दिवाली के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच मिठाई बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया में साझा किया जा रहा है। ट्वीट किये गए वीडियो के साथ साझा संदेश के अनुसार, “भारतीय और पाकिस्तानी सेना ने मिठाई और शुभकामनाएं एकदूसरे को बांटी। कितने चैनलों ने इसे जनता को दिखाया? कितने अख़बार के फ्रंट पेज पर यह था? नगाड़ो की आवाज़ में, मि.56 पता नहीं 2024 तक कितने लोगों की जान डाव पर लगाएंगे।”-अनुवाद। इसमें दावा किया गया है कि दोनों देश अच्छा समय व्यतीत कर रहे है लेकिन मीडिया हमें कुछ और ही दिखा रहा है।
Indian & Pakistani forces exchanged mithai & greetings. How many lapdog channels showed this to the public? How many newspapers had it on the front page? Drum-beating, chest-thumping Mr 56 will sacrifice any number of lives for political gain before 2024.pic.twitter.com/p70GNoIVEC
— Geet V (@geetv79) October 28, 2019
फेसबुक पेज – Indian Army – The real hero of India – ने समान दावे से इस वीडियो को साझा किया है।
2015 का वीडियो
गूगल पर कीवर्ड्स से सर्च करने पर, ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में कामन पोस्ट पर 2015 गणतंत्र दिवस समारोह का है। Rediff ने रिपोर्ट किया कि, “रक्षा सूत्रों ने कहा कि सेना की 12 इन्फेंट्री ब्रिगेड की एक इकाई ने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रोड पर उरी सेक्टर में कामन पोस्ट में अपने पाकिस्तान समकक्षों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।” (अनुवाद)
ANI ने इस वीडियो को 26 जनवरी, 2015 को ट्वीट किया था।
Kaman Setu, Uri: Sweets exchange ceremony between Indian & Pak Army on R Day https://t.co/COZ8FpjGfm
— ANI (@ANI) January 26, 2015
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि इस साल दिवाली पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण सीमा (एलओसी) पर भारत-पाकिस्तान के बीच मिठाई एक्सचेंज नहीं की गई।
निष्कर्ष के तौर पर, जम्मू कश्मीर में भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच मिठाई का आदान-प्रदान करने के वीडियो 2015 के गणतंत्र दिवस का है, जिसे दिवाली के बाद का बताकर झूठे दावे से साझा किया जा रहा है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.