एक क्लिप में न्यूज़18 के प्रबंध संपादक अमीश देवगन गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठे हैं और दोनों हाथों से उनका जूता पकड़कर उन्हें अपना पैर उठाने में मदद कर रहे हैं, भारत में पत्रकारिता की स्थिति के बारे में भद्दे कमेंट्स के साथ ये क्लीप सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

X यूज़र डॉ. अनिरुद्ध मालपानी, MD (@malpani) ने 26 अक्टूबर को ये क्लिप शेयर करते हुए व्यंग्यात्मक टिप्पणी की कि अमीश देवगन “भारतीय पत्रकारिता के आदर्श” थे. इस पोस्ट को दस लाख से ज़्यादा बार देखा गया और इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इसे 1 हज़ार से ज़्यादा बार रिपोस्ट किया गया था. (आर्काइव)

एक इंस्टाग्राम पेज, @thepolity_hub, ने भी वही वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया, “अमित शाह ने अमीश देवगन को अपने जूते की नोक पर बैठाया है.”

कई यूज़र्स ने भारतीय मीडिया की स्थिति का मज़ाक उड़ाते हुए वही वीडियो शेयर किया. 

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने क्लिप के कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें न्यूज़18 एमपी छत्तीसगढ़ चैनल पर 23 मई, 2024 का एक यूट्यूब वीडियो मिला जहां अमीश देवगन ने अमित शाह का इंटरव्यू लिया था. उस वक्त अमित शाह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे.

इंटरव्यू के दौरान, अमीश देवगन ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अपने चुनाव अभियानों के बाद अमित शाह के साथ दिन बिताया और उनके साथ एक ही हेलीकॉप्टर में यात्रा की. हालांकि, वायरल क्लिप में दिखाई देने वाला विजुअल पूरे वीडियो में हमें कहीं भी दिखाई नहीं दिया.

अमीश देवगन के इंस्टाग्राम पेज पर 25 अगस्त, 2024 का एक पोस्ट भी मिला जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर के अंदर अमित शाह के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. ये तस्वीर वही है जो वायरल क्लिप के पहले फ़्रेम में दिखती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amish Devgan (@amish.devgan)

दोनों तस्वीरों के बीच का अंतर आगे इस तुलना में साफ दिखता है.

इन फ़ैक्ट्स के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि असली इंटरव्यू में वायरल वीडियो जैसे दृश्य नहीं देखने मिलें. यहां ये संदेह होता है कि वायरल क्लिप AI का इस्तेमाल करके तैयार की गई है.

28 अक्टूबर को अमीश देवगन ने भी X पर साफ किया कि वायरल क्लिप AI-जनरेटेड है और वो कानूनी कार्रवाई करेंगे.

कुल मिलाकर, न्यूज़ 18 के एंकर को अमित शाह का जूता पकड़े हुए दिखाने वाला वायरल क्लिप असली वीडियो नहीं है और शायद आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: