सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दुल्हन के जोड़े में तैयार हुई एक लड़की नज़र आती हैं. वीडियो में बताया जाता है कि शादी से कुछ घंटे पहले एक दोस्त के साथ वो अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई है. कई यूज़र्स और डिजिटल न्यूज़ मीडिया इस वीडियो को असली घटना बताते हुए शेयर कर रहे हैं.
X-हैंडल @venom1s ने वीडियो को असली बताते हुए लिखा, “उसकी शादी होने वाली है, फिर भी वह अपने पूर्व प्रेमी से मिलने गई, समाज में ऐसे कई मामले हैं जहां लड़कियां शादी से पहले अपने पूर्व प्रेमी से मिलती हैं और कुछ तो शादी के बाद भी मिलती हैं.”
She is getting married but still went to meet her ex boyfriend.
There are many such cases in society where girls meet their ex before marriage and some even after marriage.
The past always matters. pic.twitter.com/OiHq91bhpz
— ︎ ︎venom (@venom1s) December 13, 2025
आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 18 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं.
ज़ी न्यूज़, न्यूज़ 18 इंडिया, TV9 भारतवर्ष, रिपब्लिक भारत, नवभारत टाइम्स जैसे मीडिया चैनल्स ने इस वायरल वीडियो के आधार पर सनसनीखेज टाइटल्स के साथ रिपोर्ट पब्लिश की. कुछ टाइटल ज्यों के त्यों यहां लिखे हैं:
नवभारत टाइम्स: सात फेरों में बचे थे 2 घंटे, तभी दुल्हन ने लिया एक ऐसा फैसला जिसे देखकर लोगों को होने लगा दूल्हे के लिए दुख!
रिपब्लिक भारत: फेरों से 2 घंटे पहले दुल्हन को सताई Ex BF की याद, लाल जोड़े में पहुंच गई मिलने; फिर जो हुआ… VIDEO देखकर टूट जाएगा दिल!
TV9 भारतवर्ष: Viral Video: शादी से 2 घंटे पहले अपने EX से मिलने पहुंची दुल्हन, दोस्त से कहा- प्लीज आखिरी बार मिलवा दो..
ज़ी न्यूज़: शादी के दो घंटे पहले चुपके से Ex-बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची दुल्हन, बीच सड़क पर लगाया गले! Video वायरल
न्यूज़ 18 इंडिया:अपनी शादी के 2 घंटे पहले EX ब्वॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची प्रेमिका, लाल जोड़े में गले लगकर लगी रोने, देखें Video
इंस्टग्राम पर भी ये वीडियो असली घटना बताते हुए वायरल है. कंटेंट क्रिएटर विनय शर्मा, द मीम ह्यूमर पेज समेत डिजिटल न्यूज़ मीडिया MMS न्यूज़24, स्टेट मिरर हिन्दी, द ब्रीफ़ इंडिया, बनारस ग्लोबल टाइम्स, भारत समाचार, इंडिया फ़ीड 24×7 ने भी इन्हीं दावों के साथ ये वीडियो शेयर किया.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही वीडियो आरव मावी (@chalte_phirte098) नामक भारतीय कंटेंट क्रिएटर के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज पर 13 दिसंबर 2025 को अपलोडेड मिला. वीडियो के कैप्शन में लिखा, “प्लीज़ आख़िरी मिला दो उससे.” हालांकि क्रिएटर ने वीडियो को लेकर कैप्शन और वीडियो दोनों में किसी भी प्रकार का डिस्क्लेमर नहीं दिया कि वीडियो असली है या स्क्रिप्टेड.
आरव मावी के इंस्टाग्राम पर अपलोडेड इस वीडियो को 6 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देखा और 21 लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया.
View this post on Instagram
कंटेंट क्रिएटर आरव मावी के इंस्टग्राम पेज और यूट्यूब चैनल को खंगालने पर हमें इन पर रिलेशनशिप में धोखा और लव ऐंगल वाले कई स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोडेड मिले. इसके अलावा कंटेंट क्रिएटर ने अपने यूट्यूब चैनल के डिस्क्लेमर में लिखा है, “दिल टूटने के दर्द को अमर कहानियों में बदलना.” और ये यूज़र लोगों से अपनी स्टोरी उसके साथ शेयर करने का भी आग्रह करता है.

स्क्रिप्टेड वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आरव ने एक वीडियो के ज़रिए बताया कि लोग उसे अपनी कहानी भेजते हैं और वो एक असली कहानी से रेफरेंस उठाकर उसपर वीडियो बनाता है. वो उस सीन को क्रिएट करता है. ऐसा ही उसने एक दुल्हन वाला वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. और मीडिया चैनल द्वारा भी शेयर किया गया. आरव कहता है कि ये इतना वायरल होगा इस बात का उसे अंदाज़ा नहीं था. आरव ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “यह कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. यह सिर्फ़ जागरूकता फैलाने और लोगों के दिलों को छूने के लिए है.”
View this post on Instagram
कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे कई यूजर्स और न्यूज़ चैनल्स ने सच्ची घटना का वीडियो मानकर शेयर कर दिया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




