बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनितिक पार्टियां प्रचार में लग गयी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी की एक तस्वीर शेयर की जा रही है. इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये हाल ही की तस्वीर है और प्रियंका चुनाव प्रचार इंदिरा गांधी की साड़ी पहनकर कर रही हैं. गौरव प्रधान, जिन्हें कई मौकों पर ग़लत जानकारी फैलाते हुए देखा गया है, ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बिहार चुनाव आ गया है तो दादी की साड़ी अलमारी से निकल गई है.”
बिहार चुनाव आ गया है
तो दादी की साड़ी अलमारी से निकल गई है
लेकिन मिलेगा वहीं जो लटक रहा है…— Gaurav Pradhan 🇮🇳 (@OfficeOfDGP) October 6, 2020
फ़ेसबुक पर ‘कंगना रनौत फैन क्लब‘, ‘नमो नरेन्द्र मोदी जी‘, ‘डॉ. संबित पात्रा फैन क्लब‘ और कई मौकों पर ग़लत जानकारी फ़ैलाने के लिए जाना जाने वाले ‘स्क्विंट निऑन‘ पेज ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर की है.
हमने देखा कि ये तस्वीर फ़ेसबुक पर और भी जगहों पर इसी दावे के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
हमने अपनी पड़ताल के दौरान पाया कि कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने फ़ेसबुक और ट्विटर पर इस तस्वीर को 2018 में भी पोस्ट किया था. इसका मतलब साफ़ है कि ये तस्वीर हाल की नहीं है. इसके बाद, कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने के बाद हमें ये तस्वीर फ़्लिकर पर मिली. यहां इसे 2009 में पोस्ट किया गया था. इसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि इसी साल होने वाले आम चुनावों के दौरान प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के लिए प्रचार कर रही थीं. इसी दौरान वो अमेठी के एक दुर्गा मंदिर में पहुंची थीं. इस तस्वीर के अलावा मंदिर दौरे की यहां और भी कुछ तस्वीरें मौजूद हैं.
हमने देखा कि 2009 में प्रियंका गांधी के मंदिर जाने की एक तस्वीर फ़ोटो स्टॉक वेबसाइट गेटी इमेजेज़ पर भी मौजूद है. वायरल हो रही तस्वीर और इस तस्वीर में प्रियंका गांधी को वही साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, “भारत में 16 अप्रैल, 2009 से शुरू होने वाले आम चुनाव से पहले प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के लिए प्रचार के दौरान अमेठी के एक दुर्गा मंदिर से निकलते वक़्त मुस्कुराते हुए देखी गयीं.” इसके अलावा इस तस्वीर को लिए जाने की तारीख़ 12 अप्रैल, 2009 है.
इस तरह, 10 साल से भी ज़्यादा पुरानी तस्वीर इस गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है कि प्रियंका गांधी ने बिहार चुनाव के लिए अपनी दादी की साड़ी निकाल ली है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.