ज़ी न्यूज़ ने 15 नवंबर, 2025 को अपने 2 सेगमेंट में एक वीडियो चलाते हुए दावा किया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद ‘आतंकी मुस्लिम’ डाक्टरों के बहिष्कार का असर दिखने लगा है. चैनल ने बताया कि मुस्लिम डॉक्टर का नाम सुनकर अब मरीज भाग रहे हैं. और इसके बाद एक डॉक्टर का वीडियो चलता है जिसमें एक डॉक्टर कहता है मरीज ने लाइन में खड़े दूसरे मरीज से डॉक्टर का नाम पूछा जब उसे पता चला कि डॉक्टर का नाम ज़ुल्फ़िकार है तो वो लाइन बदलकर दूसरे OPD मे चला गया. ज़ी न्यूज की रिपोर्ट में ये हिस्सा 2:22 मिनट पर शुरू होता है.

15 नवंबर को ही ज़ी न्यूज़ के दूसरे सेगमेंट में इसी दावे के साथ एक और बार ये वीडियो चलाया गया. नीचे दिए गए वीडियो में हिस्सा 2 मिनट 37 सेकंड से शुरू होता है.

10 नवंबर को दिल्ली लाल क़िला के पास हुए धमाके में कई लोगों मौत हो गई. बाद में बाद खबर आयी कि ATS और NIA की टीम ने जांच करते हुए कई जगह छापे मारी कर गिरफ्तारी की. इनमें से संदिग्ध आरोपी में पेशे से डॉक्टरों, और अल फ़लाह यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर के नाम सामने आए.

इसी मामले पर ज़ी न्यूज़ ने ख़बर दी कि दिल्ली में व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क के खुलासे और ‘मुस्लिम आतंकवादियों’ की गिरफ्तारी के बाद संतों ने मुस्लिम डॉक्टरों का बहिष्कार करने की अपील की है. चैनल ने उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि का एक वीडियो चलाया जिसमें एक बार फिर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए विवादित बयान दिया गया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम डॉक्टर के भेष में जानवर हिंदू का नरसंहार कर रहे हैं, हिंदू इमरजेंसी में भी मुस्लिम डॉक्टर से इलाज ना कराए. साथ ही अल फ़लाह यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया यूनिवर्सिटी, दारुल उलूम देवबंद यूनिवर्सिटी को आतंकियों का अड्डा बताते हुए उन सभी को आर्मी भेजकर तोपों से उड़ा देने की बातें कही.

ऑल्ट न्यूज़ ने कई मौकों पर यति नरसिंहानंद गिरि द्वारा मुस्लिम समुदाय पर दिए गए अभद्र टिप्पणी और भड़काऊ भाषणों पर एक विस्तृत रिपोर्ट लिखी है.

इसी ख़बर में मुस्लिम डॉक्टरों के बहिष्कार का असर बताते हुए ज़ी न्यूज़ ने डॉक्टर ज़ुल्फ़िकार वाली क्लिप चलाई.

डॉक्टर का वीडियो दिल्ली धमाके से पहले का है

ऑल्ट न्यूज़ के एक पाठक ने मेल करके हमें सूचित किया कि ज़ी न्यूज़ द्वारा चलाए गए डॉक्टर ज़ुल्फ़िकार वाला वीडियो दिल्ली धमाके के पहले से यूट्यूब पर मौजूद है. एक यूट्यूब चैनल ने 6 अक्टूबर 2025 को ये वीडियो चलाते हुए बताया था कि देश में लोगों के दिल में एक दूसरे के प्रति कितनी नफरत भर गई है.

आगे हमने डॉक्टर ज़ुल्फ़िकार के नाम से इंस्टाग्राम पर सर्च किया. हमें उत्तर प्रदेश राज्य के शामली ज़िले के कैराना निवासी डॉक्टर ज़ुल्फ़िकार अली का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. अकाउंट पर यही वीडियो 4 अक्टूबर 2025 को पोस्ट किया गया था. पूरे वीडियो में डॉक्टर ज़ुल्फ़िकार उनके साथ हुई एक घटना के बारे में बता रहे थे. उन्होंने कहा कि मरीज की उम्र करीब 60 से 70 साल की थी. आगे ज़ुल्फ़िकार ने कहा कि देश में समाज कैसे नफ़रत फैल रही है कि एक मरीज ने दूसरे मरीज से डॉक्टर का नाम पूछकर दूसरी जगह इलाज कराने चला जाता है.

हमने डॉक्टर ज़ुल्फ़िकार से ज़ी न्यूज़ द्वारा चलाए इस पुराने वीडियो के संबंध में संपर्क किया. उन्होंने हमें जवाब नहीं दिया लेकिन अपने इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया और अपने पुराने वीडियो को मीडिया द्वारा दिल्ली धमाके के बाद का बताकर चलाए जाने की बात कही.

कुल मिलाकर, डॉक्टर ज़ुल्फ़िकार का वीडियो दिल्ली धमाके से एक महीने पहले का है. जिसे ज़ी न्यूज़ ने दिल्ली धमाके के बाद मुस्लिम डॉक्टरों के बहिष्कार का असर बताकर चलाया और भ्रामक दावा किया.

ये भी पढ़ें: न्यूज़ चैनलों ने दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध डॉ. आरिफ की बताकर दिखा दी किसी और की तस्वीर

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: