भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बीच आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 18वें सीजन को 9 मई से एक सप्ताह तक स्थगित कर दिया गया था. पुनः 17 मई से मैच की शुरूआत हुई. 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल और पंजाब किंग्स के बीच खेले गये मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 10 रनों से यह मैच जीता.
इसी बीच कुछ मीडिया चैनलों ने दावा किया कि राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंदों पर 40 रनों की धमाकेदार पारी से इंप्रेस हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने वैभव को गले लगाया.
रिपब्लिक भारत ने अपने वेबसाइट पर एक न्यूज़ रिपोर्ट में लिखा, ‘मैच के बाद प्रीति जिंटा वैभव सूर्यवंशी से मिलने आयी और इस दौरान उन्होंने वैभव से हाथ मिलाया और गले लगाया’. चैनल ने इसे अपने आधिकारिक X-हैंडल @Republic_Bharat पर भी शेयर किया. रिपब्लिक भारत ने अब ये आर्टिकल डिलीट कर दिया है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया के महाराष्ट्र टाइम्स, टीवी9 गुजराती और जगबानी पंजाब केसरी ने भी ऐसे ही दावा करते हुए न्यूज़ रिपोर्ट प्रकाशित किये.
इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर ऐसे ही दावो के साथ ये तस्वीरें वायरल हैं.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि रिपब्लिक भारत के पोस्ट पर प्रीति ज़िंटा ने रिप्लाई करते हुए वायरल तस्वीरों को मॉर्फ्ड और दावे को फ़र्ज़ी करार दिया. उन्होंने लिखा, “मुझे आश्चर्य है कि अब न्यूज़ चैनल भी मॉर्फ्ड इमेज का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें समाचार के रूप में दिखा रहे हैं.”
प्रीति ज़िंटा द्वारा इसे फ़र्ज़ी बताने के बाद हमने जांच जारी रखी. हमें 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक X-हैंडल @rajasthanroyals पर मैच के बाद का एक वीडियो अपलोडेड मिला. इसमें प्रीति ज़िंटा और वैभव सूर्यवंशी हाथ मिलाते और बाते हुए दिख रहे हैं. लेकिन वीडियो में दोनों कहीं भी एक दूसरे से गले मिलते हुए नहीं दिखते हैं.
Flex levels at school: Vaibhav Sooryavanshi 😎💗 pic.twitter.com/IhGvZKzL3R
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 19, 2025
हमने आईपीएल 2025 में कार्यरत एक स्टाफ के यूट्यूब चैनल पर लंबा वीडियो देखा. वीडियो में प्रीति ज़िंटा वैभव सूर्यवंशी के पास जाकर हाथ मिलाती और बात करती हैं जिसके बाद वो अपनी टीम के सदस्यों के पास उनका अभिवादन करने वापस जाते हुए नज़र आती हैं.
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल तस्वीरों का मुआयना किया.
- हमने पाया कि अक्सर वैभव सूर्यवंशी के दायें हाथ में एक काला धागा और बाएँ हाथ में घड़ी बँधी होती है जबकि वायरल तस्वीरों में इसके ठीक विपरीत है.
- इसके अलावा, टाटा आईपीएल 2025 और जिओ का ब्रांड लोगो भी उल्टा लिखा नज़र आता है.
- हमने राजस्थान रॉयल्स की टीम जर्सी से तुलना की. हमने पाया कि टीम जर्सी में दायें बाजू पर जिओ और टाटा आईपीएल 2025 का लोगो और बाएं बाजू पर रेड बुल का लोगो बना हुआ है.
- वायरल तस्वीरों में जिओ और टाटा आईपीएल का लोगो बाएं हाथ में उलटे अक्षर में दिखता है.
यानी, वायरल तस्वीरें मॉर्फ्ड हैं. इन्हें जानबूझकर ऐसा दिखाया जा रहा है कि प्रीति ज़िंटा ने वैभव सूर्यवंशी को गले लगाया. और रिपब्लिक भारत जैसे कई भारतीय मीडिया संगठनों ने बिना जांच किये इसे खबर के रूप में शेयर कर दिया. अगर ये सच होता भी तो क्या किसी को गले लगाना इतनी बड़ी बात है कि इन मीडिया चैनलों ने इसे सनसनीखेज ख़बर के रूप में चला दिया?
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.