सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देवदार के पेड़ों के बीच बिजली के तारों में एक व्यक्ति फंसा है. दावा है कि इसमें भारतीय वायु सेना की पायलट शिवांगी सिंह पाकिस्तान में राफ़ेल लड़ाकू विमान उड़ाते वक्त फंस गई हैं.
ये क्लिप उन अनवेरिफ़ाईड विज़ुअल्स और दावों की सीरिज़ में से एक है जो भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. 15 मई तक दोनों देशों के बीच युद्धविराम कायम है. 7 मई को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 नागरिकों की हत्या के 2 हफ़्तों बाद, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. भारत ने अपने हमलों को आतंकवाद विरोधी प्रकृति का बताया, जबकि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में गोलाबारी की और ऑपरेशन को शांति का उल्लंघन बताया.
तारों में फंसे कथित पायलट का वीडियो X यूज़र @M_ismmail_pak ने 10 मई को शेयर किया था. ये आर्टिकल लिखे जाने तक, पोस्ट को 5 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा बार देखा और 1,200 बार रिशेयर किया गया था. चूंकि अकाउंट भारत में विथहेल्ड कर दिया गया है इसलिए हमने आगे इस पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट एड किया है. कश्मीर आतंकी हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया एकाउंट्स पर बैन लगा दिया और दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय व्यवस्थाओं को निलंबित कर दिया. (आर्काइव)
एक X यूज़र (@mqaiser_m) ने इसी दावे के साथ वीडियो पोस्ट किया. इसे लगभग 200,000 बार देखा गया है. (आर्काइव)
पाकिस्तान के यूज़र्स, जैसे (@Sheikh1Sameer) और (@abdulmj_) ने भी इसी तरह के दावों के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव: 1, 2)
यूज़र्स ने ये वीडियो फ़ेसबुक पर भी शेयर किया और आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना की पायलट शिवांगी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. नीचे स्क्रीनशॉट देखे जा सकते हैं:
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के संबंध में दावों को वेरिफ़ाई करने के लिए, ऑल्ट न्यूज़ ने संबंधित वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 16 मार्च को हिमाचल प्रदेश स्थित न्यूज़ पोर्टल समाचार फ़र्स्ट द्वारा अपलोड किया गया ये फ़ेसबुक पोस्ट मिला. इसमें वही वीडियो है जो वायरल हुआ था.
कुल्लू: तूफ़ान में उड़ान, डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में बिजली की तारों में लटक गया पैराग्लाइडर, सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
Posted by Samachar First on Sunday 16 March 2025
कैप्शन के अनुसार, तूफान के दौरान उड़ने की कोशिश करते वक्त एक पैराग्लाइडर कुल्लू के डोभी पैराग्लाइडिंग स्थल पर बिजली के तारों में फंस गया था.
इसे ध्यान में रखते हुए, सबंधित सर्च करने पर हमें 16 मार्च का दैनिक भास्कर का आर्टिकल मिला. इसमें ये भी कहा गया था कि मनाली में एक तूफान के दौरान डोभी पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरने के बाद एक पैराग्लाइडर जंगल में फंस गया था.
जांच करते वक्त, हमें ये इंस्टाग्राम वीडियो भी मिला जिसे 16 मार्च को द वाइल्डकोन नामक एक ट्रैवल कंपनी ने अपलोड किया था. ये उसी दुर्घटना को एक अलग ऐंगल से दिखाता है.
View this post on Instagram
कुल मिलाकर, मार्च महीने में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक पैराग्लाइडर बिजली के तारों में फंस गया था. इस मौके का वीडियो निराधार दावों के साथ शेयर किया जा रहा है कि IAF पायलट शिवांगी सिंह को पाकिस्तान में पकड़े जाने का है. इसके अलावा, प्रेस सूचना ब्यूरो ने उन दावों को खारिज कर दिया है कि शिवांगी सिंह को पकड़ लिया गया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.