मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके जुलूस निकालने का वीडियो वायरल होने के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. 3 मिनट 16 सेकेंड के इस वीडियो में वर्दी पहने कुछ लोग मार्च कर रहे हैं. वीडियो में एक ‘Wall of remembrance’ दिख रहा है जिसके सामने कुछ लोग एक पोस्टर लिए खड़े हैं. और इन पोस्टर्स पर ‘Enough With Meitei Mob Rule if the central government is incapable to institute peace. Meitei fascism is not curtailed’ लिखा है. मार्च कर रही लड़कियों ने एक पोस्टर पकड़ रखा है जिसपर ‘We are ready to sacrifice our lives’ लिखा है. वीडियो में एक लाइन से ताबूत रखा है जिसके सामने खड़े होकर लोग तालियां बजा रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कुकी लोगों द्वारा किये गए मार्च में मैतेई के नरसंहार का आह्वान किया गया. वीडियो में सबटाइटल मौजूद है जिसमें लिखे शब्द कुछ इस प्रकार हैं:
00:37 – मैते बाहर जाओ, 00:49 – अगर कोई भी मैते दिखे तो उसका सर उड़ा देंगे, 00:54 – समझे? समझे?, 1:09 – गाना: ये कुकी की भूमि है, यहाँ कुकी ही रहेंगे!, 1:14 – गाना: मैतैयों ध्यान से सुनो! हम तुम्हें खून के आँसू रुलाएंगे!, 1:17 – मैतैयों को मारो! मैतैयों को मारो! मैतैयों को मारो!, 1:23 – भीड़: मारो! मारो! मारो!, 1:28 – हमें डरने की जरूरत नहीं है, हमें बर्मा और ईसाई स्टेटस से समर्थन है. हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे, भारत की सेना कुछ नहीं करेगी। 1:51 – मार्च कर रहे सैनिकों के लिए 3 लाइन छोड़ दो, 2:13 – ज़ोमी क्रांतिकारी सेना के सैनिक मार्च करते हैं, 2:57 – तैयार हो जाओ मैतैयों, हम तुम्हारा सर काटने या रहे हैं!, 3:05 – हम तुम्हारी लड़कियों को रखैल बनाएंगे और बच्चों से गुलामी करवाएंगे!
राइट विंग इनफ़्लूएन्सर बाला ने वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया. बाद में यूज़र ने ये वीडियो डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)
सुदर्शन न्यूज़ से जुड़े अभय प्रताप सिंह ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “मणिपुर का ये वीडियो बेहद डरावना है, जिसमें खुलेआम मैतेई लोगों के जनसंहार के नारे लग रहे हैं.” (आर्काइव लिंक)
सुनंदा रॉय नाम की यूजर ने भी वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
इसी तरह कई और यूज़र्स ने भी वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के फ़्रेम में ‘Wall of Remembrance’ लिखा है. इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को एक लंबा वीडियो मिला जिसे ‘HORNBILL DIGITAL CABLE’ नाम के यूट्यूब चैनल ने 5 जुलाई 2023 को अपलोड किया था. इसके टाइटल में लिखा है, “Youth Protest against Fascist Rule in Manipur” (अनुवाद: मणिपुर में फासीवादी शासन के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन). 1 घंटे 15 मिनट के इस पूरे वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 26 मिनट 50 सेकेंड से लेकर 30 मिनट 06 सेकेंड तक दिखता है.
EastMojo ने 5 जुलाई को इस प्रोटेस्ट के बारे में रिपोर्ट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, लांग्ज़ा गांव में डेविड थीक नामक युवक की नृशंस हत्या के विरोध में चुराचांदपुर में सैकड़ों स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए. ये रैली राज्य के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय लोगों द्वारा स्थापित बंकरों को नष्ट करने के सेना के प्रयासों के बीच आयोजित की गई थी. रैली का नेतृत्व विलेज डिफेंस वालंटियरों ने किया. इनमें से कई काले रंग के यूनिफ़ॉर्म और बुलेट-प्रूफ जैकेट में थे. और ये वॉल ऑफ़ रिमेंबरेंस पर खत्म हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 2,000 विलेज डिफेंस वालंटियर इस रैली का हिस्सा थे. रैली में मौजूद स्थानीय लोगों ने उन लोगों की याद में रखे गए प्रतीकात्मक ताबूतों पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. प्रदर्शनकारियों ने मृतकों की याद में शोक भरे गीत गाए, नारे भी लगाए और घातक संघर्ष को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की.
द टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडिया टुडे नॉर्थ ईस्ट ने भी 5 जुलाई को चुराचांदपुर में आयोजित रैली के बारे में रिपोर्ट किया था.
हमने इस वीडियो से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए मणिपुर के स्थानीय निवासी से कॉन्टेक्ट किया जिन्हें ये भाषा समझ में आती हैं. उन्होंने हमें इस वीडियो का एक ट्रांस्क्रिप्ट, टाइम स्टैम्प के साथ भेजा जो कुछ इस प्रकार है:
00:38 (Paite): amka Tuailaite (2 times)
Translation: लम्का के युवा (लम्का के युवा कहे जाने पर भीड़ जयकार करती हुई)
00:50 (Paite): Hongpai khawmnal unla (2 times)
Translation: करीब आओ (स्पीकर ने युवाओं को मंच की ओर करीब आने का संकेत दिया)
00:53 (Paite): Huaizah chiang in ahi panding ahi
Translation: और फिर हम शुरू करेंगे (वक्ता ने कहा, हम शुरू करेंगे, कार्यक्रम शुरू करने के संकेत के रूप में)
00:55 (Paite): Hon Pitou Lal unla’ n (repeating it a couple of times)
Translation: आगे आते रहो (भीड़ को संबोधित करते हुए)
01:23 Crowd(In Paite): Hat Un. Hang Un
Translation: मजबूत बनो, बहादुर बनो
01:28 (Paite): Vest silhtengteng in ah hankuangtemalah ki line dinginahiki theihsakahi.
Translation: जो कोई भी वेस्ट पहने हुए है, उससे रीक्वेस्ट है कि कृपया आगे आएं और ताबूतों के सामने कतार में खड़े हों (ताबूतों को उन मृतकों को चित्रित करने के लिए रखा गया था जिन्होंने संघर्ष के दौरान अपनी जान गंवा दी)
01:33 (Paite): Vest silhloukhaloumipite stage lam hon phatouun
Translation: आपमें से जो लोग बिना वेस्ट के हैं, कृपया मंच की ओर आएं
01:40 (Paite): Vest silh kha tangval te hankuang lam ah hon ki line unla, adanften, hiailam ah hon pha you un
Translation: वो पुरुष जो जो वेस्ट पहने हुए हैं, कृपया ताबूत के सामने पंक्ति में खड़े हों.. आपमें से जो लोग बिना वेस्ट के हों, कृपया इस तरफ (मंच की तरफ) आये.
01:52 (Paite): Vest silh te 3 lines. Adangtehuaibang inah linekhat hiailam, line khatin huailamah.
Translation: तीन पंक्तियों में वेस्ट पहने हुए लोग. इसी तरह, बिना वेस्ट वालों के लिए एक लाइन इस तरफ और दूसरी लाइन उस तरफ है.
02:10 (Paite): 3 lines in ah
Translation: (जैसा कि पहले संबोधित किया गया था, स्पीकर ने भीड़ को तीन पंक्तियों में रहने का निर्देश दे रहा था.)
02:57 (Paite): Hon paitou lal vuau
Translation: कृपया आगे आते रहें (ऐसा इसलिए, क्योंकि युवा पहुंच चुके हैं और आयोजन स्थल की ओर आ ही रहे हैं)
02:58 (Paite): Ipasalte kon vaidawnna un kon sawm uhee…
Translation: पुरुषों के लिए, गर्मजोशी से स्वागत करते हुए, हम आपको अपना आमंत्रित करते हैं.
03:05 (Paite): Tuinnah programipan ding wa, Pithu Thianmang muangin chih laa is a phawt ding wa. Unanu Mangnunmawi kagenahi.
Translation: आइए अब अपना कार्यक्रम हमारी बहन मंगनुनमावी (गायक) के गीत ‘पिथु थियानमंगमुआंगिन’ (प्रभु पर भरोसा रखें जो हमारा नेतृत्व करते हैं) के साथ शुरू करें.
ये वॉल ऑफ रिमेंबरेंस, तुइबुओंग, लम्का में आयोजित एक कार्यक्रम है.
कुल मिलाकर, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने मणिपुर में मार्च कर रहे कुकी समुदाय के लोगों का वीडियो ग़लत सबटाइटल के साथ शेयर करते हुए दावा किया कि वीडियो में मैतेई समुदाय के नरसंहार के नारे लग रहे हैं और आपत्तिजनक बातें कही जा रही हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.