सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें एक शख़्स कीचड़े में सने हुए अमेरिकी डॉलर नोटों को उठा कर इसे पंजाब का बताते हुए कहता है कि पंजाब के लोगों द्वारा जोड़ा गया धन पंजाब के काम नहीं आया. दावा है कि ज़मीन में अमेरिकी डॉलर गाड़ रखे थे, बाढ़ आने की वजह से ये सब बर्बाद हो गए.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से पंजाब, हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के कई ज़िले प्रभावित हैं. पंजाब में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 ज़िलों के 1902 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है और धान, मक्का, गन्ना और कपास जैसी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं.

पंजाब बाढ़ के संदर्भ में RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक) संघ के पत्रिका पाञ्चजन्य के उप-संपादक शिवम दीक्षित ने X पर ये वीडियो शेयर कर दावा किया, “पंजाब में एक परिवार ने अपनी ज़मीन में अमेरिकी डॉलर गाड़ रखे थे, जो अब बाढ़ के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं, सवाल यह है कि ये पैसे कहाँ से आए?”

पत्रकार अरविंद चोटिया सहित कुछ राइट विंग यूज़र्स गीता पटेल, बाबा बनारस, और अमिताभ चौधरी के अलावा कई X-यूज़र ने वीडियो शेयर कर इसे पंजाब का बताया.

This slideshow requires JavaScript.

ध्यान दें कि ऑल्ट न्यूज़ ने शिवम दीक्षित, अरविंद चोटिया, गीता पटेल, बाबा बनारस और अमिताभ चौधरी को पहले भी ग़लत जानकारी शेयर करते हुए देखा है.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 31 जुलाई 2025 को ShayComposed नामक एक यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला. हालांकि, इसमें वायरल वीडियो से अलग ऑडियो है. साथ ही कैप्शन में लिखा है कि एक महिला को मिट्टी में 600k डॉलर से ज़्यादा मिले और उसने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. इसके अलावा, वीडियो में हमें टिक टॉक का लोगो और “@ifound504” यूजरनेम दिखा.

हमने VPN का इस्तेमाल करते हुए टिक टॉक यूज़रनेम @ifound504 को सर्च किया. Galaxy Restore नामक इस अकाउंट ने ये वीडियो 29 जुलाई 2025 को “690000 डॉलर के ढेर” कैप्शन के साथ अपलोडे किया था. लोकेशन में लॉस एंजिल्स, अमेरिका मेन्शन किया गया है.

इसके अलावा हमें Galaxy Restore के फ़ेसबुक पेज पर भी यही वीडियो 29 जुलाई को “690000 डॉलर के ढेर मिलने” वाले कैप्शन के साथ अपलोडेड मिला. जब हमने Galaxy Restore के टिक टॉक और फ़ेसबुक पेज को खंगाला तो हमें ऐसे ही मिट्टी, कीचड़ या कचरे से सने गहने, पैसे, मोबाइल के मिलने वाले और भी कई वीडियोज़ मिले.

यानी, वीडियो 29 जुलाई 2025 से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से मौजूद है. और इसका हाल के पंजाब में आये बाढ़ से कोई संबंध नहीं है. लेकिन इस वीडियो के ऑडियो को बदलकर झूठ फैलाया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: