सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें वो लोगों की भीड़ के बीच से गुज़र रही है और लोग उसके सामने झुक रहे हैं, पैर छू रहे हैं और फूल दे रहे हैं. इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि वीडियो में हाथरस की 19 वर्षीय दलित महिला है जिसके साथ पिछले महीने 4 लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप और बर्बरता की थी. बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ता होने का दावा करने वाली प्रियंका गौतम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हाथरस_की_बेटी_[नाम को ब्लर किया गया है] पढ़ाई मे टॉपर भी थी. ओर जो स्वागत हुआ देखने लायक था.” इस पोस्ट को 15,000 से भी ज़्यादा बार शेयर किया गया.
हाथरस पीड़िता की 29 सितम्बर को दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में मौत हो गयी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद ही 30 सितम्बर की रात में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़िता के शव को घरवालों की मर्ज़ी के बगैर जला दिया. इस घटना के बाद पूरे देश में इसका जमकर विरोध हुआ.
एक अन्य फे़सबुक यूज़र किरण यादव ने भी ये वीडियो पोस्ट किया जिसे 1,600 से ज़्यादा बार शेयर किया गया. इसके अलावा भी कई अन्य फे़सबुक और ट्विटर यूज़र्स ने ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया.
फै़क्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के की-फ्रे़म्स निकाल कर उनका बिंग, यांडेक्स और गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. यांडेक्स पर मिली इस तस्वीर से पता चला कि बिलकुल यही वीडियो यूट्यूबर मोहम्मद आदिल फ़याज़ ने 19 फ़रवरी, 2020 को अपलोड किया था.
हमें पता चला कि आदिल को ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी ‘सेफ़ शॉप’ ने सम्मानित किया था. ऑल्ट न्यूज़ ने आदिल फ़याज़ से संपर्क किया और उन्होंने बताया कि वीडियो में नज़र आ रही महिला सेफ़ शॉप की सीनियर एसोसिएट हैं. बूमलाइव ने भी सेफ़ शॉप, हैदराबाद के अधिकारियों से संपर्क किया था और उन्होंने भी इसकी पुष्टि की थी. अधिकारियों ने बताया कि ये वीडियो 2019 के आखिर या 2020 की शुरुआत का है.
गौर करने वाली बात है कि द इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में पीड़िता की मां ने बताया था कि उसे पांचवीं क्लास में ही स्कूल से हटा दिया गया था.
यानी, एक पुराना और असंबंधित वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया गया कि इसमें हाथरस पीड़िता को शैक्षणिक सफ़लता के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.