सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति स्ट्रीट लैंप पर चढ़कर अमेरिकी झंडा हटाते हुए दिख रहा है. न्यूयॉर्क शहर के मेयर प्राइमरी चुनाव में ज़ोहरान ममदानी की जीत के बाद ये फ़ुटेज इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि शहर में मुसलमान अमेरिकी झंडे उतार रहे हैं.
26 जून 2025 को X यूज़र @iAnonPatriot ने इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
Muslims in New York TEAR DOWN American flags..
— American AF 🇺🇸 (@iAnonPatriot) June 26, 2025
एक X हैन्डल ‘@RadioGenoa‘ ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि मुसलमान अमेरिका से नफरत करते हैं. (आर्काइव)
ये वीडियो कई X यूज़र्स जैसे @nicksortor, @coolfunnytshirt और @AlexDuncanTX ने ऐसे ही क्लैम के साथ आगे बढ़ाया. (आर्काइव 1, 2, 3)
फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है:
फ़ैक्ट-चेक
इस वीडियो और वायरल दावे की सच्चाई की जांच करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने क्लिप के एक फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला. ये वीडियो, वायरल क्लिप जैसा ही है. इसे 12 नवंबर, 2023 को अपलोड किया गया था और कैप्शन में बताया गया है, “घिनौना! फ़िलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी NYC में अमेरिकी झंडे फाड़ रहे हैं.”
हमें यही वीडियो 11 नवंबर, 2023 की एक X पोस्ट में भी मिला. कैप्शन में कहा गया कि एक फ़िलिस्तीनी कार्यकर्ता ने वेटरन्स डे पर अमेरिकी झंडे का ‘अपमान’ किया.
WATCH: Palestinian activist desecrates American flags on Veterans Day
Replaces US flags with Palestinian flags in New York City pic.twitter.com/hUN5IIWCRc
— Katie Daviscourt 📸 (@KatieDaviscourt) November 11, 2023
हमें फ़िलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन पर उस वक्त के कुछ न्यूज़ आर्टिकल्स (लिंक 1, लिंक 2) भी मिलें. इनमें बताया गया है कि ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल तक पहुंच अस्थायी रूप से अवरुद्ध कर दी गई थी. 11 नवंबर, 2023 की फॉक्स न्यूज़ की एक रिपोर्ट में लैंपपोस्ट से झंडे उतारने वाले किसी व्यक्ति का एक जैसा वीडियो दिखाया गया था. वीडियो के कैप्शन में कहा गया है, “न्यूयॉर्क शहर में अमेरिकी झंडे फाड़ने के बाद फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी को गिरफ़्तार कर लिया गया.”
कुल मिलाकर, वायरल वीडियो, न्यूयॉर्क शहर की मेयर पद की दौड़ के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में ज़ोहरान ममदानी की जीत के बाद भ्रामक सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर किया गया. असल में ये 2023 के फ़िलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन का वीडियो है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.