सोशल मीडिया पर एक रैली का वीडियो वायरल है. वीडियो में लोग ‘खालिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए.
एक ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के आते ही बदलाव शुरू हो गया.
.@AamAadmiParty के आते ही पंजाब में बदलाव शुरू हो गया* pic.twitter.com/GTJGWh9oqA
— Sunil Mittal 🇮🇳 (@TheSunilMittal) March 12, 2022
ट्विटर यूज़र विनोद शर्मा ने भी ये वीडियो पंजाब में आप की जीत के बाद खालिस्तानी नारे लगाए जाने के दावे से ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
पंजाब मे केजरुद्दीन के सरकार बनते ही खालिस्तानीओ का खेल खालिस्तान की मांग शुरू हो गया वामपंथी कांग्रेस आमदमी पार्टी के समर्थक है ये देशद्रोही खालिस्तान समर्थक 😣👇 pic.twitter.com/2UXxClHJdY
— Vinod Sharma #HTL 🕉️ (@vinodsharma1834) March 13, 2022
ट्विटर से लेकर फ़ेसबुक तक ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो को ध्यान से देखने पर ऑल्ट न्यूज़ को कुछ प्लेकार्ड्स पर ‘जस्टिस फ़ॉर दीप सिद्धू’ लिखा हुआ दिखा. दीप सिद्धू, पंजाबी ऐक्टर थे. उनका नाम किसान आंदोलन के वक़्त चर्चा में आया था. किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के की वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार भी किया था. लेकिन जनवरी 2022 में दीप सिद्धू की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके बाद पंजाब के कई इलाकों में उनकी याद में रैली निकाली गई थी.
इस आधार पर की-वर्ड्स सर्च करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को ये वीडियो यूट्यूब पर 22 फ़रवरी 2022 को अपलोड किया हुआ मिला. कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो पंजाब के भटिंडा शहर का है.
मीडिया संगठन ‘न्यू जे’ ने ये वीडियो फ़ेसबुक पर 25 फ़रवरी को पोस्ट किया था. पोस्ट में बताया गया है कि दीप सिद्धू की याद में निकाली गई रैली में ‘खालिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे लगे.
यूट्यूब चैनल VK न्यूज़ की रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो का दृश्य 12 सेकंड के बाद दिखता है. रिपोर्ट में ऐंकर बताता है कि भटिंडा की सड़कों पर रैली निकाली गई थी जिस दौरान समर्थकों ने ‘खालिस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे लगाए थे. न्यूज़18 हिन्दी ने भी रिपोर्ट किया था कि दीप सिद्धू के अंतिम संस्कार के दौरान खालिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगे थे.
कुल मिलाकर, फ़रवरी 2022 में पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू की याद में निकाली गई रैली का वीडियो पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद का बताकर शेयर किया गया. और झूठा दावा किया गया कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगे. ऑल्ट न्यूज़ को इस दावे की पुष्टि करती कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. ऐसा पहली बार नहीं है, पहले भी चुनाव परिणाम के बाद देश विरोधी नारे लगाए जाने के झूठे दावे के साथ ऐसे कई वीडियोज़ शेयर किये गए हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.