मुज़्ज़फरपुर जिले में बहते हुए एक बच्चे के मृत शरीर का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया है। कई प्रमुख ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को साझा करते हुए, बच्चे की मौत का कारण बिहार में आयी बाढ़ बताया।
एक उपयोगकर्ता अनुराग तिवारी ने ट्वीट करते हुए संदेश में लिखा कि,“याद है सीरिया में समुद्र तट पर बहकर आये एक मासूम शरणार्थी का शव देखकर पूरी दुनिया रो उठी थी, लेकिन शायद मिथिला की प्रलयंकारी बाढ़ में अपना जीवन खोने वाले बच्चे के लिए आंसू बहाने के लिए न तो सरकार है वे संवेदनशील हृदय”।
इसे देखकर विचलित नहीं होना. इंसेफेलाइटिस से बिहार में हुई 150 से ज़्यादा बच्चों की मौत के बाद ये बच्चा भी आँकड़ा बनकर रह जाएगा या शायद वो भी नहीं बनेगा. सूबे के सीएम, देश के पीएम आंकडों का गला घोंटकर ही तो बाहर और अच्छे दिन के दावे करते हैं? लेकिन सवाल करना मना है! #BiharFloods pic.twitter.com/YpL5PtkEM2
— Tarun Krishna (@krishnatarun03) July 18, 2019
राष्ट्रिय जनता दल के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट ने इस वीडियो को साझा करते हुए, इस घटना के लिए बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया।
भारतीय ग्रामीण मीडिया प्लेटफ़ॉर्म गांव कनेक्शन ने इस दावे के साथ बच्चे की तस्वीर को ट्वीट किया कि बिहार में हाल ही में आयी बाढ़ के कारण यह घटना हुई है।
ट्विटर पर कई प्रमुख व्यक्तिगत उपयोगककर्ता ने इस वीडियो को समान दावे से साझा है कि यह बिहार की त्रासदी की घटना है।
आत्महत्या का प्रयास
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि मुज़फ़्फ़रपुर में वास्तव में बच्चे की जान गई है, हालांकि इस बच्चे की मृत्यु का कारण हाल में बिहार में आयी बाढ़ नहीं है। बच्चे की माँ ने अपने चार बच्चों के साथ नदी में डूब कर आत्महत्या का प्रयास किया था। यह घटना शीतल पट्टी गांव में हुई थी, जो मुज़्ज़फरनगर के सिवाईपट्टी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है।
मुज़फ्फरपुर के जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने स्पष्ट किया कि बह कर आये मृत बच्चे की तस्वीर या वीडियो का बिहार में आयी बाढ़ से कोई संबध नहीं है। 18 जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए, रंजन ने बताया कि रीना देवी ने अपने पंजाब में रह रहे पति से हुए झगड़े के बाद अपने चार बच्चों के साथ खुद भी नदी में कूद कर जान देने का प्रयास किया था। उन्होंने आगे बताया कि,“यह पूर्ण रूप से आत्महत्या था, जिसे एक अपराध के रूप में एक जुर्म करार दिया जायेगा”-(अनुवाद)। इस घटना में, तीन बच्चे – करन कुमार, ज्योति कुमारी और राज कुमार की मौत हो गई है, जबकि सात वर्षीय राधा और रीना देवी को बचा लिया गया है।
Muzaffarpur DM on viral image of drowned infant washed ashore: Reena Devi,resident of Shitalpatti village, after fight with husband pushed her 4 children into river & herself jumped into river on July16. Woman along with 7-yr-old daughter survived. 3 of her children died #Bihar pic.twitter.com/WkzzUfjWMR
— ANI (@ANI) July 18, 2019
द क्विंट से बात करते हुए, अलोक रंजन ने बताया कि रीना देवी के पति राम ने पंजाब से लौटने के बाद अपनी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। रंजन ने आगे बताया कि इस घटना का संबध बिहार में आयी बाढ़ से नहीं है, महिला का घर भी नज़दीक में स्तिथ नदी से काफी दूरी पर है और इस नदी को बाढ़ से कोई ज़्यादा खतरा भी नहीं था।
ऑल्ट न्यूज़ ने सिवाईपट्टी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। हमें बताया गया है कि रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर हत्या के प्रयास के आरोप में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
अंत में जैसा की हमने पड़ताल में पाया, बच्चे की मां ने खुद बच्चे के साथ नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इस घटना की तस्वीर को एक झूठे दावे कि बच्चे की मृत्यु बिहार में आई बाढ़ के कारण हुई है, साझा किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.