सोशल मीडिया में एक वीडियो, जिसमें महिला को डब्बे में बंद बच्चे के शव के ऊपर से बर्फ हटाते हुए देखा जा सकता है, इस दावे से वायरल है कि इस बच्चे को आईस बॉक्स में बंद करके अंग व्यापार के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया गया है। 30 अक्टूबर को ट्विटर उपयोगकर्ता सर हेनरी ने इस वीडियो को समान दावे के साथ पोस्ट किया है।
WARNING! GRAPHIC CONTENT
Children kidnapped, frozen in ice and put in coffins ready to be transported to various secret places for their organs to be harvested and sold. This is current world where everyone wants to be rich through every means. Watch out in your area. 💔😭 pic.twitter.com/jAq9xSV9rb
— Sir H͓͓͓̽̽̽E͓͓̽̽N͓̽RY™ (@SirHenryKau) October 30, 2019
फेसबुक और ट्विटर पर दुनिया भर से कई लोग इस वीडियो को समान दावे से साझा कर रहे हैं।
तथ्य जांच
डिजिटल वेरिफिकेशन टूल इनविड का इस्तेमाल करके ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो को कई कीफ्रेम में तोड़ा। इनमें से एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें मालूम हुआ कि यह वीडियो चीन के गुआंडोंग का है। चैनल न्यूज़ एशिया के लेख के मुताबिक, इस बच्चे की मौत एक रिश्तेदार के घर पर डूबने के कारण हुई थी। धुप और गर्मी से बचाने के लिए उसके शरीर को बर्फ के बॉक्स में बंद कर रखा गया था। इस घटना को चीन की समाचार चैनल CCTV ने भी प्रकाशित किया था।
Viral video of ‘kidnapped child in ice box’ shows drowned boy: Reports https://t.co/2OFfqkZ5us pic.twitter.com/aCLcMASSmi
— CNA (@ChannelNewsAsia) July 18, 2017
पहले भी अक्टूबर 2019 में यह समान क्लिप इस दावे से वायरल थी –“करीब 300 से ज़्यादा बच्चों को अंग तस्करी के लिए बर्फ के डब्बों में रखा हुआ पाया गया।” (अनुवाद) इस दावे की पड़ताल अमेरिकन तथ्य जांच वेबसाइट स्नोपस द्वारा की गई थी।
हमें हुनान इलाके के Huaihua शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो द्वारा पोस्ट किया गया एक संदेश भी मिला – “वीडियो में दिखा रहा बच्चा हुनान इलाके के यीयांग शहर (Yiyang City) का रहनेवाला है। ग्वांगझू में रह रहे रिश्तेदारों के घर पर पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गयी थी। परिवार ने उसके शव को बर्फ के एक बॉक्स में रख कर दफ़नाने के लिए घर ले जा रहे थे।” (अनुवाद)
निष्कर्ष के तौर पर, बच्चे के शव को आईस बॉक्स में एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का एक वीडियो अंग तस्करी के झूठे दावे से साझा किया गया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.