सोशल मीडिया पर एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल है. वीडियो में कुछ लोग सूर्य नमस्कार कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि जापान के टोक्यो शहर में चल रहे ओलिम्पिक 2020 में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की थीम पर सूर्य नमस्कार किया गया. 23 जुलाई को टोक्यो में ओलिम्पिक 2020 की शुरुआत हुई थी. ट्विटर यूज़र सत्य शर्मा ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया है. (आर्काइव लिंक)

मेसेडोनिया के फ़ेसबुक पेज ‘The Art of Living’ ने भी ये वीडियो पोस्ट किया.

ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल मोबाइल नंबर (76000 11160) और ऐप (Android, iOS) पर इस वीडियो के वेरिफ़िकेशन के लिए रीक्वेस्ट आयी हैं.

फ़ैक्ट-चेक

ये वीडियो 2015 में मंगोलिया में आयोजित हुए योग कार्यक्रम का है. ये कार्यक्रम ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग’ ने आयोजित किया था. इस योग समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी ये वीडियो अपलोड किया गया है. नीचे, वीडियो में 5 मिनट 30 सेकंड के बाद से वो हिस्सा देखा जा सकता है जो शेयर किया जा रहा है.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मंगोलिया के प्रधानमंत्री Chimediin Saikhanbileg ने 16 से 18 मई, 2015 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को दौरे के लिए आमंत्रित किया था. दोनों देशों ने राजनीति, सैन्य, स्वास्थ्य और संस्कृति के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की थी.

2015 में ‘द आर्ट ऑफ़ लिविंग’ ने इस बारे में ट्वीट किया था.

कुल मिलाकर, 2015 में मंगोलिया में योग कार्यक्रम के दौरान सूर्य नमस्कार करने का वीडियो ओलिम्पिक 2020 का बताकर शेयर किया गया.


मौलाना ने मुस्लिम लड़कियों से हिंदू लड़कों को ‘प्रेमजाल में फंसाकर’ कांग्रेस को वोट दिलवाने को कहा?

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.