकी पिटाई की. ट्विटर हैन्डल ‘@dineshs04931961’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
मिर्जापुर में अब्दुल को उसके पड़ोसी (हिंदू परिवार) नए घर के सामने कचरा फेंकने से मना किया
उसके बाद जो अब्दुल ने किया आप लोग इस वीडियो में देखो
मुझे नहीं पता इस पर कोई कार्यवाही हुई या नहीं…@Uppolice @dgpup @myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/otwfwXSZS7— dinesh sen (@dineshs04931961) April 5, 2022
ज़ी हिंदुस्तान से जुड़े पत्रकार तुषार श्रीवास्तव (आर्काइव लिंक) और सुदर्शन न्यूज़ से जुड़े पत्रकार सागर कुमार ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया है (आर्काइव लिंक). तुषार श्रीवास्तव के ट्वीट को यूपी भाजपा के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने कोट ट्टवीट किया था.
ट्विटर हैन्डल ‘@BlueEyed_Demn_’ ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
पिछले मंथ मिर्जापुर में अब्दुल को उसके पड़ोसी (हिंदू परिवार) नए घर के सामने कचरा फेंकने से मना किया
उसके बाद जो अब्दुल ने किया आप लोग इस वीडियो में देखो
मुझे नहीं पता इस पर कोई कार्यवाही हुई या नहीं 😔😔😔 pic.twitter.com/io4yJ6XcEb— Я $їпgн 🎯 (@BlueEyed_Demn_) April 4, 2022
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो देखने पर ऑल्ट न्यूज़ ने गौर किया कि गुलाबी दुपट्टा ओढ़ी महिला “अल्लाह…अल्लाह” चिल्लाती है. ये हिस्सा वीडियो में 10 सेकंड के बाद से शुरू होता है.
वायरल ट्वीट पर जवाब देते हुए मिर्ज़ापुर पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष के लोग एक ही समुदाय के थे. पुलिस ने ये घटना 16 जनवरी 2022 की बताई जिसमें बालकुंजल गिरी में एक ही समुदाय के 2 पक्षों के बीच विवाद हुआ था.
#थाना_को0कटरा की पुलिस चौकी लालडिग्गी अन्तर्गत मोहल्ला बालकुंजल गिरी में दिनांकः 16.01.2022 को एक ही समुदाय के दो पक्षो के मध्य हुई मारपीट की घटना के वॉयरल हो रहे वीडियों के सम्बन्ध में #Addl_SP_City की बाइट।#UPPolice #Mzp pic.twitter.com/nUUcNSN4Fd
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) April 6, 2022
की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को दैनिक जागरण की 17 जनवरी 2022 की रिपोर्ट मिली. आर्टिकल के मुताबिक, कटरा थानाक्षेत्र के इमामवाड़ा मोहल्ले में कूड़ा फेंकने को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान, एक युवक ने लोहे की रॉड से महिला पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की थी. आर्टिकल में मुख्य आरोपी का नाम सलमान बताया गया है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में पीड़िता नसरीन बेगम के हवाले से बताया गया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका मकान बन रहा था. और वो अपनी 5 बेटियों के साथ मदरसे में रह रही थी. सीढ़ियों से उतरते वक़्त एक महिला के साथ उनकी बहस हो गई. दूसरी महिला कि आवाज़ सुनने के बाद 2 लड़के वहां आए और पीड़िता और उसकी 2 बेटियों को मारने लगे.
कटरा थाना के SO राजेश कुमार ने ऑल्ट न्यूज़ को बताया कि ये घटना 16 जनवरी की है. मामले में आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय से हैं. पीड़ित महिला का नाम पुलिस ने नसरीन बेगम बताया. वहीं आरोपियों में से एक का नाम बाबा उर्फ़ सलमान बताया.
यानी, मिर्ज़ापुर में महिलाओं को रॉड से पीटने वाले शख्स का पुराना वीडियो ग़लत सांप्रदायिक ऐंगल के साथ शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.