इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. और इस वीडियो को 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके से जोड़ा जा रहा है. भाजपा की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने इसे शेयर करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी के लंदन पहुँचने के दो दिन बाद 10 नवंबर को दिल्ली में धमाका हुआ, साथ ही घटना को इत्तिफ़ाक़ नहीं बल्कि एक पैटर्न बताया.

राधिका खेड़ा ने अपने X-हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा, “सुना था राहुल गांधी Muscat गए पर पहुँच गए London हर कुछ हफ़्तों में राहुल बाबा लापता, न कोई प्रेस रिलीज़, न पार्टी स्टेटमेंट बस विदेश यात्रा और “रहस्य” इन “गुप्त यात्रा” में पक क्या रहा है? 5 दिन पहले लंदन, 2 दिन बाद दिल्ली धमाका ये सिर्फ़ इत्तेफ़ाक़ नहीं, “Pattern” है.”

तो वही द फ्री प्रेस जर्नल ने राधिका खेड़ा के ट्वीट और ऑनलाइन प्रसारित वीडियो के आधार पर दिल्ली धमाके से पहले राहुल गांधी के 7 नवंबर के आसपास यूनाइटेड किंगडम में उनकी उपस्थिति के दावों की पुष्टि करने वाली एक खबर प्रकाशित की.

भाजपा समर्थक अरुण यादव ने भी इस वीडियो को शेयर कर आरोप लगाया कि राहुल गांधी को किसी अज्ञात नवजवान महिला के साथ विदेश में देखा गया. आर्टिकल लिखे जाने तक अरुण यादव के पोस्ट को 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.

राइट विंग X-हैंडल वॉइस ऑफ़ हिन्दूज़ समेत कई एक्स-यूज़र्स ने भी वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी दिल्ली धमाके के बाद भारत छोड़कर जाते देखे गए.

बता दें कि ऑल्ट न्यूज़ ने X-हैंडल ‘वॉइस ऑफ हिन्दूज़’ को कई मौकों पर झूठी और नफ़रत भरी जानकारी फैलाते पाया है.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने दिल्ली धमाके की घटना के दौरान राहुल गांधी के मस्कट या लंदन जाने वाले दावें के संबंध में की वर्ड सर्च किया. लेकिन हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट या कांग्रेस की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं मिली जो ये पुष्टि करे कि दिल्ली धमाके के पहले या बाद में राहुल गांधी मस्कट या लंदन गए थे.

हमने आगे जांच के लिए वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही वीडियो 28 सितंबर 2025 को “UK Vibes With Om” नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड मिला. चैनल के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, ओम एक छात्र है जो लंदन में पढ़ाई के साथ ब्लॉग बनाता है. 28 सितंबर को अपलोडेड इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मैं लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरा ही था कि राहुल गांधी से मुलाकात हुई.”

हालांकि, चैनल ने अब वीडियो डिलीट कर दिया है. नीचे वीडियो का स्क्रीनग्रैब मौजूद है.

आगे जांच में हमें ओम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यही वीडियो 6 दिन पहले अपलोडेड मिला. लेकिन बाद में ओम ने ये वीडियो भी डिलीट कर दिया.

ऑल्ट न्यूज़ ने ओम से वायरल वीडियो के संबंध में संपर्क किया. तो ओम ने इन दावों का खंडन करते हुए बताया, “मैं और राहल गांधी एक ही दिन 27 सितंबर को हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरे थे.”

इससे यह तो स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी का एयरपोर्ट वाला वीडियो सितंबर का है जिसका 10 नवंबर की शाम को हुए दिल्ली धमाके से कोई संबंध नहीं है.

इसके अलावा, वीडियो में राहुल गांधी के साथ दिख रही युवती राहुल गांधी की भांजी और प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा हैं. नीचे वायरल वीडियो दिख रही युवती और मिराया वाड्रा की तस्वीर की तुलना है.

13 नवंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वायरल वीडियो और दावों का खंडन करते हुए लिखा, “राहुल गांधी का अपनी भांजी के साथ का सितंबर 2025 का वीडियो चला कर उसको अभी लंदन का बताने वाले गिद्ध विशुद्ध झूठे हैं और वह पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा भी नहीं समझते क्योंकि संघियों के दिमाग़ में गोबर भरा हुआ है.”

यानी, भांजी मिराया वाड्रा के साथ राहुल गांधी का वायरल वीडियो सितंबर का हीथ्रो एयरपोर्ट का है. भाजपा प्रवक्ता और समर्थकों ने इसे हाल में हुए दिल्ली धमाके से जोड़कर झूठा दावा किया. साथ ही अपनी भांजी के साथ दिख रहे राहुल गांधी के इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ राजनीतिक विरोधी उनके लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: